पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए बम धमाकों में एक जज समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा घायल हुए हैं. कोर्ट परिसर में सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच भीषण फायरिंग हुई. इस घटना के बाद कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया है. कोर्ट परिसर में कुछ और हमलावरों के छिपे होने की आशंका है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस्लामाबाद के एफ-8 इलाके में हुए बम धमाकों में एडिशनल जज रफाकत अवान भी मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि दो आत्मघाती हमलावर कोर्ट परिसर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने हैंड ग्रेनेड भी फेंके. इसके बाद जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो हमलावरों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. इस हमले में 20 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इन्हें पाकिस्तान इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती करा दिया गया है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हमला उस वक्त हुआ जब कुछ लोगों ने पेशी के लिए कोर्ट आए एक कैदी को छुड़ाने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में दो बम धमाके हुए. एक जज के चेम्बर के नजदीक और दूसरा एक अन्य दफ्तर के पास. धमाका होते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. एक पुलिस ने कहा है कि यह आतंकवादियों की कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद ने इस हमले के पीछे अपने गुट का हाथ होने से इनकार किया है. प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि उनका गुट शनिवार को घोषित सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें