बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए छह चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। यह घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को की। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में संपन्न कराए जाएंगे। चुनाव अप्रैल की सात, नौ, 10, 12, 17,24 और 30 और मई की सात और 12 तारीख को कराए जाएंगे। बिहार में तीसरे, पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें चरण में मतदान कराया जाएगा।
राज्य के सासाराम (अनुसूचित जाति), काराकाट, औरंगाबाद, गया (अनुसूचित जाति), नवादा और जमुई (अनुसूचित जाति) में 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।
मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर और जहानाबाद के लोग 17 अप्रैल को पांचवें चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
24 अप्रैल को छठे चरण में सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पुर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे।
मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर (अनुसूचित जाति), बेगुसराय, खगड़िया लोकसभा सीट पर 30 अप्रैल को सातवें चरण में मतदान कराए जाएंगे।
शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर (अनुसूचित जाति) और उजियारपुर में सात मई को आठवें चरण में मतदान संपन्न होगा।
वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज (अनुसूचित जाति) और सिवान में आखिरी चरण में 12 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें