बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने बुधवार को कोसी नवनिर्माण संघ के नेतृत्व में कोसी बाढ़ से प्रभावित हुए सैकड़ों लोगों ने पुनर्वास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने बाद में प्रदर्शन कर रहे 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) जयंतकांत ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास के सामने कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
इधर, प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पांच वर्ष पहले कोसी में आई प्रलंयकारी बाढ़ में लाखों लोगों के घर तबाह हुए थे। बेघर हुए लोगों को आवास की सुविधा देने के लिए एक लाख घरों का निर्माण किया जाना है परंतु पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ 12 हजार मकान ही बनाए गए हैं।
कोसी नवनिर्माण संघ के नवल किशोर ने बताया कि हर साल कोसी में बाढ़ आने से नदी के तेज बहाव में सैकड़ों मकान तबाह होते हैं। इसके लिए पुनर्वास नीति बनाई गई है, लेकिन नीति के तहत पुनर्वास का काम किया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा कि संघ ने तय किया है कि वह अपनी मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द आवासों का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें