बीजेपी में है एक नेता का प्रभुत्व : आडवाणी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

बीजेपी में है एक नेता का प्रभुत्व : आडवाणी

बीजेपी `वन मैन शो` की विचारधारा से ना सिर्फ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बल्कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी इससे सहमत हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की एक सभा में लालकृष्ण आडवाणी ने सीनियर नेताओं से कहा है कि पार्टी अब `वन मैन पार्टी` की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप से सहमत हैं कि पार्टी में एक नेता का प्रभुत्व है। 

इस बैठक में मोदी, राजनाथ सिंह और आडवाणी के साथ पार्टी के चुनिंदा सीनियर नेता मौजूद थे। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही थी और मोदी, आडवाणी की बगल में बैठे थे। तभी आडवाणी ने यह कहकर सबको चौंका दिया जो पार्टी के नेताओं के लिए असहज स्थिति हो गई। 

गौर हो कि कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को हमेशा वन मैन पार्टी कहते हैं। वन मैन पार्टी के तहत निशाना बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बनाया जाता है और सियासी हलको में आलोचना यह होती है कि पार्टी सिर्फ मोदी पर ही केंद्रित होकर रह गई है। 

2 टिप्‍पणियां:

kedarnath pathak ने कहा…

आडवाणी या राहुल गांधी ने क्या गलत कहा ? मुझे तो नहीं लगता कि उन्होंने गलत कहा क्योंकि जिस तरह से मोदी ने पूरी पार्टी पर कब्जा जमाकर रखा है और पूरी पार्टी को अपने इशारों पर नचा रहे हैं वो तो इसी तरफ इशारा कर रहा है.. मोदी ने गुजरात से आरएसएस और बीजेपी को लगभग खत्म ही कर दिया है और जो पार्टी बची है वो पूरी तरह से मोदी की ब्रिगेड है जो केंद्रीय नेतृत्व के प्रति जवाबदेह नहीं है.. ऐसे में आडवाणी ने जो कहा..बिल्कुल ठीक कहा

vidyashankar rai ने कहा…

"मोदित्व के लिए बीजेपी भले ही जी भरकर पैसे फेंक रही हो, लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं के चेहरे पर उत्साह नहीं, एक अजीब सा खौफ और सन्नाटा नजर आता है. वे हंसते तो हैं लेकिन उनके चेहरों पर खुशी नजर नहीं आती. कम से कम बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय में चारों तरफ मोदी का खौफ पसरा हुआ है. मोदी गिरोह एक समानांतर बीजेपी संचालित कर रहा है और अध्यक्ष जी बंदर के बच्चे की तरह मदर मोदी के पेट से चिपक गये हैं. . आडवाणी जी ने अपना यही डर सबके सामने रखा है...
"