बिहार में कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर से पर्दा उठने ही वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू प्रसाद और कांग्रेस की ओर से जल्द ही गठबंधन का एलान कर दिया जाएगा. बिहार में लालू और लोजपा गठबंधन के टूटने के बाद से कांग्रेस के साथ तालमेल पर भी संशय की स्थिति बन गयी थी.
कांग्रेस की ओर से भी साफ नहीं किया जा रहा है कि बिहार में पार्टी लालू यादव के साथ जाएगी या नहीं. इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से कांग्रेस-राजद गठबंधन पर विनर्मतापूर्वक विचार करने की अपील की है.
लालू ने सोनिया गांधी से वे विनम्रतापूर्वक अपील करते हैं कि संप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए वे उनका साथ दें. लालू ने कहा कि वे और उनके दल के लोग कोई बिकने वाले नहीं है. अगर सोनिया को उन पर विश्वास है तो बिहार और झारखंड में उन्हें यह लडाई लडने दें तथा सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने के बाद वे केंद्र में फिर उन्हें सरकार बनाने में साथ होंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें