कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी ने स्वीकार कर लिया है कि रोहित शेखर उनका बेटा है। इस बात की पुष्टि रोहित ने भी की है। एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शेखर खुद को तिवारी का बेटा बताते रहे हैं। अपना हक लेने के लिए रोहित कोर्ट में 6 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। 89 साल के तिवारी के इनकार के कारण उन्हें डीएनए टेस्ट तक कराना पड़ा था। इस टेस्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई थी कि 34 वर्षीय रोहित उनका बेटा है।
रविवार की रात एनडी तिवारी ने रोहित को अपने घर बुलाया था और कहा कि वह इस लड़ाई से थक गए हैं। पितृत्व का विवाद अभी भी दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है। रोहित ने भी कहा है कि वह पिछली बातों को भूलकर अपने पिता के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में उन्हें और उनकी मां को काफी पीड़ा हुई है। रोहित ने कहा कि पुराने जख्म भर तो नहीं सकते, लेकिन इस फैसले से उन लोगों को भी मदद मिलेगी, जो उनकी तरह लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तिवारी से पूछा गया कि क्या वह भी अपने बेटे के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो उन्होंने भी कहा, 'हां, क्यों नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें