बिहार आतंकवादियों के लिए स्वर्गभूमि तो गुजरात क्या है : नीतीश कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

बिहार आतंकवादियों के लिए स्वर्गभूमि तो गुजरात क्या है : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. नीतीश ने आरोप लगाया है कि मोदी आतंकवादी हमले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में हुंकार रैली में कहा था कि बिहार आतंकवादियों के लिए स्वर्गभूमि बन गई है. मोदी ने अपने भाषण के दौरान पटना रैली के दौरान हुए बम धमाकों का जिक्र किया था. हालांकि, नीतीश ने मोदी का नाम लिए बिना उनके इस बयान की निंदा की.

नीतीश ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'कुछ लोग बिहार में हुए आतंकी हमले का फायदा उठाना चाहते हैं. वह आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं. वे हिटलर के अनुयायी हैं. मोदी ने बिहार के विकास पर झूठे आंकड़े पेश किए. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं कि बिहार आंतकियों के लिए स्वर्ग है.' नीतीश की यह प्रतिक्रिया गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी की रैली के एक दिन बाद आई है. नीतीश ने मोदी पर कहा, 'चुनावी मौसम में जिनका जैसा विचार होता है, व्यक्त करते रहते हैं. बिहार के बारे में जो कुछ उन्होंने कहा है़ उसमें दम नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'जहां तक बिहार का प्रश्न है और प्रदेश के बारे में जो इल्जाम लगाए गए, उसे मैं खारिज करता हूं. अगर एक दो घटनाओं से कोई जगह आतंकवादियों के लिए स्वर्ग हो गई तो मैं पूछना चाहता हूं कि गुजरात में कितनी घटनाएं घटी हैं. हालांकि, मैं उन बातों को दोहराना नहीं चाहता हूं. देश में कई जगहों पर आतंकवादी घटनाएं होती हैं तो वो स्वर्ग नहीं बन जाते. आतंकवाद हमारे लिए एक चुनौती है.'

नीतीश इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'देश को हमेशा विभाजित करने की कोशिश हो रही है. कुछ लोग आतंकवाद को कम्युनल चश्मे से देखते हैं. ये लोग समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलना चाहते हैं.' बिहार के सीएम ने मोदी के भाषण को लेकर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'कल मैं भाषण देख रहा था. बातचीत में तारतम्य की कमी दिखी.'




कोई टिप्पणी नहीं: