हाल में ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि वह भी मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना गठबंधन धर्म निभाती है उतना गठबंधन धर्म कोई भी पार्टी नहीं निभाती। मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की आंधी चल रही है।
उन्होंने कहा कि कल तक लालू प्रसाद और नीतीश कुमार उनकी तारीफ करते थे, लेकिन आज जब गठबंधन नहीं हुआ तो वे गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जाति-पाति और मजहब के दायरे से निकलकर विकास की गंगा बहाई जाए। पासवान ने कहा कि बिहार के गांवों में आज लोग भूखे सो रहे हैं, गांवों में गरीबी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें