कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर कदम रखेंगे। राहुल जहां पूर्वांचल के दौरे पर हैं वहीं अरविंद केजरीवाल गाजिबाद के कौशांबी से रोड शो शुरू करेंगे और कल कानपुर में रैली को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक एक मार्च की सुबह में राहुल गांधी का विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए कार्यक्रम तय था। लेकिन अब वह पहले मिर्जापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की सद्भावना यात्रा को संबोधित करेंगे। उसके बाद उन्हें शाम करीब पांच बजे बनारस की भीड़ भरी सड़कों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा, जहां वह रूद्राभिषेक करेंगे। वाराणसी में राहुल का रिक्शा चालकों की समस्याएं सुनने का भी कार्यक्रम है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूकेंगे। `झाड़ू चलाओ बेइमान भगाओ` यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रोड शो के जरिए लोगों से सीधे रू-ब-रू होंगे। आज सुबह केजरीवाल कौशांबी में आप के दफ्तर से रैली की शुरुआत करेंगे। हापुड़, मुरादाबाद, बरेली में रोड शो करते हुए केजरीवाल हरदोई पहुंचेंगे जहां रात गुजारने के बाद 2 मार्च की सुबह उन्नाव के रास्ते अरविंद केजरीवाल कानपुर पहुचेंगे और सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे।
3 मार्च को केजरीवाल इटावा और आगरा में रोड शो करेंगे। इस पूरे रास्ते रोड शो को हिट बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। इस रोड शो के जरिए केजरीवाल यूपी के एक बड़े हिस्से के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें