सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किए गए सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है उन्हें लखनऊ के सबसे बेहतरीन गेस्ट हाउस में रखा गया है। कल रात से ही सुब्रत रॉय को वन विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया है। गेस्ट हाउस में सहारा प्रमुख को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्हें तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उनका खाना बाहर से आ रहा है।
सुब्रत रॉय को गेस्ट हाउस में रखने की वजह से कुकरेल इलाके से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग का गेस्ट हाउस कुकरेल इलाके में है। इस वजह से पूरे पिकनिक स्पॉट को बंद कर दिया गया है। आमतौर पर वीकेंड पर यहां बहुत भीड़ रहती है, लेकिन सहारा प्रमुख की वजह से जो आज लोग यहां पिकनिक के लिए आए, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी के केस में बुरी तरह फंसे सहारा प्रमुख को 4 मार्च को सीधे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद उनकी किस्मत का फैसला अदालत में ही होगा। सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर की गई याचना, मां की बीमारी की गुहार और देश के प्रसिद्ध वकील रामजेठमलानी के कानूनी दांवपेंच भी इस बार सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी टाल नहीं सके।
सहारा की कंपनियां निवेशकों से वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए जुटाई गई 24 हजार करोड़ रुपये की राशि में से 19,000 करोड़ रुपये की राशि चुकाने के लिए गारंटी के रूप में सेबी के पास बिना कर्ज वाली कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक जमा करने में असफल रही है। सहारा ने दिसंबर 2012 में हालांकि सेबी के पास 5,120 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें