सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी सुविधाएँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 मार्च 2014

सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी सुविधाएँ

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किए गए सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को पुलिस हिरासत में भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है उन्हें लखनऊ के सबसे बेहतरीन गेस्ट हाउस में रखा गया है। कल रात से ही सुब्रत रॉय को वन विभाग के गेस्ट हाउस में रखा गया है। गेस्ट हाउस में सहारा प्रमुख को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्हें तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। उनका खाना बाहर से आ रहा है।

सुब्रत रॉय को गेस्ट हाउस में रखने की वजह से कुकरेल इलाके से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग का गेस्ट हाउस कुकरेल इलाके में है। इस वजह से पूरे पिकनिक स्पॉट को बंद कर दिया गया है। आमतौर पर वीकेंड पर यहां बहुत भीड़ रहती है, लेकिन सहारा प्रमुख की वजह से जो आज लोग यहां पिकनिक के लिए आए, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

गौरतलब है कि 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी के केस में बुरी तरह फंसे सहारा प्रमुख को 4 मार्च को सीधे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद उनकी किस्मत का फैसला अदालत में ही होगा। सुप्रीम कोर्ट से हाथ जोड़कर की गई याचना, मां की बीमारी की गुहार और देश के प्रसिद्ध वकील रामजेठमलानी के कानूनी दांवपेंच भी इस बार सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी टाल नहीं सके।

सहारा की कंपनियां निवेशकों से वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए जुटाई गई 24 हजार करोड़ रुपये की राशि में से 19,000 करोड़ रुपये की राशि चुकाने के लिए गारंटी के रूप में सेबी के पास बिना कर्ज वाली कुछ संपत्तियों का मालिकाना हक जमा करने में असफल रही है। सहारा ने दिसंबर 2012 में हालांकि सेबी के पास 5,120 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: