टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा या नहीं, यह फैसला तीन मार्च को लिया जाएगा। विलय के सवाल पर उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि इस मुद्दे पर वह अकेले फैसला नहीं ले सकते।
राव ने कहा कि तेलंगाना विधेयक संसद में पारित होने के मद्देनजर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पोलित ब्यूरो एवं पार्टी के अन्य निकायों की संयुक्त बैठक तीन मार्च को होगी।
कांग्रेस को उम्मीद है कि यदि तेलंगाना राज्य गठन हो गया तो राव टीआरएस के कांग्रेस में विलय का अपना वादा पूरा करेंगे। इस मुद्दे पर टीआरएस नेताओं में हालांकि मतभेद है। अपने समर्थकों के बीच केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव ने केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की इस टिप्पणी के लिए आलोचना की है कि ''एक आदमी जो एक सरपंच का चुनाव तक नहीं जीत सकता वह तेलंगाना के बारे में ओछी टिप्पणियां कर रहा है।''
टीआरएस नेता ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि केंद्र सरकार खम्मम जिले के भद्राचलम संभाग के सात मंडल का सीमांध्र के साथ विलय का प्रयास कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। टीआरएस प्रमुख ने वादा किया कि तेलंगाना राज्य में सभी गरीबों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवार के लिए मकान 125 वर्ग गज जमीन में बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें