अमेरिका ने अपने एक शीर्ष राजनयिक के जरिए भारत को संदेश भेजकर दोनों देशों के बीच के संबंध को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी से हाल में पैदा हुए विवादों से देश आगे बढ़ना चाहता है। विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मंत्री जॉन कैरी ने उनके (दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल) जरिए संदेश भेजा है कि यह संबंध काफी महत्वपूर्ण है।
भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक बिस्वाल 4-6 मार्च के दौरान भारत में अपना पहला दौरा करेंगी। साकी ने कहा कि हम अतीत मैं पैदा हुए मतभेदों से आगे बढ़ना चाहते हैं क्योंकि निकटता से काम करने के लिए हमारे समक्ष कई महत्वपूर्ण मसले हैं। उनके दौरे का यही मकसद है। यात्रा के दौरान बिस्वाल बेंगलुरू फिर नई दिल्ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में उनका बहुत व्यस्त कार्यक्रम है।
साकी ने कहा कि भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध और हाई-टेक व इंजीनियरिंग, नवोन्मेष को गति देने के लिए वह बेंगलुरू में सरकार और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगी। वह नई दिल्ली भी जा रही हैं, जहां वह भारतीय अधिकारियों से सुरक्षा और आर्थिक भागीदारी सहित द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें