- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, शिक्षा के निजीकरण-व्यवसायीकरण एवं छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
औरंगाबाद। एआईएसएफ की औरंगाबाद जिला कमिटि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर आहूत बिहार बंद का समर्थन करते हुए शिक्षा के व्यवसायीकरण-निजीकरण एवं जनवादी तरीके से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया। एआईएसएफ के जिला सह सचिव भुलन कुमार सिंह कहा कि बिहार पिछडा प्रदेश है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विकास तेजी होगा। संगठन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के पक्ष में हैं। इस कारण से आज जदयू, भाकपा, माकपा द्वारा आहूत बिहार बंद का समर्थन किया।
छात्र नेता कलीम अहमद ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार बिहार की जनता का उपेक्षा कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के निजीकरण व बजारीकरण को हमेशा बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की छात्र-युवा विरोधी चरित्र को एआईएसएफ उजागर करेगा। बंद में एआईएसएफ के जिला सह सचिव भुलन कुमार सिंह, छात्र नेता कलीम अहमद, शमषेर सिंह, बैदुल सद्दाम, सोनू सिंह, मोहसीन, राजू, आदि बंद कराते नजर आये। कुल मिलाकर औरंगाबाद जिला मुख्यालय में बंद असरदार नजर आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें