- छात्रों को अविलंब मुहैया कराये प्रवेष-पत्र-एñआर्इñएसñएफñ, कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त कराये राज्य सरकार
पटना :- मगध विñविñ के पीñजीñ प्रथम एवं तृतीय ैमउमेजमत परीक्षा 4 एवं 5 फरवरी से होने वाली है। परंतु अभी तक हजारों छात्रों का प्रवेष-पत्र छात्रों को नहीं मिल पाया है। ये चिन्ताजनक है। मगध विñविñ प्रषासन वाहवाही लुटने के चक्कर में हजारों छात्रों के साथ भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये एñआर्इñएसñएफñ बर्दाष्त नहीं करेगा। वहीं दुसरी तरफ जब परीक्षा नियंत्रक सुषील कुमार सिंह से वात्र्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि हम छात्रों को प्रवेष-पत्र परीक्षा सेन्टर पर उपलब्ध करायेंगे और यदि छात्र कुछ बिलंब होने पर भी सेन्टर पर पहुँचता है। तो हम उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति देगें, उन्होंने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि यदि हम अभी परीक्षा नहीं लेते हैं तो छात्रों का एक साल बबार्द हो जायेगा। एñआर्इñएसñएफñ ने उनसे मांग कि सौहार्द पूर्ण वातावरण में परीक्षा हो सके और हजारों छात्रों को प्रवेष पत्र मिल जाये इसकी गारंटी विष्वविधालय प्रषासन को करना होगा।
वहीं दुसरी तरफ पिछले 10 फरवरी से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और राज्य सरकार न तो कर्मचारियों से वात्र्ता कर रही है। नहीं हड़ताल समाप्त कैसे हो इसकी पहल हो रही है। इससे सैकड़ों कालेजों में पठन-पाठन वाध्य है। राज्य सरकार को चाहिये कर्मचारियों के जायज मांगों को मानते हुए हड़ताल समाप्त कराया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें