कृषि मंत्री श्री बिसेन नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचे, ओलावृष्टि से फसल क्षति का लिया जायजा
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेने ने आज 03 मार्च को जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम देवरबेली, बेलगांव, सुनारककोड़ी, घोटी-घुसमारा का भ्रमण किया तथा ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजकुमार कर्राहे एवं अन्य गण्मान्य नागरिक मौजूद थे। मंत्री श्री बिसेन ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों की हर संभव मदद करेगी। जिन किसानों की खरीफ एवं रबी दोनों फसल खराब हो गई है उनका कर्जा इस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे किसानों का ब्याज भी माफ कर दिया जायेगा और उसे मुद्दल राशि भी तीन किश्तों में जमा करने की सुविधा दी जायेगी। जिन किसानों की 50 प्रतिशत या इससे अधिक फसल क्षति हुई है उन किसानों को अगली फसल आने तक एक रुपये किलो गेहूं एवं एक रुपये किलो चावल दिया जायेगा। 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति वाले किसानों को बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 25 हजार रु. की राशि दी जायेगी।
देवरबेली में पंचायत भवन का लोकार्पण
मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम देवरबेली में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन सुनारककोड़ी में 16 लाख 82 हजार रु. की पेयजल टंकी तथा ग्राम बेलगांव में हाई स्कूल भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बेलगांव में लोड़ामा नाले में स्टापडेम निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर देवरबेली के सरपंच श्री मोहितलाल यादव, बेलगांव के सरपंच अन्तुलाल आचरे एवं ग्रामीण जन मौजूद थे। ग्राम बेलगांव में ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग रखी। मंत्री श्री बिसेन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर विचार किया जायेगा।
देवरबेली पुलिस चौकी भी पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने देवरबेली की पुलिस चौकी का भी मुआयना किया और नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात एस.एफ. के जवानों से उनकी समस्याओं एवं मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा की। मंत्री श्री बिसेन ने देवरबेली के बालक आश्रम के आदिवासी बच्चों के साथ भी वक्त बिताया और उनसे पढ़ाई व आश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बच्चे भी मंत्री को अपने बीच पाकर खुश हो गये।
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कटंगी क्षेत्र को दी चार हायर सेकेंडरी स्कूलों की सौगात
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 02 मार्च को कटंगी क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण के दौरान ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का जायजा लेने के साथ ही इस क्षेत्र में चार हायर सेकेंडरी स्कूलों की सौगात भी दी है।
अर्जुननाला एवं हरदोली में खुलेगा हाई स्कूल
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम गोरेघाट, छतेरा, बम्हनी एवं सालेबर्ड़ी में आगामी जुलाई माह से हायर सेंकेंडरी स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन चारों ग्रामों में आगामी 01 जुलाई से हायर सेकेंडरी की कक्षा 11 वीं प्रारंभ कर दी जायेगी। उन्होंने कटंगी के अर्जुननाला एवं ग्राम हरदोली में आगामी जुलाई माह से हाई स्कूल प्रारंभ करने की भी घोषणा की। छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या के कारण अर्जुननाला एवं हरदोली में काफी समय से हाईस्कूल की मांग की जा रही थी।
गोरेघाट में खुलेगा धान खरीदी केन्द्र
ग्राम गोरेघाट में ग्रामीणों एवं किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि उनके ग्राम में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की व्यवस्था नहीं होती है। जिसके कारण उन्हें दूसरे गांव की सोसायटी में धान बेचने ले जाना पड़ता है। किसानों की समस्या को देखते हुए मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम गोरेघाट में आगामी सीजन में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का केन्द्र प्रारंभ करने की घोषणा की। उनकी इस घोषणा से किसान भी खुश हो गये। मंत्री श्री बिसेन ने ग्राम गोरेघाट के छात्रावास भवन में बच्चों के पीने के पानी की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
ग्रामीणों ने रखी बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग
ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बड़पानी से देवरी के बीच एवं गोरेघाट से चिखली के बीच बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि इन दोनों स्थानों में से जहां पर भी पुल की लागत कम आयेगी वहां पर अंतरार्ज्यीय पुल का निर्माण कराया जायेगा। बावनथड़ी नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है और वे इस प्रस्ताव को मंजूर करायेंगें।
हरदोली से गर्राचौकी तक बनेगी सड़क
विधायक श्री के.डी. देशमुख के प्रस्ताव पर मंत्री श्री बिसेन ने हरदोली से गर्राचौकी तक दो किलोमीटर की सड़क दो पुलों सहित बनाने की घोषणा की। इस सड़क के लिए ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का तेजी से सर्वे करने के निर्देश
- जिले के 112 ग्रामों की 3614 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, लांजी, बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि वे जिले में ओलावृष्टि से चना, गेहूं, मटर, एवं अन्य फसलों को हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करें और किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सहायता राशि के प्रकरण शीघ्र तैयार करें। सभी तहसीलदारों एवं पटवारियों को भी निर्देशित किया है कि वे किसानों की फसलों को हुई क्षति का मुस्तैदी से आकलन करें। ओला एवं अतिवष्टि से प्रभावित किसी भी किसान की फसल सर्वे से छूटना नहीं चाहिए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 26 एवं 27 फरवरी को ओलावृष्टि से जिले के 112 ग्रामों के 3614 हेक्टेयर क्षेत्र की गेहूं, चना, सरसों, अलसी, मटर, मसूर व अन्य फसलों को क्षति हुई है। ओला वृष्टि से कटंगी तहसील के ग्राम अर्जुननाला, कालीमाटी, टेकाड़ी, चिकमारा, देवठाना, महदुली, खजरी, भोंडकी, कुड़वा, महकेपार, पाथरवाड़ा, चौखंडी, बालाघाट तहसील के ग्राम परसवाड़ा, लिंगा, बोरी, नवेगांव, नैतरा, बगदरा, कोसमी, भटेरा, देवरी, रतनारा, खैरगांव, खोड़सिवनी, गड़दा, परासपानी, तिलपेवाड़ा, लालबर्रा तहसील के ग्राम कोपे, चिल्लौद, नेवरगांव, पाथरी, धारावासी, मौसमी, डोहरा, बगदई, सेलवा, भांडामुर्री, टेंगनीखुर्द, बांदरी, कंजई, देवगांव, रानीकुठार, लोहारा, बड़गांव, टेकाड़ी, कटंगझरी, पिपरिया एवं परसवाड़ा तहसील के ग्राम परसवाड़ा, सेरपार, कुमनगांव, लिंगा, भीकेवाड़ा, कटंगी, कोसमी, उड़दना, लोहमारा, घोड़ादेही, अरंडिया, पोंगारझोड़ी, भोरवाही, धुर्वा, पोंडी, झिरिया, कुरेंडा, चीनी में चना, गेहूं एवं सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा फसलों के नुकसान का सर्वे करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों को राहत राशि के वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो करोड़ रु. की मांग का प्रस्ताव भेज दिया गया है।
अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगें कोषालय कार्यालय
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला कोषालय अधिकारी एवं वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के उप कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे चालू मार्च माह में अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखें और प्रत्येक दिन स्टाम्प वेंडरों को कोषालय से स्टाम्प का प्रदाय किये जायें। 31 मार्च को प्रति वर्ष वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाता है। माह मार्च में पक्षकारों द्वारा संपत्ति की खरीदी-बिक्री के दस्तावेजों का पंजीयन अधिक संख्या में होता है। जिसके कारण स्टाम्प की अधिक आवश्यकता होती है। इन्ही तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा कोषालय अधिकारी एवं उप कोषालय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 31 मार्च 2014 तक शासकीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखें एवं वेंडरों को पर्याप्त संख्या में स्टाम्प उपलब्ध करायें। जिससे दस्तावेजों के पंजीयन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
36 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया पी.पी.ओ. का वितरण
जिला पेंशन कार्यालय माह फरवरी 2014 में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त 36 कर्मचारियों के पी.पी.ओ.(पेंशन प्राधिकार पत्र) तैयार किये गये है। इनमें से 13 कर्मचारी 28 फरवरी 2014 को ही सेवानिवृत्त हुए है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल के हाथों इन कर्मचारियों को पी.पी.ओ. का वितरण किया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने बताया कि 28 फरवरी 2014 को सेवानिवृत्त हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के फैज मोहम्मद, भारी मशीनरी संभाग के किसनलाल चौधरी, गोलकसिंह ठाकुर, पशु चिकित्स विभाग के भरतलाल पिछोड़े, राजीव सागर परियोजना के टी.आर. मेश्राम, बिरसा के शिक्षक झनकराम भिमटे, कृषि विभाग के रामसिंह नगपुरे, पुलिस विभाग के सीताराम नागवंशी, लोक निर्माण विभाग के चैतराम टेंभरे, जराहमोहगांव स्कूल के लेखापाल ओंकारसिंह मरावी, भू-अभिलेख शाखा के आनंद मेश्राम, पालीटेक्निक कालेज के गुलाब नत्थुजी मसकरे तथा पशु चिकित्सा सेवा विभाग के खरगसिंह देशमुख को पी.पी.ओ. का वितरण किया गया है। पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके एम.एल.बी. स्कूल की किरण मिश्रा, भारी मशीनरी संभाग के नोहरलाल पटले, जयकुमार पटेल, स्व. सीताराम, अनारसिंह, बी.एल. बिसेन, पुलिस विभाग के डीमरलाल साहू, वैनगंगा संभाग के केशोराव हटोले, बाल विकास परियोजना परसवाड़ा की श्रीमती राहत बी. खान, मोहझरी स्कूल के हरिलाल उईके, भीड़ी स्कूल के किसनलाल परिहार, वन विभाग के राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, अतरसिंह मड़ावी, दिलीप कुमार गुप्ता, सुधाकर पटले, कुंडामोहगांव स्कूल के मुन्नालाल शरणागत, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मोहनलाल चौहान, मलाजखंड स्कूल की शिक्षक श्रीमती सेंटमेंट मुक्ति, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय किरनापुर के उमराव पालेवार, जगदीश चन्द्र सलेरिया, अमोली स्कूल के मनमोहन गिरी, पी.जी. कालेज बालाघाट के स्व. श्री विजय सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के बलराजराव जायसवाल के पेंशन प्रकरण का निराकरण उन्हें पी.पी.ओ. प्रदाय कर दिया गया है।
04 मार्च से पी.जी. कालेज में दो दिवसीय केरियर अवसर मेला का आयोजन
स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शासकीय जटारशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में आगामी 04 एवं 05 मार्च 2014 को विशाल जिला स्तरीय केरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शिक्षित युवाओं के लिए उपयोगी सिध्द होगा और उन्हें रोजगार के क्षेत्र में नये अवसर सुलभ कराने में मददगार बनेगा। 04 मार्च को प्रात: 11 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी इस मेले का शुभारंभ करेंगें। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि इस मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिस बल तथा स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे मार्बल व फूड इंडस्ट्री, कम्प्यूटर, बैक, बीमा कंपनी आदि के स्टाल लगाये जायेंगें। इस मेले में प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों के उद्योग व कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों के चयन के लिए उपस्थित रहेंगें। मेले के दौरान विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी सूचनायें एवं जानकारियां उपलब्घ करायेंगें। 04 एवं 05 मार्च को पी.जी. कालेज बालाघाट में आयोजित होने जा रहे इस मेले में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है।
आकाशवाणी द्वारा 04 मार्च को लोकधारा कार्यक्रम का आयोजन
आकाशवाणी बालाघाट द्वारा 04 मार्च को लोकगीत एवं लोकनृत्य पर आधरित कार्यक्रम लोकधारा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 04 मार्च को शाम 7 बजे से नूतनकला निकेतन के सभागार में प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में लखनऊ के कलाकार रंजुल जयंती गौतम और उनके साथियों द्वारा भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत किये जायेगें। इस कार्यक्रम में इंदौर के कलाकार अनुसूया बोरलिया और उनके साथियों द्वारा मालवी लोकगीत प्रस्तुत किये जायेंगें। लोकधारा कार्यक्रम के संपादित अंशो का प्रसारण 11 मार्च 2014 को आकाशवाणी बालाघाट से रात्री 10 से 11 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें