समाचार, दिनांक 05 मार्च 2014 : निर्वाचन आयोग ने की लोकसभा चुनाव की घोषणा
- बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में 10 अप्रैल को होगा मतदान
15 वीं लोकसभा का कार्यकाल 31 मई 2014 को समाप्त होने जा रहा है। 31 मई के पहले 16 वीं लोकसभा का गठन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार म.प्र. की 29 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 10 अप्रैल, 17 अप्रैल एवं 24 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 10 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। 10 अप्रैल 2014 को म.प्र. के लोकसभा क्षेत्र सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा व होशंगाबाद में मतदान होगा। 17 अप्रैल 2014 को लोकसभा क्षेत्र मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, भोपाल एवं राजगढ़ में मतदान कराया जायेगा। 24 अप्रैल 2014 को लोकसभा क्षेत्र विदिशा, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा एवं बैतुल में मतदान कराया जायेगा।
15 मार्च को जारी होगी अधिसूचना
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को अधिसूचना जारी की जायेगी और अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगें। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2014 रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 26 मार्च 2014 को अपने नाम वापस ले सकेंगें। नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों को 26 मार्च 2014 को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। मतदाता अपने प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 10 अप्रैल 2014 को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कर सकेंगें। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 16 मई 2014 को की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आदर्श आचार संहित का कड़ाई से पालन करें। बालाघाट, वारासिवनी, लांजी, बैहर एवं कटंगी के एस.डी.एम., सभी तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसमें बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट एवं सिवनी शामिल है।
पेड न्यूज पर निगरानी के लिए एम.सी.एम.सी. कमेटी गठित
आगामी लोकसभा चुनाव 2014 जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, इंटरनेट मीडिया, केबल नेटवर्क में पेड न्यूज को प्रतिबंधित किया गया है। प्रचार माध्यमों में पेड न्यूज की निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी.(मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी) का गठन कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी के अध्यक्ष होंगें। इस कमेटी में अपर कलेक्टर बैहर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर परसवाड़ा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर लांजी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर बैहर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर वारासिवनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर कटंगी तथा आकाशवाणी के जिला कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी को इस कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. कमेटी द्वारा विज्ञापनों के सर्टिफिकेशन के कार्य करेगी और विभिन्न प्रचार माध्यमों में पेड न्यूज की स्कैनिंग का कार्य करेगी। यह कमेटी देखेगी कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन एम.सी.एम.सी. से सर्टिफिकेशन के बाद प्रसारित हुआ है या नहीं। मीडिया में पेड न्यूज पाये जाने पर उसके व्यय को प्रत्याशी के चुनाव व्यय में शामिल करने का कार्य यह कमेटी करेगी।
शस्त्रों के लायसेंस निलंबित, शस्त्रों को थानों में जमा कराने के निर्देश
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिये है। लायसेंसी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्र थाने में जमा कराने के आदेश दिये गये है। थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे शस्त्र धारकों के लायसेंसी शस्त्र थानों में शीघ्र जमा करायें।
निर्वाचन कार्य संचालन के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम
आगामी लोकसभा चुनाव का कार्य जिले में सुव्यवस्थित एवं सुगमता से संपादित करने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रारंभ हो गया है और लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने तक 24 घंटे कार्य करता रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगा दी है और उन्हें निर्देशित किया है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन मुस्तैदी से करें।लोकसभा चुनाव कार्य के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम का प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एस.जेड अली को बनाया गया है। श्री अली से मोबाईल नम्बर 9826854521 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में दूरभाष नं. 07632-240292 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में रात्री 10 से प्रात: 6 बजे तक के लिए वैनगंगा संभाग के उपयंत्री रामचन्द्र तिरपुड़े, सहायक ग्रेड-3 नागेन्द्र शर्मा एवं भृत्य रामप्रसाद देशमुख की डयूटी लगाई गई है। उपयंत्री रामचन्द्र तिरपुड़े से मो. नं. 9424390440 पर एवं नागेन्द्र शर्मा से मो. नं. 9424978894 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें