पटना। महज सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के वाहनों को संभालने में पुलिस नाकाम हो गयी गयी। पूर्व में पुलिस के द्वारा किसी तरह की नियोजन नहीं कर सकने के कारण मुख्य मार्ग जाम हो गया। जब पुलिस सक्रिय होकर मैदान में उतरी तबतक जबर्दस्त जाम हो गया था। इस तरह के काफी विलम्ब का खामियाजा सामान्य लोग हो रहे थे। खासकर परीक्षार्थी बिलविलाते रहे। आखिर काफी मशक्कत करने के बाद पटना-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम से छुटकारा मिला। जाम से निजात दिलवाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
शनिवार से परीक्षाओं का दौरः आज से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया। करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से होगी। पहले दिन 10 वीं के विभिन्न वैकल्पिक विषयों की परीक्षा शुरू हुई। 12 वीं के परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा दिए।
इसी रूट में नामी विघालय अवस्थित हैः पटना-दानापुर मुख्य मार्ग पर मिशनरी और निजी स्कूल है। अमीर बाप के पास वाहन है। इसके अलावे सरकारी बाबूओं के पास सरकारी वाहन है। दोनों प्रकार के बच्चों को वाहन से ही स्कूल पहुंचाया जाता है। वहीं स्कूल के पास वाहनों को पार्किंग करने की व्यवस्था नहीं है। वाहन को रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। वह जैसा चाहते हैं वैसे ही खड़ा कर चले जाते है। स्कूल और प्रशासन के साथ तालमेल नहीं होने के कारण रोड पर बेढंगे वाहन खड़ा करने वालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है। पुलिस के पास शक्ति नहीं है कि बड़े बाप के और सरकारी बाबू के वाहन पर कार्रवाई कर सके।
आलोक कुमार
बिहार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें