गेहूं उपार्जन हेतु बैठक सम्पन्न
छतरपुर04 मार्चकलेक्टर डा. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी विपणन मौसम वर्ष 2014-15 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी किये जाने हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गर्इ। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबंधक मार्कफेड, वेयर हाउस प्रबंधक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, प्रभारी अधिकारी बुंदेलखण्ड पैकेज एवं खरीदी केंद्र प्रभारी उपसिथत रहे। बैठक में कलेक्टर डा. अख्तर ने गेहूं उपार्जन के लिये अब तक की गर्इ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिले में स्वीकृत किये गये 79 खरीदी केंद्रों पर कम्प्यूटर एवं अन्य हार्डवेयर, विधुत व्यवस्था, वारदाना, सिलार्इ मशीन, सिलार्इ धागा, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक तौलकांटा, हम्माल, छाया-पानी एवं वाहन खड़े होने के लिये पर्याप्त स्थान की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त वारदाने की उपलब्धता सुनिशिचत करेंगे, साथ ही प्रतिदिन उपार्जित गेहूं का परिवहन करते हुये भंडारित करायेंगे। इसी प्रकार वेयर हाउस प्रबंधक द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम से समन्वय कर वेयर हाउस को भंडारण हेतु खुला रखना सुनिशिचत करेंगे। उपायुक्त सहकारिता व जिला आपूर्ति अधिकारी खरीदी कार्य का पर्यवेक्षण व निगरानी रखी जाना सुनिशिचत करेंगे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियों की व्यवस्था व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा किसानों को अपनी उपज केंद्रों पर लाने के लिये एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा।
राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
छतरपुर04 मार्चलोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन के उददेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गर्इ। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अख्तर ने जानकारी दी कि 31 जनवरी 2014 की सिथति में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें सभी 6 विधानसभाओं में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 69 हजार 49 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 37 हजार 739 व महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 31 हजार 299 है। सबसे अधिक 2 लाख 3 हजार मतदाता राजनगर विधानसभा एवं सबसे कम 1 लाख 88 हजार 903 मतदाता बिजावर विधानसभा में हैं। जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1274 है। बैठक में स्वीप प्लान के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में कैंपस एंबेसडर, बूथ लेवल एजेंट, उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले शपथ पत्र, नाम निर्देशन पत्र, सम्पतित विरूपण अधिनियम, आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन व्यय के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गर्इ।
स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु बैठक आज
छतरपुर04 मार्चप्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन 5 मार्च को किया गया है। यह बैठक प्रात: 11 बजे से खजुराहो के होटल रेडीसन में आयोजित की गर्इ है। बैठक में शामिल होने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
23 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरित
छतरपुर04 मार्चजिला पेंशन अधिकारी अनिल कुमार खरे ने आज एक सादे सामारोह मेें सेवानिवृत्त हुये 23 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये। इस दौरान कोषालय अधिकारी राजेश गुप्ता, सहायक पेंशन अधिकारी श्री विश्वकर्मा, श्री रूपौलिहा, अरूण तिवारी एवं विष्णु मिश्रा सहित पेंशनर्स ऐसोसिऐशन के उप प्रांताध्यक्ष रामसनेही सक्सेना, संगठन सचिव आर एल खरे व गणेश पांडेय उपसिथत रहे। पेंशन अधिकारी श्री खरे द्वारा पीपीओ जारी होने के पश्चात भुगतान संबंधी होने वाली कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया। पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने पर सराहना की गयी।
स्नेह शिविरों का आयोजन जारी
छतरपुर04 मार्चएकीकृत बाल विकास परियोजना छतरपुर शहरी अंन्तर्गत वार्ड क्रमांक 29,16 एवं 34 में आयोजित किये जा रहे स्नेह शिविरों में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत के निर्देशानुसार उपसिथत अति कम वजन वाले सभी बच्चों को शिविर स्थल पर सुबह 11 से शाम 04 बजे तक रखकर उनकी स्वास्थ्य जांच एवं निगरानी में उनको दिनभर की डाइट दिलवार्इ जा रही है । इस तारतम्य में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता वैध द्वारा सभी शिविरों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच वार्ड 34 में डा0 लखन तिवारी, वार्ड 29 में डा0 डी0एन0 पाठक एवं वार्ड 16 में डा0 राजेश जैन द्वारा प्रथम दिवस करवार्इ गर्इ एवं सभी बच्चों को आवश्यक दवार्इयां जिला चिकित्सालय से उपलब्ध करवार्इ गर्इा अब छठबे एवं बारहवे दिन स्वास्थ्य जांच करार्इ करवायी जायेगी । शिविरों में उपसिथत हो रहीं बच्चों की माताओं को पोषण शिक्षा एवं भोजन की पौषिटक कैसे बनाया जाये के बारे में बताया गया । सभी बच्चों की प्रोफाइल तैयार कर उनका प्रतिदिन वजन का अंकन एवं स्वास्थ्य जांच की टीप एवं भोजन नाश्ता एवं थर्डमील की प्रापित भरी गर्इ । उक्त शिविर 12 मार्च 2014 तक आयोजित हाेंगे। इन शिविरों का संचालन आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पोषण मित्र उपसिथत रहकर सुचारू रूप से कर रहे है ।
समाधान आनलाइन कार्यक्रम सम्पन्न, कमिश्नर एवं सागर कलेक्टर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में हुये शामिल
छतरपुर04 मार्चम0प्र0 शासन का समाधान आनलाइन कार्यक्रम मुख्य सचिव श्री जे सी एण्टोनी डिसा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्यायें हल कीं। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में एक प्रकरण छतरपुर जिले से भी संबंधित था। मुख्य सचिव श्री डिसा ने इसकी जानकारी कलेक्टर डा. मसूद अख्तर से ली। कलेक्टर डा. अख्तर ने बताया कि बड़ामलहरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम सेवार की निवासी श्रीमती कल्लू बार्इ सौर को अपना घर योजना के तहत वर्ष 2011-12 में राशि स्वीकृत की गर्इ थी। उक्त राशि श्रीमती कल्लू बार्इ को मिलने में विलंब हुआ। यह विलम्ब इस कारण से हो गया कि यह राशि दूसरी ग्राम पंचायत के खाते में चली गर्इ थी। श्रीमती कल्लू बार्इ सौर ने बताया कि उन्हें स्वीकृत की गर्इ राशि प्राप्त हो गर्इ है। मुख्य सचिव ने इस पर प्रदेश के सभी कलेक्टरों को ऐसे प्रकरणों की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि 6 मार्च को 11 बजे से होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग अब 4 बजे से होगी। इसके माध्यम से फसलों के सर्वेक्षण के संबंध में सभी कलेक्टरों से चर्चा की जायेगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उन्होंने भिण्ड, शिवपुरी, सिंगरौली, ग्वालियर, भोपाल आदि जिले के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर स्थानीय एनआर्इसी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में संभागायुक्त श्री आर के माथुर, सागर कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, कलेक्टर डा. मसूद अख्तर, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सीर्इओ जिला पंचायत डा. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सीर्इओ जनपद श्री अहिरवार पर किया 16 हजार का जुर्माना
- लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय पर आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर की कार्यवाही
छतरपुर04 मार्चकलेक्टर डा. मसूद अख्तर ने जनपद पंचायत छतरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जे डी अहिरवार पर 16 हजार रूपये का जुर्माना कर दिया है। उन्होंने यह कार्यवाही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही नहीं करने के कारण की है। उन्होंने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय परिवार सहायता के 16 प्रकरणों में सीर्इओ जनपद श्री जे डी अहिरवार द्वारा 30 दिवस की समयावधि में कार्यवाही नहीं की गर्इ। इन सभी प्रकरणों में अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत श्री अहिरवार पर एक-एक हजार रूपये जुर्माना की शासित अधिरोपित की गर्इ है। कलेक्टर डा. अख्तर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिन 16 आवेदकों के प्रकरणों में श्री अहिरवार पर जुर्माना किया गया है, उनमें श्रीमती बती अहिरवार, पड़रिया, श्रीमती कुसुम अहिरवार, पुरवा, श्रीमती मत्थी यादव, हिम्मतपुरा, श्रीमती नोनी बार्इ, अतरार, श्रीमती रानी यादव, भेलसी, श्रीमती लछन बार्इ पाल, भेलसी, श्रीमती रामकली, पड़रिया, श्रीमती नेहा बसोर, पड़रिया, श्रीमती सुमित्रा अहिरवार, टुड़र, श्रीमती रानी रैकवार, टोरन, श्रीमती गीता सेन, गंगायच, श्रीमती सरजू बार्इ कुशवाहा, पड़रिया, श्रीमती भूरी बार्इ आदिवासी, बगा, श्रीमती शीला बार्इ बसोर, कटरा-धामची, श्रीमती कस्सोबार्इ कुशवाहा उर्फ काशी पलौठा एवं श्रीमती संपत यादव रमपुरा के प्रकरण शामिल हंै। इन प्रकरणों पर 5 फरवरी 2014 को अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर के यहां द्वितीय अपील स्वप्रेरणा से शामिल की गर्इ। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर डा. अख्तर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जिले के सभी पदाविहित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वे प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना सुनिशिचत करें। समय-सीमा में निराकरण न होने पर जुर्माना किये जाने की इसी तरह की कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें