पटना। आज सोमवार को गैर सरकारी संस्था आद्री जन शिक्षण संस्थान तथा इजाद के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाण पत्र किया गया।
इन महिलाओं को समारोह में आए अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरण किए । अतिथियों में आलमगंज थाना के वरीय पुलिस अधिकारी,चांद कॉलोनी के मौलाना खालिक, मौलाना शकील हाशमी, पीपुल्स मेनोफेस्टो प्रोग्राम के समन्वयक मो0 तफीज, इजाद नामक संस्था की सचिव अख्तरी बेगम और व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की शिक्षिका जूली नाज आदि थे। सम्मानित अतिथियों ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, पीरबैस, चांद कॉलोनी, शाहगंज तथा अन्य मुहल्ले में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त 150 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर चांद कॉलोनी के मोलाना खलिक ने कहा कि आज हुनर के साथ-साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि बेटो के बराबार ही बेटियों को भी पढ़ाए। आलमगंज थाना के वरिष्ठ अधिकारी ने महिलाओं को हक के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किए। इजाद की सचिव अख्तरी बेगम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावे अपनी संस्था के बारे में बताया कि महिलाओं को रोजगार के साथ-साथ अपने हक हकूक के लिए आगे आने के लिए उत्साहित किए।
इनके अलावे प्रशिक्षक जूली नाज, अदिबा खातुन,सीमा देवी, नूपुर सिन्हा, डा. फिदा हुसैन, कहकाशां, राजा रिंकू आदि ने अपने अपने विचार रखे। सीमा देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें