- - आम जनता की सुविधा को ले प्रयास किये जा रहे हैं और पुलिस का आम जनता के साथ दोस्ताना रवैया हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है: आईजी
- - आमतौर पर भीड भाड वाले इलाकों में वीआईपी गाडियों के परिचालन से आमजनों को काफी परेषानी होती है और लोग पुलिस तथा उनकी गाडी को कोसने से नहीं चुकते हैं
अब सडकों पर पुलिस और पुलिसिया सायरन की आवाज न तो आपको डरायेगी और न ही इन पुलिस गाडियों के पुलिस कर्मियों द्वारा हाथों में डंडा लेकर चलती हुई.गाडियों से सडकों पर आम जनता को हटाने के लिए संकेत देने की प्रक्रिया को ही अंजाम दिया जायेगा. दरअसल पुलिस और उनकी गतिविधियों को ले लगातार मिल रही षिकायतों के मद्देनजर दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अरविंद पांडेय ने आदेष जारी कर प्रक्षेत्र अंतर्गत पडने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को इस दिषा में सख्त कदम उठाने संबंधी आदेष निर्गत किया है. विषेश बातचीत में दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अरविंद पांडेय ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ले प्रयास किये जा रहे हैं और पुलिस का आम जनता के साथ दोस्ताना रवैया हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर भीड भाड वाले इलाकों में वीआईपी गाडियों के परिचालन से आमजनों को काफी परेषानी होती है और लोग पुलिस तथा उनकी गाडी को कोसने से नहीं चुकते हैं. लिहाजा, विभाग ने आमजनों की सुविधा को प्रमुखता देते हुए पुलिस गाडियों के पुलिस कर्मियों द्वारा हाथों में डंडा लेकर चलती हुई गाडियों से सडकों पर आम जनता को हटाने के लिए संकेत देने की प्रक्रिया को नहीं करने का फैसला लिया है.
कुमार गौरव,
मधेपुरा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें