सुबह 10 बजे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर कई राज्यों की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. सोमवार को सोनिया गांधी के रात्रिभोज में कांग्रेस के सांसद और केंद्रीय मंत्री पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे. सोनिया गांधी ने सांसदों को आत्मविश्वास के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने को कहा. इस दौरान सोनिया और राहुल ने घूम-घूमकर सांसदों से बात की.
सोनिया की डिनर पार्टी में यूपी से कांग्रेस सांसद जगदंबिका पाल नहीं पहुंचे. पार्टी में तवज्जो ना मिलने से नाराज पाल बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. राष्ट्रपति के बेटे और पश्चिम बंगाल से कांग्रेसी सांसद अभिजित मुखर्जी को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था क्योंकि भूल से उनका नाम अतिथियों की लिस्ट में नहीं था. राहुल गांधी के निर्देशों के मुताबिक आज से गुजरात कांग्रेस एक हफ्ते की पदयात्रा शुरू करेगी और लोगों से संपर्क किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस के साथ विलय की अटकलों को टीआरएस ने खारिज कर दिया है. चुनाव में गठबंधन करने को लेकर भी टीआरएस ने कोई वादा नहीं किया है. सोमवार को टीआरएस की बैठक में तय किया गया कि अगर कोई पार्टी गठबंधन करने का प्रस्ताव देती है तो वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाकर फैसला किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें