पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह के मामले की सुनवाई मंगलवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि मामले की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के न्यायाधीश वकीलों द्वारा कार्यवाही का बहिष्कार किए जाने के कारण अदालत नहीं पहुंचे। अब मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।
डॉन ऑनलाइन के अनुसार, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय के प्रतिनिधि वकीलों ने सोमवार को अदालत में हुए बम हमले और गोलीबारी के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया था। हमले में कम से कम 11 लागों की मौत हुई थी, जिसमें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रफकत अवान भी शामिल थे। इसके अलावा 29 लोग हमले में घायल भी हुए थे।
पूर्व सैन्य प्रमुख मुशर्रफ पर 2007 में संविधान का उल्लंघन करने और देश में आपातकाल लागू करने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज है, जिसके लिए उन्हें सजा-ए-मौत भी हो सकती है। रजिस्ट्रार अब्दुल गनी सूमरो ने विशेष अदालत के न्यायाधीश के अदालत न पहुंच पाने के बाद मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने कहा कि वकीलों ने एक सप्ताह के लिए अदालती कार्यवाही के बहिष्कार का आह्वान किया है। कसूरी ने कहा कि अदालत परिसर में अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर होगी, तो मुशर्रफ अदालत में पेश नहीं होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें