केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण
- आज़ाद ने मातृ-शिशु अस्पताल की आधारशिला रखी
शिमला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद ने आज मण्डी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (आरपीजीएमसी), टांडा में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खण्ड का लोकार्पण किया। श्री आज़ाद को मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर के साथ आरपीजीएमसी जाना था, किन्तु खराब मौसम के कारण वह मण्डी से टाण्डा नहीं जा सके। आज़ाद ने इससे पूर्व जोनल अस्पताल मण्डी में 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 100 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु अस्पताल की आधारशिला रखी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जोनल अस्पताल परिसर मण्डी में तदोपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर, उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट आवंटन को दोगुना कर दिया है। इन पहाड़ी राज्यों की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य करना कठिन है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहाड़ी क्षेत्रों की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में अन्य राज्यों की अपेक्षा कार्य समय केवल 6 से 7 माह के लिए ही मिलता है। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के अस्पतालों में दो ट्रॉमा केन्द्र तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में बर्न केन्द्र/इकाई स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘मैं हिमाचल प्रदेश को अगले चार वर्षों में विकास के सभी क्षेत्रों विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र में आदर्श राज्य के रूप में उभरते हुए देखना चाहता हूं’। उन्होंने कहा कि देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान जैसे 6 स्वास्थ्य संस्थान विकसित किए गए हैं। इन अस्पतालों में आंकोलॉजी, कार्डियो-थोरेसिक, वैस्क्यूलर सर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोएंटिरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और यूरोलॉजी जैसी विशेषज्ञ सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। टांडा भी इन्हीं संस्थानों में से एक है। इसी प्रकार का एक और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शिमला में 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी अन्यथा विशेषज्ञ उपचार के लिए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ अथवा एम्स दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 90:10 के अनुपात में धनराशि स्वीकृत कर रही है, जबकि अन्य प्रदेशों को 75:25 के अनुपात में सहायता प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि शिमला तथा मण्डी में दो कैंसर संस्थान स्थापित किए जाएंगे तथा प्रदेश के पिछड़े एवं सीमान्त जिलों चम्बा और नाहन स्थित सिरमौर में 190-190 करोड़ रुपये व्यय कर दो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश के समग्र विकास में मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री आज़ाद ने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह की दूरदृष्टि और गतिशील नेतृत्व के कारण ही हिमाचल प्रदेश प्रगति के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ‘मण्डी के रहने वाले पंडित सुखराम जी ने दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हिमाचल देश का पहला राज्य था, जिसने दूरसंचार के क्षेत्र में विशिष्ट प्रगति की और प्रदेश के प्रत्येक गांव में टेलीफोन सम्पर्क उपलब्ध है’। श्री आज़ाद ने कहा कि गत एक दशक में और विशेषकर यूपीए सरकार के कार्याकाल में देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक क्रांति आई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया है। वर्ष 2004 से 2009 की अवधि में 18000 अस्पताल खोले गए और उनके कार्यकाल में 35 हजार स्वास्थ्य संस्थान खोले गए। अधिक से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों, एमबीबीएस चिकित्सकों और नर्सों सहित अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों की भर्ती के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद तथा नर्सिंग परिषद के मानकों में संशोधन किया गया। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य अधोसंरचना सुदृढ़ करने तथा गरीब लोगों को उनके घरों के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उदार वित्तीय सहायता प्रदान करने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आरपीजीएमसी का सभी आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों सहित पूर्ण स्वास्थ्य क्षेत्र के रूप में विकसित होने से उनका सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘मैं सदैव टांडा चिकित्सा अस्पताल एवं महाविद्यालय को आईजीएमसी शिमला के साथ देश का प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान बनते देखना चाहता था और मुझे प्रसन्नता है कि मेरी मुख्य परियोजना साकार हुई है’। उन्होंने कहा कि वे विकास के क्षेत्र में कोई भेदभाव नहीं करते तथा शिमला और कांगड़ा में प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं। उन्होंने मण्डी जिले के नेर चौक में ईएसआई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था ताकि प्रदेश के केन्द्रीय जोन में भी प्रमुख चिकित्सा संस्थान हो। ईएसआई अस्पताल को शैक्षणिक कार्यों के लिए जोनल अस्पताल मण्डी के साथ जोड़ा गया है और यह शीघ्र ही कार्य करना आरम्भ कर देगा। उन्होंने कहा कि श्री आज़ाद पहाड़ी राज्यों की समस्यओं से भलीभांति परिचित हैं और चम्बा तथा नाहन स्थित सिरमौर में दो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा और प्रदेश के दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य अधोसंरचना विकसित करने के लिए उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के लोग उनके आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा में सुपर स्पेशियलिटी खण्ड के आरम्भ होने से कांगड़ा, चम्बा, मण्डी, हमीरपुर और ऊना के लोगों को उचित दामों पर बेहतर ईलाज की सुविधा होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वर्तमान बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी परिसर में भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से शिमला के समीप घणाहट्टी में नया परिसर विकसित करने का प्रस्ताव है। यहां 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दंत चिकित्सा एवं नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला स्थित कमला नेहरू अस्पताल को भी पूर्ण मातृ-शिशु अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां माता एवं शिशु को तृतीय स्तर की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश में इस प्रकार का यह दूसरा अस्पताल होगा। पहले अस्पताल की आधारशिला आज मण्डी में रखी गई है। इससे पूर्व, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश को दी गई उदार वित्तीय सहायता और प्रदेश में विशेष रूचि के लिए प्रदेश के लोग उन्हें सदैव याद रखेंगे। उन्होंने प्रदेश में निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित स्वास्थ्य परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मण्डी तथा शिमला में दो कैंसर अस्पताल स्थापित करने पर 45-45 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने टांडा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री का टांडा में सुपर स्पेशियलिटी का लोकार्पण करने के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें 8 मार्च, 2014 को कांगड़ा आने का न्यौता दिया। उस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी धर्मशाला में प्रदेश के लोगों को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने डॉं राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में ट्रॉमा केन्द्र खोलने और टांडा मेडिकल कॉलेज तथा आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 करने का आग्रह किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्री सोहन लाल, जिला कांग्रेस समिति मण्डी के अध्यक्ष श्री पूरन चंद ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मण्डी में उपस्थित थे।अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी ने टांडा से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से टांडा से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. जयश्री, आरपीजीएमसी एवं अस्पताल टांडा के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान तथा कॉलेज के अध्यापक एवं कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय उपस्थित थे।
एड्स रोगियों को एआरटी केन्द्रों पर मिल रही नि:शुल्क दवाईयां : डॉ0 गुप्ता
- मसरेहड़ व शिल्ला चौंक पर नुक्कड़ नाटकों से किया जनता को जागरूक
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। एड्स रोगियों को प्रदेश सरकार द्वारा एआरटी सेंटरों पर नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं तथा उन्हें इन सेंटरों तक आने-जाने का किराया भी दिया जाता है। वर्तमान में आईजीएमसी, शिमला, आरपीजीएमसी, टांडा तथा सिविल अस्पताल, हमीरपुर में एआरटी सेंटर कार्यरत हैं। इन केन्द्रों पर एड्स की जांच सम्बन्धी टेस्ट भी नि:शुल्क किये जाते हैं और यहां आने वाले व्यक्तियों को एड्स सम्बन्धी परामर्श भी दिया जाता है। यह जानकारी देते हुये डॉ0 सुरेन्द्र निखिल गुप्ता ने बताया कि एड्स रोगी अगर नियमित तौर पर दवायें लेते रहें तो आम व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय जिला में लगभग 2250 एड्स के रोगी हैं तथा 2000 रोगी एआरटी दवाईयां टांडा मैडिकल कॉलेज से ले रहे हैं। इससे पूर्व धौलाधार सांस्कृतिक कलामंच, बडोल द्वारा मसरेहड़ और शिल्ला चौंक में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को एड्स से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस अवसर पर बलदेव सिंह, चंद्र भारद्वाज, पुरूषोतम लक्की, पवन, सुनील, ज्योति, रूपाली कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों में भाग लिया।
150 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल लोगों को समर्पित
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल टांडा से हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों (जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब ) को भी लाभ मिलेगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं परिवहन मंत्री, जीएस बाली ने आज 150 करोड़ रुपए की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण करने के उपरांत पे्रस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। श्री बाली ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद व प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खराब मौसम के चलते टांडा नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मंडी से वीडियो काफ्रैसिंग के माध्यम से उन्हें अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए कहा। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, गुलाम नबी आजाद ने वीडियो काफ्रैंसिंग के माध्यम से ही आधा घंटा इस क्षेत्र के लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि यह सुपर स्पेशयेलिटी अस्पताल प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा इसे अढ़ाई वर्ष के अल्पकाल में तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जी$एस बाली का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि 210 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में आठ विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा जिसमें हार्ट, गुर्दे, न्यूरो, कैंसर, डायबिटीज, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रो से संबंधित रोगों के सघन उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल की धरातल मंजिल पर कैंसर ओपीडी, द्घितीय व तृतीय मंजिल में आपे्रशन थियेटर तथा चौथी व पांचवीं मंजिल पर अन्य रोगों की सामान्य ओपीडी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की मुरम्मत इत्यादि के लिए सरकार समय-समय पर धन की व्यवस्था करती रहेगी। श्री बाली ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करवाया है कि प्रदेश में शीघ्र ही 190 करोड़ रुपयों की लागत से जिला चम्बा व जिला सिरमौर के मुख्यालयों में मैडीकल कॉलेज खोल जाएंगे तथा दो अस्पतालों में ट्रॉमा सैंटर व वर्न यूनिट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा टांडा मैडीकल कॉलेज में मदर चायल्ड यूनिट के स्थापना की शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन भी दिया। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में केंद्र के सहयोग से स्थापित होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों एवं अन्य योजनाओं के लिए प्रदेश द्वारा धन की भागीदारी को 25 प्रतिशत से कम करके 10 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्र सरकार एम्स स्तर की सुविधाओं से सम्पन्न सुपर स्पेशयेलिटी अस्पतालों को प्रत्येक मैडीकल कॉलेज के साथ स्थापित करने जा रही है जिससे आम आदमी को सघन रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में रेडियो थेरेपी, कार्डियोलॉजी तथा न्यूरोलॉजी की ओपीडी आगामी तीन माह के भीतर आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन विभागों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है, जो अपनी सेवाएं इस अस्पताल में शीघ्र ही आरंभ कर देगें। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु, कांगड़ा के विधायक पवन काजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव विनय चौधरी, प्रधानाचार्य टांडा मैडीकल कॉलेज अनिल चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नीरज भारती ने थेड़ू में किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन
धर्मशाला , 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, नीरज भारती ने आज ज्वाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमला के गांव थेड़ू में गुरू रविदास योजना के अंतर्गत 2$40 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक पाठशाला थेड़ू में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 15 हजार रुपए की लागत से निर्मित एक अतिरिक्त कमरे का भी उद्घाटन किया। उन्होंने प्राथमिक पाठशाला थेड़ू को माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत तथा दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण और इस क्षेत्र के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी आश्वास दिया। श्री भारती ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रॉसफार्मर स्वीकृत किया गया है, जिसका शीघ्र कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने सडक़ों की मुरम्मत के विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य झंडु राम, पंचायत प्रधान गणेश शर्मा, एसएमसी के प्रधान राजकुमार, मलकीयत सिंह, युवा उपाध्यक्ष रणदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
केन्द्र द्वारा प्रदेश के लिए 280$15 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राज्य के लिए 280$15 करोड़ रुपये की लागत की 12 जलापूर्ति एवं सडक़ परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 111$98 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं में धर्मशाला शहर के लिए 29$74 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, धर्मशाला शहर के लिए विभिन्न सडक़ों के लिए 20$95 करोड़ रुपये, रिवाल्सर शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 4$75 करोड़ रुपये, रामपुर शहर के लिए 19$14 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नगरोटा शहर के लिए 11$01 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, कांगड़ा शहर के लिए 17$43 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, मण्डी शहर के लिए 82$18 करोड़ रुपये जलापूर्ति योजना, मनाली शहर के लिए 15$04 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, कुल्लू शहर के लिए 22$74 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, परवाणम शहर के लिए 7$47 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, नालागढ़ शहर के लिए 16$36 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना तथा बद्दी शहर के लिए 33$34 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना शामिल है।
केन्द्रीय मंत्रालय ने धर्मशाला शहर के लिए जलापूर्ति योजना के लिए 11$90 करोड़ रुपये, धर्मशाला शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 8$38 करोड़ रुपये, रिवाल्सर शहर में विभिन्न सडक़ों के लिए 1$90 करोड़ रुपये, रामपुर शहर के लिए जलापूर्ति योजना के लिए 7$65 करोड़ रुपये, नगरोटा शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 4$40 करोड़ रुपये, कांगड़ा शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 6$97 करोड़ रुपये, मण्डी शहर में जलापूर्ति के लिए 32$87 करोड़ रुपये, मनाली शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 6$02 करोड़ रुपये, कुल्लू शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 9$09 करोड़ रुपये, परवाणू शहर में जलापूर्ति योजना के लिए 2$91 करोड़ रुपये, नालागढ़ शहर में मल निकासी योजना के लिए 6$55 करोड़ रुपये तथा बद्दी शहर में मलनिकासी के लिए 13$34 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की गई है। श्री सुधीर शर्मा ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय का इन प्रदेश के लिए इन योजनाओं को स्वीकृत करने तथा 111$98 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं प्रदेश के विभिन्न शहरों में पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्घ होंगी।
शहरी विकास मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
धर्मशाला, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा 2 मार्च को प्रात: 11 बजे धर्मशाला क्षेत्र के पासू में 122$57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पंतेहड़-बगली-पासू पेयजल योजना तथा दोपहर 12 बजे सिद्घबाड़ी में 64$47 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गांव रसा-सिद्घबाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत श्री सुधीर शर्मा एक बजे सिद्घबाड़ी में महिला मंडल बल्लां के भवन का शिलान्यास करेंगे तथा सायं 3 बजे इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में 21वीं वैटरन टेबल टैनिस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। श्री सुधीर शर्मा 3 मार्च को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह, 10$30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला झियोल, 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनेड, 11$30 बजे राजकीय उच्च पाठशाला रक्कड़, दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च पाठशाला चतेहड़ (योल), 12$30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कस्बा नरवाणा, एक बजे राजकीय उच्च पाठशाला कंड-करडियाना और 1$30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जदरांगल सहित उपरोक्त सभी स्तरोन्नत हुए स्कूलों के समारोहों की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत सायं 3 बजे दाड़ी मेला मैदान के जीणोद्वार का शिलान्यास करेंगे।
रोजगार मेले में 239 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
धर्मशाला , 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से नूरपुर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक अजय महाजन ने की। इस मेले में बद्दी, नालागढ़, मोहाली, डमटाल, कंदरोड़ी इत्यादि 10 कम्पनियों ने भाग लिया। श्री अजय महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 11 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें से तीन रोजगार मेले जिला कांगड़ा में आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि इस नूरपुर में रोजगार मेले के आयोजन बारे आग्रह किया था जिसके लिए उन्होंने उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में आने वाले समय में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व उपनिदेशक रोजगार किश्न शर्मा ने मुख्यातिथि तथा बाहर से आई हुई कंपंनियों का स्वागत किया।जिला रोजगार अधिकारी केएस पटियाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में कुल 487 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 239 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया। कांगे्रस मंडल अध्यक्ष बलदेव पप्पी सहित काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।
वन उत्पाद की नीलामी 10 मार्च को
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। वन रेंज नादौन तथा अघार में वन उत्पाद की नीलामी रेंज अधिकारी नादौन/आघार की अध्यक्षता में 10 मार्च को 11 बजे की जाएगी। यह जानकारी वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर अनिल जोशी (आईएफएस) ने दी। उन्होंने बताया कि रेंज नादौन में उच्च मार्ग 70 नादौन-हमीरपुर पर नादौन रेंज के टीका जलाड़ी में जड़ से उखाड़े हुए फास्ट ए/एक 0.600 मीट्रिक सफेदा के पेड़ की और रेंज अघार के टीका बधाणी में कचनार की लगभग 3 क्विंटल ईंधन योग्य लकड़ी की नीलामी की जाएगी। उन्होंने इच्छुक बोलीदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने इच्छानुसार वन उत्पाद का निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोली से पूर्व बोलीदाताओं को 1000 रूपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो बोली उपरान्त वापिस कर दी जाएगी लेकिन सफल बोलीदाता की धरोहर राशि बोली गई राशि में समायोजित की जाएगा। उन्होंने कहा है कि अधिक जानकारी के लिये रेंज अधिकारी नादौन/आघार से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
युकां हिमाचल प्रदेष के उस ब्यान पर कढ़ी प्रतिक्रिया
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। विजय अग्नीहोत्री जिलाध्यक्ष भाजपा हमीरपुर व विधायक नादौन क्षेत्र व श्री विजय सोहारू व श्री राकेष ठाकुर महामंत्री जिला भाजपा ने एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री विक्रमादित्य, अध्यक्ष युकां हिमाचल प्रदेष के उस ब्यान पर कढ़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने श्री अरूण धूमल के सम्बंध में यह ब्यान दिया कि बह पहले पंच बनकर दिखायें फिर वह श्री वीरभद्र जो छठी वार मुख्यमंत्री बने के सम्बंध में ब्यान दें। अग्नीहोत्री ने कहा कि श्री विक्रमादित्य के इस ब्यान से सांमतषाही की बू आती है आज भी इनकी मानसिकता से राजषाही साफ झलकती है। श्री विक्रमादित्य को इस बात का पत्ता होना चाहिए कि लोकतंत्र में आम नागरिक अपने चुने हुए प्रतिनिधियों से सवाल करने का पूरा हक रखते हैं। उनको यह याद होना चाहिए कि इस देष में लोकतंात्रिक प्रणाली लागू है न कि राजषाही। अग्नीहोत्री ने कहा कि श्री विक्रमादित्य को अपने पिता को यह सलाह देनी चाहिए कि वह आम जनता में के मन में उठे सवालों का सही उत्तर जनता को दें न कि टालमटोल और इधर-उधर की बातें करके लोगों को अन्दोलित करने के लिए उकसायें।अग्नीहोत्री ने कहा कि श्री अरूण धूमल प्रदेष का एक जिम्मेदार नागरिक है उसे मुख्यमंत्री से कोई भी सवाल पूछने का हक है, किसी भी जनप्रतिनिधि को जनता के सवालों का उत्तर देना उनका लोकतांत्रिक कर्तब्य बनता है। जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगने वाले किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोपों के वारे पूरी जानकारी ले सकें।विजय अग्नीहोत्री ने कहा कि यह बात समझ से परे है मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर आये दिन भ्रष्टाचार के सम्बंध मेें नये-नये खुलासे हो रहे हैं, चाहिए तो यह था कि वह इनकी किसी स्वतंत्र एजैंसी से निष्पक्ष जांच करवाते लेकिन उल्टा वह इन आरोपों के सही-2 उत्तर देने में भी सक्षम नही हैं। विजय अग्नीहोत्री ने श्री विक्रमादित्य को सलाह दी कि अपने पूरे परिवार पर लगेे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अपने पिता श्री को राजी करें ताकि जनता के मन में उनके परिवार के प्रति जो घृणा पैदा हो रही उसका निदान हो सके।
बैंक क्षेत्र के विकास की किरण-जगदीश सिपहिया
- नाल्टी में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 40वीं शाखा का शुभारम्भ
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने आज हमीरपुर जिला के नाल्टी गांव में कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की 40वीं शाखा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक किसी भी क्षेत्र के विकास की किरण है तथा कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और लोगों को उत्तम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बैंक की अर्जित कार्य पूंजी में सन्तोषजनक बढ़ौतरी हो रही है, जिसमें से आधे से अधिक ऋण के रूप में वितरित कर बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए बैंक लोगों को आधुनिक सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है, जिसके लिए प्रबन्धन तथा कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार शहरी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए शहरों की ओर पलायन न करें। ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाना इसी दिशा में एक कदम है इसी के दृष्टिगत कांगड़ा सहकारी बैंक की शाखाएं ग्रामीण स्तर तक खोली जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का और विस्तार हो। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि कांगउ़ा केन्द्रीय बैंक के माध्यम से लोगों को अन्य बैंको की तरह सभी सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा बैंक आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंगउ़ा बैंक राज्य का अपना बैंक हैं तथा यह बैंक प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी बैंक की आवश्यकता होगी वहां सर्वे किया जाएगा और बैंक सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैक में लॉकर और एटीएम सुुविधा उपलब्ध है और मार्च से बैंक का एटीएम कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के उपरांत अन्य बैंकों में भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बैंक हर वर्ग के उत्थान में अपनी विशेष भूमिका निभा रहा है तथा भविष्य में ग्रामीण स्तर पर बैंक द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा लोंगों को बैंक से सम्बधित उपलब्ध करवाई जाने वाली समस्त जानकारियां मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने महिला मंडल नाल्टी तथा बरोटा को विकास के लिए 5-5 हजार रूपए दिए। केसीसी बैंक के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, निदेशक अनिल वर्मा तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमन भारती ने भी सम्बोधित किया तथा नाल्टी में बैंक की शाखा खोलने पर आभार व्यक्त किया। एजीएम मनोहर लाल दत्याल ने मुख्यअतिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए बैंक की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर हंस राज चौहान,निदेशक केसीसी बैंक रमेश चम्बयाल,निदेशक हिमफैड डा0आर सी डोगरा, पार्षद राजेश चौधरी, अश्वनी शर्मा,हमीरपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील,महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य नीलम,एजीएम सतवीर मिन्हास,ई0नरेश डोगरा,के अतिरिक्त अन्यगणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
छात्रवृति आनलाईन की सूचना 3 मार्च तक भेजें-सांख्यान
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं/ उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्य/ मुख्याध्यापक चालू वित्त वर्ष में छात्रवृति आनलाईन प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना की सूचना 3 मार्च 2014 को 2 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर भेजना सुनिश्चित करें। यह जानकारी उपनिदेशक उच्चतर सोम दत्त सांख्यान ने दी। उनहोंने बताया कि छात्रवृति आनलाईन की सूचना उसी दिन निदेशालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रपत्र शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर की वैवसाईट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सूचना में देरी के लिए पाठशाला के मुख्यिा उत्तरदायी होंगे।
हिमाचल को बनाएंगे शिक्षा का हब : लखनपाल
- हमीरपुर कालेज के मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत, रंगारंग कार्यक्रमों ने सबको किया मंत्रमुज्ध
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। राज्य में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं ताकि हिमाचल को शिक्षा का हब बनाया जा सके। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को हमीरपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है तथा स्कूलों में आईटी विषय को भी चरणबद्व तरीके से आरंभ किया गया है ताकि प्रतिस्पद्र्वा के इस दौर में विद्यार्थी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आईआईटी, एम्स तथा आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला पाने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 75 हजार रूपये की राशि दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर कालेज के विद्यार्थियों ने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी एक अलग पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को अनुशासन तथा कठिन परिश्रम करना नितांत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक प्रकल्पों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने हमीरपुर के लिए कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया गया है इससे छात्राओं को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे पहले कालेज के प्रिंसिपल पीसी पटियाल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर कालेज की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी तथा वर्तमान में कालेज में 3349 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको आत्म विभोर कर दिया गया। इस अवसर पर एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, सेवादल के मीडिया प्रभारी नरेश लखनपाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राकेश रानी, कैप्टन चौकस राम, उपाध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, सेवादल के राजीव चोपड़ा, राजेश आनंद, रोशन लाल, देवराज वर्मा, किशोरी लाल, इंटक के जिला अध्यक्ष राजीव राणा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
होली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। एसडीएम डा सीपी शर्मा ने शनिवार को सुजानपुर में होली उत्सव-2014 के आयोजन के लिए गठित समितियों के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें होली महोत्सव को आकर्षक बनाने तथा आवश्यक प्रबंधों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने बताया कि उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड तथा सुजानपर शहर की साफ सफाई के लिए भी उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
होली महोत्सव में लगेंगे झूले
हमीरपुर, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के दौरान इस वर्ष भी मेला ग्राउंड में झूले लगाए जा रहे हैं इन झूलों की खुली नीलामी चार मार्च को दो बजे खंड विकास अधिकारी सुजानपुर के कार्यालय के समिति हाल में की जाएगी। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी सीपी शर्मा ने देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में उपस्थित होकर अपनी अपनी बोली कर सकते हैं।
उद्योग मंत्री द्वारा रैंसरी में नए स्तरोन्नत स्कूल व झलेड़ा में चौक का उद्घाटन
ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शुक्रवार रात्रि झलेड़ा में बने खूबसूरत चौक, हाई मास्ट लाईट व रैंसरी में नए स्तरोन्नत सीनियर सकैंडरी स्कूल का लोकार्पण किया। नए स्तरोन्नत स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी। इस अवसर पर मुकेश अग्रिहोत्री ने रैंसरी में गलियों के निर्माण के लिए 3 लाख , गुरू रविदास मंदिर के लिए 2 लाख, यूथ क्लब को 21 हजार रूपए देने के अलावा रैंसरी में आयुर्वेदिक डिसपैंसरी खोलने व स्कूल के 3 कमरों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झलेड़ा के नवनिर्मित चौक को चंड़ीगढ़ की तर्ज पर और भी खूबसूरत बनाया जायेगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि गांव व गरीब की सेवा उनका मुय एजेंडा है और इस एजेंडे को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। गरीब व जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बिना किसी की जात, बिरादरी, धर्म व राजनैतिक विचारधारा पूछे हर जरूरतमंद की मदद करने को वह सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि जाति, मजहब व क्षेत्रवाद के आधार पर लोगों को बांटने का काम भाजपा करती है जबकि कांग्रेस का एजेंड़ा प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण का है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने इस एक साल की अवधि के दौरान जहां पूरे प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है, वहीं ऊना जिला की तस्वीर भी तेजी से बदली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मैहतपुर-अंब सडक़ के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई । ऊना- गगरेट सडक़ को नेशनल हाईवे का दर्जा मिला। जिला ऊना को देश की सबसे बड़ी तटीकरण योजना का तोहफा मिला जिसके तहत 922.48 करोड़ रूपये खर्च करके जिला में स्वां की सभी सहायक खडडों का तटीकरण किया जा रहा है। ऊना के निकट रामपुर में 500 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल डिपो खुलने वाला है। जिला के लिए एक सीएसडी डिपो भी मंजूर हुआ है जिससे जिला की आर्थिकी को नए पंख लगेंगे। जिला के सलोह में 122 करोड़ लागत की प्रदेश की पहली ट्रिपल आईटी खुल रही है। झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए केन्द्र ने 25 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं। ऊना में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का रिजनल सेंटर खुलने जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामदास मलांगढ़, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, कुटलैहड़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र फौजी, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पंचायत प्रधान उर्मिला शर्मा, युवा कांग्रेस नेता विवेक मिंका, विवेक शर्मा , राजू पराशर , जाने माने गायक मास्टर नितिन व उपनिदेशक सकैंडरी आरसी तबयाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सलोह के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं इसी सत्र से, ट्रिपल आईटी का शिलान्यास जल्द : मुकेश अग्रिहोत्री
ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। सलोह मे 122 करोड़ रूपए की लागत से देश के 12वें और हिमाचल प्रदेश के पहले भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान का शिलान्यास जल्दी ही होगा। इसके लिए केन्द्र को 20 करोड़ रूपए की गारंटी राशि जमा करवा दी गई है। केन्द्र से एमओयू भी हस्ताक्षरित हो गया है और भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज कांगढ़ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुयातिथि शिरकत करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने देश में जिन 54 केन्द्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है, उनमें सलोह का केन्द्रीय विद्यालय भी शामिल है जिसमें इसी वर्ष अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी। इसके लिए भी जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने अपने मापदंडों में विशेष छूट देकर ट्रिपल आईटी हरोली विधानससभा क्षेत्र को प्रदान की है। इस संस्थान में कुल लागत का 50 प्रतिशत केन्द्र व 35 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी जबकि 15 प्रतिशत निजी क्षेत्र की सहभागिता होगी। निजी क्षेत्र में इतनी राशि का प्रबंध करना भी एक चुनौती थी लेकिन उनके आग्रह पर मुयमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने हरोली हलके पर फिर दरियादिली दिखाई और निजी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश पावर करपोरेशन व प्रदेश ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अलावा आईटी सेक्टर की एक मल्टीनेशनल कंपनी रोल्टाज की ओर से 20 करोड़ रूपए की व्यवस्था भी करवा दी। यह गारंटी राशि केन्द्र के पास जमा करवा दी गई है। ट्रिपल आईटी के लिए सोसायटी भी पंजीकृत हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय इस प्रतिष्ठित संस्थान का शिलान्यास हो सकता है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा और उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह संस्थान किसी वरदान से कम नहीं होगा। यह ट्रिपल आईटी खुलने से हरोली का नाम पूरे विश्व के आईटी मानचित्र पर प्रमुखता से अंकित हो जायेगा और यहां के युवाओं को उच्च प्रोद्योगिकी शिक्षा के लिए खडगपुर या कानपुर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि देश के युवा यहां पढऩे आयेंगे। मुकेश अग्रिहोत्री ने बताया कि हरोली विधानससभा क्षेत्र के सलोह में ही जिला का दूसरा केन्द्रीय विद्यालय भी खुलने जा रहा है। यह विद्यालय आठ साल पहले खुलना था लेकिन पूर्व भाजपा शासन में हरोली को केन्द्रीय विद्यालय से वंचित कर दिया गया था और इस विधानसभा हलके के लिए मंजूर केन्द्रीय विद्यालय को तत्कालीन भाजपा सरकार ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा में खोल दिया था। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरोली हलके को उसका हक दिलाने की कवायद शुरू हुई और लंबी जद्दोजहद के बाद हरोली हलके के लिए केन्द्रीय विद्यालय मंजूर करवाया गया। उन्होंने कहा कि इसी सत्र से सलोह के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं शुरू हो जायेंगी और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक ये कक्षाएं किसी अन्य भवन में चलाई जायेंगी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा व कांगढ़ के प्रधान विनोद बिट्टू भी उनके साथ थे।
अजोली व अजनोली में महिलाओं को बताईं सशक्तिकरण की योजनाएं
ऊना, 01 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की आज अजोली व अजनोली में गीत-संगीत व नुक्कड़-नाटकों के जरिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई। अजोली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान संदीप कुमार और अजनोली के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सतपाल ने की। कलाकारों ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए सहायता राशि को 21 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये, अंतरजातीय विवाह तथा विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचली परित्यक्त महिलाओं को विवाह अनुदान रशि बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य महिला कल्याण बोर्ड का गठन भी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सशक्तिकरण, खेल, संस्कृति और सामाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु हर वर्ष 5 महिलाओं को हिमाचल महिला पुरस्कार से भी नवाज रही है। कलाकारों पूनम, राज कुमारी, सूरम सिंह, विवेक कुमार, अनिल कतनोरिया, तेजिन्द्र सिंह, धर्मपाल, परवीन कुमार तथा सोमनाथ ने पंजाबी, पहाड़ी व फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियों से ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी प्रचार किया। विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ऊना जिला में क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें