हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (03 मार्च )


मुख्यमंत्री ने किया बलद्वाड़ा में डिग्री कॉलेज एवं तहसील कार्यालय का शिलान्यास

virbhadr singh himachal pradesh
शिमला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि चम्बा तथा सिरमौर में 380 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता से दो मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिन्हें जिला अस्पतालों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री आज मण्डी जिले के बलद्वाड़ा में राजकीय डिग्री कॉलेज एवं तहसील कार्यालय की आधारशिला रखने के पश्चात विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार ने राज्य में विकास की ठोस नींव रखी और आज प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सडक़ निर्माण के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष के दौरान प्रदेश 14 राजकीय डिग्री कॉलेजों को स्वीकृति प्रदान की है तथा प्रत्येक कॉलेज में अधोसंरचना विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान 325 स्कूलों को आरम्भ एवं स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों से 6 माह पूर्व कई कॉलेजों को आरम्भ किया, जबकि इनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया। पूर्व सरकार ने बलद्वाड़ा, लड़भड़ोल, धर्मपुर तथा बिलासपुर में राजकीय डिग्री कॉलेजों को आरम्भ किया और इनके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया तथा न ही अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा को कांग्रेस सरकारों ने आरम्भ किया तथा अब टांडा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक आरम्भ किया गया है, जिस पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज, नेरचौक को शीघ्र क्रियाशील बनाया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से जहां प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म, जाति एवं क्षेत्र के आधार पर भेदभाव पर विश्वास नहीं करती है, जबकि भाजपा ने राजनीतिक हित के लिए लोगों को इस आधार पर बांटने की कोशिश की है। श्री वीरभद्र सिंह ने पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से प्रदेश के पूर्व सैनिक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गुजरात में हुए विकास का श्रेय श्री नरेन्द्र मोदी को देते हैं, जबकि वहां पूर्व कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल से ही बेहतर अधोसरंचना उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस पार्टी के महान एवं दूरदृष्टा नेता थे, जिन्होंने भारतीय संघ को जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अब भाजपा उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोहा एकत्र कर रही है ताकि चुनावों में इसका लाभ लिया जा सके। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सरकाघाट क्षेत्र के धोपी में उप तहसील भदरोटा को आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्री-फ्रेबिकेटिड ढांचे का उपयोग से उप-तहसील भवन का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भदरोटा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल को आरम्भ करने की भी घोषणा की तथा जोगिन्द्रनगर-सरकाघाट सुपर स्टेट उच्च मार्ग के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को आरम्भ करने के लिए भूमि पूजन किया। पहले चरण में 17.15 किलोमीटर लम्बे सरकाघाट से भामला मार्ग पर 63.67 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे तथा दूसरे चरण में भामला से घुमारवीं तक 26.27 किलोमीटर लम्बे मार्ग के लिए 94.78 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने सरकाघाट में मिनी सचिवालय के निकट नगर पंचायत द्वारा निर्मित की जा रही पार्किंग का शिलान्यास किया, जिस पर 239 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। पार्किंग के निर्माण का 50 प्रतिशत व्यय प्रदेश सरकार तथा 50 प्रतिशत नगर पंचायत सरकाघाट द्वारा वहन किया जाएगा। यहां लगभग 100 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पूर्व मंत्री श्री रंगीला राम राव ने इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की विभिन्न लम्बित मांगों को पूरा किया है। खण्ड कांग्रेस समिति गोपालपुर के अध्यक्ष श्री योग राज ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विधायक श्री बम्बर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य श्री चन्द्रशेखर शर्मा, हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रोमिला देवी, युवा कांग्रेस मण्डी के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, जिला महिला कांग्रेस हमीरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजना धीमान, एनएसयूआई सरकाघाट इकाई के अध्यक्ष श्री अखिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नेगी, एडीसी श्री गोपाल चंद, वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री से पीटीए गैर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल की भेंट

शिमला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज मण्डी जिले के सरकारघाट के बलद्वाड़ा में हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक पीटीए कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य प्रधान श्री बेसरिया राम तथा उप प्रधान श्री जगदीप की अध्यक्षता में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से पीटीए गैर शिक्षक वर्ग के लिए ठोस नीति बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। 

लोकसभा चुनावों हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त: डीसी

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  लोकसभा चुनाव-2014 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी. पालरासू ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है। एआरओ (योजना) रविन्द्र कटोच जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामलों के शिकायत निवारण के लिये तथा चुनाव व्यय सम्बन्धित मामलों के लिये जिला राजस्व अधिकारी शिव दत्त सिंह जिला स्तरीय शिकायत सेल के प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि यह सेल डीआरओ कार्यालय में काम करेगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों हेतु इस सेल में दूरभाष संख्या 223318 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह सेल चुनावों की घोषणा होने के उपरांत कार्य करने लगेगा। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान जिला में शराब की जब्ती तथा अन्य सम्बन्धित मामलों के लिये सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राकेश शर्मा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पालमपुर का विकास सर्वोच्च प्राथमिक्ता: बुटेल

बुटेल ने पालमपुर को दिये 3 करोड़ 74 लाख के तौफे

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सोमवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत  3 करोड़ 74 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं के उदघाटन और  षिलान्यास किए। कार्यक्रमों के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए  विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सडक़, षिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी प्रदेष सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र की सभी पंचायतों को सडक सुविधा से जोड़ दिया गया है, और अब उनकी प्राथमिक्ता गावों से गावों को पक्के लिंक मागों से जोडऩे की है।बुटेल ने आज बंदला में नाबार्ड के तहत  2 करोड 81 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गल्लू से खिल सडक़ मार्ग का भूमि पूजन किया। इस सडक़ से दो पंचायतों के गल्लू, खिल, जंझाडा, बोहल, सोरन इत्यादि गांवों के 2 हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। विधान सभा अध्यक्ष ने इसके बाद 52 लाख की लागत से गरांएं दी कूहल का उदघाटन भी किया, जिससे बंदला पंचायत के नच्छीर बटारका तथा बंदला गावों की लगभग 70 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। श्री बुटेल ने ग्राम पंचायत थला में 2 लाख 60 हजार से बने युवक मण्डल भवन, और साडा के तहत सवा पांच लाख की लागत से निर्मित बास्केटबॉल मैदान का लोकार्पण भी किया। इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत घुग्गर में 28.25 लाख से लगाए नलकूप का उदघाटन किया, इस नलकूप से घुग्गर और घुग्गर हार के हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पहले श्री बुटेल ने हाल में स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय रजनाली और राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठषाला सिद्धपुर सरकारी का लोकार्पण किया। बुटेल ने इस अवसर पर 2.85 लाख की लागत से उच्च विद्यालय रजनाली में एक कमरे का उदघाटन करने के बाद सिद्धपुर सरकारी साढ़े 3 लाख की लागत से 250 केवी विद्युत सब स्टेषन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण षर्मा, कांगडा बैंक के निदेषक संजीव राणा, प्रदेष षिकायत निवारण समिति सदस्य त्रिलोक कपूर, जयकिष्न, ओंकार ठाकुर, कुलदीप कुमार, उपनिदेषक उच्च षिक्षा देस राज विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रैत में 23 लाख से निर्मित होगा मध्य हिमालय जलागम समन्वय विकास कार्यालय

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों की सुविधा के लिए 23 लाख रुपए की लागत से बनेगा मध्य हिमालय जलागम समन्वय विकास कार्यालय। इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष, वन निगम, केवल सिंह पठानिया ने आज समन्वय कार्यालय भवन का रैत में शिलान्यास करते हुए दी। पठानिया ने इस अवसर पर बताया कि इस कार्यालय के बनने से परियोजना द्वारा इस क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 12 पंचायतों में मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अधिकतर आवश्यकताओं को इस परियोजना के माध्यम से पूर्ण किया जा सकता है। इस परियोजना के द्वारा कृषि संबंधी कार्यों, भू-सुधार, भेड़ पालन, पशु पालन, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण सहित अनेक स्वरोजगार के कार्यों के लिए योजनाएं बनाई एवं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से स्वरोजगार हेतु व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को 2000 रुपए मासिक प्रति प्रशिक्षणार्थी भी प्रदान किया जा रहा है तथा वर्तमान में प्रदेश की 710 विभिन्न पंचायतों में यह परियोजना कार्यरत है।उन्होंने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत के लिए अपनी ओर से 10 हजार रुपए की नकद सहायता राशि प्रदान की तथा खेल मैदान के निर्माण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक सामान्य उद्योग डी.डी शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील शर्मा, मध्य हिमालय जलागम परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक डा0 पवनेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक, 21 सैक्टरों में विभाजित होगा क्षेत्र

धर्मशाला, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  राहुल गांधी के 8 मार्च को धर्मशाला प्रवास के दौरान इस क्षेत्र को 21 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने दौरे के आयोजन से संबंधित स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के हैलीकॉप्टर के उतरने के स्थान से लेकर विभिन्न समारोह स्थलों को सुरक्षा की दृष्टि से 21 सैक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा प्रत्येक सैक्टर के लिए एक-एक प्रशासनिक अधिकारी को बतौर सैक्टर अधिकारी तैनात किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि प्रत्येक सभा स्थल पर अग्निशमन दस्ते तैनात किए जाएंगे तथा उपयुक्त स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल एवं पार्किंग स्थलों की व्यापक व्यवस्था की जाएगी।सुधीर शर्मा ने जानकारी दी कि इस दिन चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, कांग्रेस के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी से संबंधित विभिन्न पदाधिकारी, युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि तथा सेवादल के सदस्य भाग लेंगे।   इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के साथ सडक़ों की दशा को सुधारने, सुरक्षा उपायों, यातायात की सुचारू व्यवस्था, बिजली, पानी, शहर की सफाई, शौचालयों, सभा स्थल की साजो-सज्जा, मंच स्थल का निर्माण इत्यादि 20 से भी अधिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।बैठक में उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु, पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राकेश शर्मा, एसडीएम डॉ0 हरीश गज्जू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.आर. गुरंग, निदेशक नगर नियोजन संदीप कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्विनी चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अब आधार कार्ड लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा

ज्वालामुखी, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  अब आधार कार्ड लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोगों को पांचवें दिन ही आधार कार्ड मिल जाएगा। इस सुविधा से उन लोगों को शिकायत नहीं रहेगी, जिन्हें किसी कारणवश महीनों तक आधार कार्ड नहीं मिल पाता था। जानकारी के अनुसार आधार कार्ड सेंटर से आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के पांच दिन बाद कोई भी व्यक्ति कहीं से भी ऑनलाइन प्रिंट आउट निकाल सकता है। इससे पहले लोगों को तीन से छह महीने लग जाते थे। कई बार तो लोगों की शिकायत रहती थी कि एक साल हो गया, लेकिन उनका आधार कार्ड बनकर नहीं आया। कंपनी ने लोगों को सुविधा प्रदान की है कि आधार कार्ड सेंटर से किसी भी व्यक्ति का जैसे ही रिकार्ड लोड हो जाता है तो उसका आधार कार्ड का नमूना कंपनी के सर्वर पर डाल दिया जाएगा। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड बनाते समय रसीद पर लिखे नंबर से अपने आधार कार्ड का नमूना ले सकता है। जिसका इस्तेमाल वह कहीं भी कर सकता है। देहरा स्थित आधार कार्ड सेंटर से यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अनुमान के अनुसार अभी भी तीस फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं और जिनके बने हैं उन्हें समय पर मिल नहीं पा रहे हैं। इस बारे में बीडीओ देहरा मनीष कुमार ने कहा कि लोगों को अब आधार कार्ड पांचवें दिन मिल जाया करेगा। आधार कार्ड का कहीं से भी प्रिंट आउट निकाला जा सकता है। 

गेहूं सडऩे के कगार पर

ज्वालामुखी, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  ज्वालामुखी मंदिर के लंगर मेें श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित कई क्विंटल गेहूं सडऩे के कगार पर है। मंदिर प्रशासन गेहूं को बचाने का प्रयास नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ज्वालाजी लंगर में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार लंगर में दान देते हैं। इस दान में क रीब छह क्विंटल से ज्यादा का गेहूं इक_ा हो गया है, जोकि मंदिर प्रशासन की अनदेखी के कारण अब सडऩा शुरू हो गया है। इससे श्रद्धालुओं की आस्था पर भी गहरा आघात पहुंच रहा है। जल्द ही इसे बचाया न गया तो यह पूरी तरह से सड़ जाएगा और किसी उपयोग में नहीं आएगा। इधर, मंदिर लंगर इंचार्ज राणो देवी ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से दान के रूप में दिया गया गेहूं स्टोर रूम में रखा गया है। इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है, इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। मंदिर अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार देवी राम का कहना है कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए गेहूं को खराब नहीं होने दिया जाएगा। इसे जल्द उपयोग में लाकर श्रद्धालुओं को ही अर्पित किया जाएगा। उधर, विधायक संजय रत्न का कहना है कि मंदिर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान का सही उपयोग होना चाहिए। अगर इसमें कोताही होगी तो जवाब मांगा जाएगा।

मैड़ी में होला मोहल्ला मेला 8 मार्च से, एडीसी मेला अधिकारी नियुक्त

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  अंब उपमंडल के मैडी स्थित डेरा बाबा बड़भाग सिंह में उत्तरी भारत का प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला 8 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जायेगा। 16 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म होगी जबकि 18 व 19 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं में बांटा जायेगा। मेले के सफल व सुचारू आयोजन के लिए डीसी अभिषेक जैन  ने एडीसी दर्शन कालिया को मेला अधिकारी  व एसडीएम अंब को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया है।
              
आग्रेय शस्त्र लेकर चलने पर रहेगी पाबंदी 
डीसी ने बताया कि समूचे मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में बांटा जाएगा और हर सैक्टर में सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जायेंगेा।  मेले के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी और यातायात, चिकित्सा, खाद्यान्न, सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । डीसी ने बताया कि प्रशासन, पंचायत समिति व बाबा बडभाग सिंह , मंजी साहिब व चरण गंगा के प्रबंधन को छोडकऱ मेले में लाऊड स्पीकरों, ब्रॉस बैंड, ड्रम, चिमटे इत्यादि बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि किसी किस्म का ध्वनि प्रदूषण न हो। मेले के दृष्टिगत 5 मार्च से 21 मार्च तक जिला में मेले में डयूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोडकऱ अन्य द्वारा किसी भी प्रकार के आग्रेय शस्त्र लेकर चलने पर भी पाबंदी होगी। 

युवाओं को कौशल विकास भत्ता सहित अन्य योजनाओं की दी जानकारी

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा आज आईटीआई ऊना मेंं फोक मीडिया के माध्यम से कौशल विकास भत्ता सहित सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल सीआर डांगी ने की।  विभाग के कैजुअल कलाकारों पूनम, राजकुमारी, सूरम सिंह, तेजेन्द्र सिंह बागी, सोमनाथ , रविन्द्र कुमार ने गीत व संगीत के माध्यम से जहां युवाओं का भरपूर मनारंजन किया वहीं अपनी कला के माध्यम से सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों व एक वर्ष के कार्यकाल में जनहित में लिए गए बेहतर निर्णयों तथा कौशल विकास भत्ता, राजीव गांधी अन्न योजना, सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं का मंचन करके व्यापक प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए  युवाओं को बताया कि सरकार चालू वित्त वर्ष में कौशल विकास भत्ता योजना पर 100 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है। पांच वर्षों में योजना पर 500 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजग़ार पात्र युवाओं को दो वर्ष की अवधि के लिये यह भत्ता दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत 16 से 35 वर्ष आयु वर्ग के पात्र शिक्षित बेरोजग़ार युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है जबकि 50 प्रतिशत विकलांग होने की स्थिति में यह भत्ता 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से देय है। विभाग के  सहायक  रेडियो अभियंता सुमन शर्मा ने बताया कि कौशल भत्ता के लिए सरकार ने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की है जबकि मिस्त्री, बढ़ईगिरी, पलंबर इत्यादि व्यवसायों में प्रशिक्षण के इच्छुक उमीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा प्राथियों को अपने दस्तावेज स्वयं सत्यापित करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। सुमन शर्मा ने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी इस अवसर पर दी। 

शिक्षा  हब  बन रहा  है  हरोली  विधानसभा क्षेत्र  :  ओंकार शर्मा

ऊना, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र तेजी से शिक्षा हब  बनने की ओर अग्रसर है और हलके में शिक्षा का नेटवर्क लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। ओंकार शर्मा आज नए स्तरोन्नत सीनियर सकैंडरी स्कूल लोअर बढेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में यातिथि विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।बतौर मु उन्होंने कहा कि  122 करोड़ रूपए की लागत से देश का 12वां और हिमाचल प्रदेश का पहला भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान हरोली हलके के सलोह में खुलने जा रहा है। यह संस्थान 2020 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा और उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह संस्थान किसी वरदान से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल में केन्द्र द्वारा सलोह के लिए मंजूर किये गये जिला के दूसरे केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं बैठ जायेंगी। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से हरोली हलके में शिक्षा सुविधाओं में बढ़ौतरी के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि  पूबोबाल के लिए सरकार द्वारा 4 ट्रेड की एक नई आईटीआई खोली गई है  और 4 करोड़ 32 लाख की लागत से इसका भवन निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा पिछले 14 माह के दौरान हरोली हलके में दर्जनों स्कूल अपग्रेड किए गए हैं।    नंगलकलां , छेत्रां, पोलियां , कुठार बीत ,नगडोली, लोअर बढेहड़ा,  बटकलां व अप्पर पंडोगा के हाई स्कूलों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया गया है। ईसपुर, धर्मपुर , पंडोगा , गुरपलाह, भदोड़ी के मिडल स्कूलों को हाई स्कूलों के तौर पर स्तरोन्नत किया गया है। कर्मपुर का मिडल स्कूल पहली अप्रैल , 2014 से स्तरोन्नत होकर हाई स्कूल के रूप में कार्य करना शुरू कर देगा। बाथू के सीनियर सकैंडरी स्कूल में कार्मस की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से ईसपुर, सलोह व भदसाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में साईंस लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी तरह करोड़ों रूपए खर्च करके पंजावर, नंगलखुर्द , हरोली व पालकवाह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के भवन निर्माण कार्यों को तेजी प्रदान की गई है। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ओंकार शर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और अपनी तरफ से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए विद्यार्थियों को 1100  रूपए की राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सरोज शर्मा, पूर्व प्रधान व हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य हंसराज शर्मा , डिप्टी डायरेक्टर सकैंश्री आरसी तबयाल, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राकेश कुमार , अप्पर बढेड़ा सीनियर सकैंडरी स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र हीर, विक्रांत ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे। 

भोटा में पीएचसी और रैन बसेरा जनता को समर्पित 

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सीपीएस  इन्द्रदत्त लखनपाल ने  विधान सभा क्षेत्र बड़सर के तहत नगर पंचायत भोटा में 55 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 32 लाख रूपये की लागत से निर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया । इस अवसर पर जनसभा को  सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  भोटा नगर पंचायत में मल निकासी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत 8 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृति के लिये भेजी गई है जिसके पास होते ही मल निकासी योजना पर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोटा में डॉक्टर के आवासीय भवन के प्राकलन का मामला तैयार कर स्वीकृति हेतू भेजा गया है । उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बड़सर विधान सभा क्षेत्र के कठिायाण, समताना और लोहरली के राजकीय उच्च पाठशालाओं को स्तरोन्नत कर राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया जिसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।  उन्होंने कहा कि पीएचसी भोटा को सीएचसी में स्तरोन्नत करने और भोटा में उप-तहसील खोलने का मामला मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष पुरजोर से उठाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भोटा बस स्टैण्ड में आर रही समस्याओं का शीघ्र ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बजट को जनता के हित में पारित किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अनेकों महत्वपूर्ण जनहित में निर्णय लिये गये। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र को आदर्श विधान सभा विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिये विकास कार्यों में गति प्रदान की गई है। विधान सभा क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से पूरे किये जा रहे हैं ताकि लोगों को क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। इस मौके पर प्रेम कौशल मण्डी समिति अध्यक्ष , पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, सर्वजीत कौर अध्यक्ष नगर पंचायत भोटा, देशराज उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोटा ने भी जन सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर नरेश लखनाल, कमल पठानिया, शरण प्रसाद, डॉ वीके धीमान बीएमओ, , अधीशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीसी धीमान, डॉ ख्याली राम गर्ग, कै0 चौकस राम के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर 23 मार्च को

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  औरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी बैंक) , हमीरपुर एवं रोटरी आई अस्पताल मारण्डा, पालमपुर के सौजन्य से 23 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से 3 बजे तक गुगा मन्दिर लहड़ा (गलोड़) के प्रांगण में आंखों के मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी सिनियर सिटीजन कौंसिल, हमीरपुर के अध्यक्ष ज्ञान चंद शर्मा ने दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों का चयन मोतिया बिंद के ऑप्रेशन के लिये होगा, यदि रोगी सहमत होंगे तो उनके ऑप्रेशन रोटरी आई अस्पताल में करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धन एवं आसहाय व्यक्तियों का आने-जाने का बस किराया, रहन-सहन  व खान-पान की व्यवस्था एक सहायक सहित तथा ऑप्रेशन , लैंस , दवाईयों आदि का खर्चा ओबीसी बैंक एवं सिनियर सिटीजन कौंसिल करेगी। 

5 मार्च को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 03 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता, विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि पक्का भरो 250 केवीए-। और 100 केवीए पक्का भरो-।। ट्रांसफामरों के तहत आने वाली बिजली लाईनों की मुरम्मत / रिकंडक्टिरिंग के कार्य के चलते पक्का भरो और कृष्णा नगर और आस-पास के क्षेत्र की बिजली 5 मार्च को 9:30 बजे से 5:30 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: