पेयजल और सिंचाई पर में 170 करोड खर्च: बुटेल
- 346 लाख की योजनाओं के षिलान्यास एवं लोर्कापण
पालमपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांगडा में पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं पर में 170 करोड रूपए खर्च किए जा रहे हैं, इससे जिला की 245 बस्तियों और 1500 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त 490 नए हैंडपंप भी जिला में स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने मंगलवार को पालमपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत बड़सर, जिया, बल्ला, राख, घमरोता, सकैड़ी और चौकी में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर विस सभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्याकाल में विभिन्न विकास कार्यों में 30 करोड़ से राषि व्यय की जा रही है। विधान सभा अध्यक्ष ने आज सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 3.30 करोड़ की लागत से बनी और बनने वाली पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के उदघाटन व षिलान्यास किया। श्री बुटेल ने इसके अलावा अलावा आठ लाख की लागत से बल्ला नगरी में 250 केवी सब स्टेषन और, राख हाई स्कूल के सीनियर सकेंडरी स्तरोन्न का उदघाटन और 8 लाख की लागत से वन विभाग के सकैड़ी के निरीक्षण कुटीर के जीर्णोद्वार का उदघाटन किया।बुटेल ने 114.21 लाख की लागत से जिया गोपालपुर पेयजल योजना फेस दो का षिलान्यास, 63 लाख की लागत से बनी जिया बडसर पेयजल योजना, 88 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना कंलूड, 26.21 लाख की लागत से निर्मित पेयजल योजना घमरोता और 65 लाख की लागत से तैयार बहाव सिंचाई योजना फतेह चंद कूहल का उदघाटन किया। विधान सभा अध्यक्ष ने जिया उच्च विद्यालय की चारदीवारी के डेढ लाख, विद्यालय के भवन के षेष कार्य को पूरा करने के लिए सवा लाख, हरिजन बस्ती सिद्धपुर सरकारी सरायं भवन के डेढ़ लाख, सिद्धपुर सरकारी में ही मंदिर सरायं के लिए डेढ लाख तथा सिद्धपुर में तीन स्कूलों, राख के दो स्कूलों को सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11-11 हजार रूपए, राख स्कूल को दो कमरे, चारदीवारी के लिए डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष करूण षर्मा, कांगडा बैंक के निदेषक संजीव राणा, संतोष कुमार, ओंकार ठाकुर, विजय कुमार, ़ऋषि कुमार षर्मा, उपाध्यक्ष डा मदन, जिया के प्रधान झौंफी राम, उपनिदेषक उच्च षिक्षा देस राज विभिन्न विभागों के अधिकारी क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री से हिमुडा उपाध्यक्ष की भेंट
शिमला,04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से आज यहां हिमुडा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा ने भेंट की। श्री छाजटा ने उन्हें हिमुडा के माध्यम से लोगों की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
होली उत्सव में बैठने के व्यवस्था के लिये डयूटि मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति
हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, 13 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्यों का आयोजन किया जाएगा । सांस्कृतिक संध्यों के दौरान बैठने की निर्विघ्र व्यवस्था आयोजित करने के दृष्टिगत उपायुक्त एवं अध्यक्ष राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव रोहण ठाकुर ने कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये डयूटि मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति के आदेश जारी किये है। नियुक्ति आदेश के अनुसार एसडीमए नादौन, एसडीएम भोरंज, एसडीएम बड़सर अति विशिष्ठट व्यक्तियों के ब्लाक की और तहसीलदार नादौन, तहसीलदार भोरंज वशिष्ट व्यक्यिों की जबकि तहसीलदार सुजानपुर और लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेस ब्लाक में बैठने की व्यवस्थाएं देखेंगे।
जिला कुल्लू में लगाए जा रहे हैं परिवार नियोजन शिविर
कुल्लू , 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मार्च माह में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव ठाकुर ने मार्च, 2014 में लगने वाले शिविरों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 5 व 31 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायसन, 6 व 27 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुन्तर, 7 व 26 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, 10 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गड़सा, 12 व 29 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, 13 व 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंजार, 14 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिला के अरसु स्वास्थ्य केंद्र में 21 मार्च, 22 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमण्ड, 23 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नित्थर में परिवार नियोजन शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी इच्छुक दंपतियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
अल्ट्रासांउड मशीन स्थापित करने के लिए स्टेट मेडिकल कांउसिल से पंजीकृत करवाना अनिवार्य
कुल्लू , 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. बलदेव ठाकुर ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में अल्ट्रासांउड मशीन स्थापित करने के लिए स्टेट मेडिकल कांउसिल से पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज यहां पीसी और पीएनडीटी के अंतर्गत आयेाजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण किए हुए अल्ट्रासांउड मशीन सुविधाएं लेना गैर कानूनी है, अगर कोई स्वास्थ्य संस्था बिना पंजीकरण किए मशीन का प्रयोग करते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी स्थानांतरित करने के लिए दोनों जिलों के जिला ऐप्रोप्रिएट अथॉरिटी से अनुमति लेना भी आवश्यक है। उन्होंने जिला में कार्यरत निजी स्वास्थ्य संस्थांओं से आग्रह किया कि अपने संस्थान में अल्ट्रासांउड मशीन का पंजीकरण एक्ट के तहत करवाएं। इस बैठक में जिला उप महान्यायवादी महेश सेन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मदनलाल बंधु , शिशु विशेषज्ञ डॉ. अक्षत चंदेल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
कंकरीट से पक्के होंगे सम्पर्क मार्ग - सुधीर
धर्मशाला, , 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। शहरी विकास एवं आवास मंत्री, सुधीर शर्मा ने बताया कि तंगरोटी-रमेहड़ सम्पर्क मार्ग का निर्माण कंकरीट से किया जाएगा। वह तंगरोटी में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि भारी वर्षा के कारण आए दिन संपर्क मार्गों की हालत ठीक नहीं रहती है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके मद्देनजऱ प्रयास किया जाएगा कि अधिकांश सम्पर्क मार्गों का निर्माण कंकरीट से किया जाए। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला तंगरोटी में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं ताकि शीघ्र यहां भवन का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने तंगरोटी में पेयजल समस्या के निदान के लिए एक अतिरिक्त ट्यूबवैल स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे भविष्य में इस क्षेत्र के लोगों की पेयजल संबंधी समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही राजकीय उच्च पाठशाला तंगरोटी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर तंगरोटी श्मशान घाट के निर्माण के लिए एक लाख, सामुदायिक भवन के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त अप्पर तंगरोटी में अतितिक्त उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी ताकि लोगों को घर-द्वार पर सस्ता राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को तंगरोटी के लिए बस चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जदरांगल में बनने वाले आईटी पार्क से इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे पूर्व पंचायत प्रधान तंगरोटी अनिल कुमार, उप-प्रधान विजय, पूर्व प्रधान रविन्द्र चीनी ने मुख्यातिथि तथा अन्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य देसराज, अधिशाषी अभियंता लोक निर्मण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, राकेश राणा, स्थानीय मुख्याध्यापिका श्रीमती कोरला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लोहरली, कठियाण और समताणा राऊपा से राबमापा में स्तरोन्नत
- बड़सर विधान सभा क्षेत्र में सडक़ों के रख-रखाव पर 60 करोड़ रूपये व्यय होंगे
हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। शिक्षा मानव विकास का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण घटक है, इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मानव समाज के सर्वांगीण विकास तथा युवाओं के लिये रोजग़ार के अवसर बढ़ाने के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक तथा उच्चतर शिक्षा की उपलब्धता तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के अभियान को जारी रखा है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये प्रदेश के छात्रों के हित में बड़ी संख्या में विद्यालयों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने आज बड़सर विधान सभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय उच्च पाठशाला, लोहरली, कठियाणा और समताणा को स्तरोन्नत कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं का दर्जा प्रदान करने उपरान्त जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का क्षेत्र के तीन स्कूलों को स्तरोन्नत करने का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आगामी वित्त वर्ष 2014-15 में स्कूलों में विद्यार्थियों को उच्च ज्ञानार्जन स्तर हासिल करवाने के दृष्टिगत सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग के विस्तार 618 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 848 उच्च विद्यालय तथा 5 स्मार्ट स्कूलों को आई.सी.टी.; स्कूल योजना (चरण-2) के दायरे में लाने का बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में राजीव गांधी डिजिटल योजना के अन्तर्गत 10वीं तथा 12वीं के 7,500 विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर नैट बुक्स प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र में सडक़ों के रख-रखाव पर आगामी वित्त वर्ष में 60 करोड़ रूपये व्यय किये जाएंगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रोज़गार गारण्टी योजना महिला उत्थान के लिये बरदान सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा हमीरपुर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा का मुख्य संसदीय सचिव ने आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय के खुलने से लड़कियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा प्रदान होगी। मुख्य संसदीय सचिव ने राबमापा समताणा के स्तरोन्नत समारोह के उपरान्त समताणा में ही 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उप केन्द्र की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर कमल पठानिया, सुदर्शन शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस समिति, राजेन्द्र जार, बलदेव सिंह उप प्रधान, जोगिन्द्र सिंह अरविंद कौर जिला परिषद सदस्य ने भी जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर नरेश लखनला, योग राज कालिया, सुरजीत सिंह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, डीपी अग्रिहोत्री, सुदर्शन सोनी, कै0 चौकस राम, डीएस जस्वाल, पवन कालिया, सन्तोष कुमार पठानिया, करता सिंह, कुलदीप सिंह, प्रेम सांगर, देव राज शर्मा, उप-निदेशक उच्चरत शिक्षा सोम दत्ता संख्यान, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण विभाग प्यार सिंह धीमान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भाग सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा लोहरली आनन्त राम शर्मा, प्रधानाचार्य रावमापा कठियाणा चन्द्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य समताणा जगदीश रणौत , रावमापा कठियान के स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष बलराज के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री 5 मार्च को नादौन में
हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 5 मार्च को जिला के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह एवं केंद्रीय वणिज्य एवं उद्योग मंत्री संयुक्त रूप से नादौन के धनपुर में बुधवार दोपहर बाद 1:30 बजे स्पाईसज पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 2:30 बजे नादौन से जंगलबैरी के लिये रवाना होंगे और वहां सायं 3 बजे चतृर्थ भारतीय रिजर्व बटालियान कै म्पस का उद्घाटन करेंगे तदोपरान्त सायं 3:30 बजे शिमला के लिये रवाना होंगे।
25 लाख से होगा जोरावर स्टेडियम का जीर्णोद्वार
धर्मशाला, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। शहीद जोरावर स्टेडियम सिद्धवाड़ी के जीर्णोद्वार पर 25 लाख रुपए व्यय होंगे। यह घोषणा शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने आज इस स्टेडियम के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करने के उपरांत अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम को आकर्षक एवं खेल प्रेमियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के एक छोर में डंगे के साथ दर्शकों को बैठने के लिए सीढिय़ों का निर्माण किया जाएगा तथा स्टेडियम से जल की निकासी की लिए ड्रेनेज सिस्टम निर्मित किया जाएगा। उन्होंने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश देते हुए बताया कि स्टेडियम के सुधार का कार्य आईपीएच विभाग करेगा। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिद्धबाड़ी में जनसमस्याओं को भी सुना तथा लोगों की मांग के अनुसार पंचायत में एक अतिरिक्त हैंडपंप स्थापित करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमती मधु धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पंचायत की समस्याओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश पप्पी, अमित डोगरा, राकेश राणा, अधिशाषी अभियंता विद्युत दीपक गर्ग, विद्युत अजय गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने एनएसयूआई द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आयोजित उमंग कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने एनएसयूआई के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।
लोकसभा चुनावों हेतु विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त : डीसी
धर्मशाला, ,04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। लोकसभा चुनाव-2014 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। यह जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी$ पालरासू ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की स्थापना की जा रही है। एआरओ (योजना) रविन्द्र कटोच जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी की सहायता करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित मामलों के शिकायत निवारण के लिये तथा चुनाव व्यय सम्बन्धित मामलों के लिये जिला राजस्व अधिकारी शिव दत्त सिंह जिला स्तरीय शिकायत सेल के प्रभारी होंगे। उन्होंने बताया कि यह सेल डीआरओ कार्यालय में काम करेगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों हेतु इस सेल में दूरभाष संख्या 223318 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह सेल चुनावों की घोषणा होने के उपरांत कार्य करने लगेगा। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान जिला में शराब की जब्ती तथा अन्य सम्बन्धित मामलों के लिये सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त राकेश शर्मा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
केन्द्र की यूपीए सरकार का दस वर्ष का कार्यालय जनता के लिए निराशाजनक रहा
हमीरपुर, 4 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। केन्द्र की यूपीए सरकार का दस वर्ष का कार्यालय जनता के लिए निराशाजनक रहा हैं जिसके चलते लाखों किसानों ने आत्महत्याएं ही हैं। यह बात किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंदेल ने हमीरपुर में बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यूपीए की पहली सरकार वर्ष 2004 में बनी थी उस समय के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक विकास की मुद्रा स्थिति बेहतर मानी गई थी जोकि एनडीए सरकार की देन थी लेकिन यूपीए सरकार के कार्यकाल में मुद्रा स्थिति के खराब होने से देश में 4 करोड़ बेरोजगार पैदा हो गए हैं। चंदेल ने कहा कि आज देश को बाहरी देश भी दबने की कोशिश कर रहे हैं जोकि देश हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में एक लाख 45 हजार किसान आत्महत्या के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की युपीए सरकार ने वर्श 2006 से स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ हैं जिसे आज तक लागू नहीं किया हैं। चंदेल अफसोस जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने खादों के दामों मे तीन गुणा वृद्धि कर दी है बीज महंगे कर दिए हैं तथा पेट्रोल प डीजल की कीमतों में बार बढ़ोतरी करने से आम किसान सोचने के लिए मजबूर हो गया हैं। उन्होंने कहा कि जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे तो भाजपा स्वामी नाथन रिर्पोट को लागू करेगी। चंदेल ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर किसान मोर्चा पूरे देश में अपना अभियान शुरू करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़ पूरी रूपरेखा बनाने में जुटे हैं जिसे हिमाचल प्रदेश सहित हर राच्य में लोकसभा चुनावों हर बूथ स्तर से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नरेन्द्र मोदी की सुजानपुर में हुई रैली का जनता में व्यापक असर हुआ है तथा देश में नरेन्द्र मोदी लहर चली है जिसके चलते भाजपा संगठित होकर प्रदेश चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी । चंदेल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को भी निराशाजनक बताया तथा कहा कि इस बार कहीं भी देखने को नहीं मिला है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार जनता में अपनी चमक दिखा पाई हो। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हुआ है कि मुख्यमंत्री एक जांच एजेंसी की तर्ज पर कार्य कर भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करवाने में जुटे हुए हैं तथा सरकार का प्रशासन का रूख भी उसी तरफ मोड़ दिया है तथा जनता व विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के विकास कार्यो की सराहना की तथा कहा कि प्रदेश में उन्होंने एक समान विकास करवाकर जनता के हित में कार्य किया हैं जिसकी बदौलत लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल के लिए भाजपा ने लौह संग्रहण का कार्य पूरा कर लिया हैं तथा अब लोकसभा चुनाव को हर घर में दस्तक दी जाएगी ताकि चुनावों में कांग्रेस को करारी मात दी जा सके।
कृषि और सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण दें बैंक: डीसी
- कैम्प लगा कर लोगों को ऋण योजनाओं बारे जागरूक करें
धर्मशाला, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। कृषि और सम्बन्धित क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण दें बैंक ताकि लोगों को स्वारोजगार सृजन के साधन उपलब्ध हो सकें । यह विचार उपायुक्त श्री सी पालरासू ने आज यहां पंजाब नैशनल बैंक जिला कांगड़ा अग्रणी बैंक सलाहकार समिति की बैठक के अवसर पर उपस्थित बैंक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये प्रकट किये। उन्होंने बैंक अधिकारियों का आहवान किया कि वे विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगा कर आम जनता को अपनी ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करें ताकि ग्रामीण स्तर के लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर उपायुक्त ने कहा कि ऋण प्राप्त करने वाले पात्र लोगों को बार-बार बैंको के चक्कर न काटने पडें इसके लिये ऋृण प्रक्रिया सरल बनाया जाये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कृषि क्षेत्र, दुग्ध उत्पादन, भेड व बकरी पालन तथा मुर्गी पालन जैसे छोटे व्यवसायों हेतु योजनाओं को प्रचारित करने और व्यवसाय अपनाने वाले व्यक्तियों को उदार ऋण प्रदान करने के निर्देश दिये ताकि लोग इन क्षेत्रों में स्वारोजगार स्थापित करके अपनी आय में बढ़ौतरी कर सकें। मुख्य प्रबन्धक बीएस पठानिया ने जानकारी देते हुये कहा कि कांगड़ा जिला के बैंकों में वार्षिक ऋण योजना 2013-14 के अन्र्तगत 1505 करोड़ की लक्ष्य था जबकि इसके अन्र्तगत 1368 करोड़ वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैकों के पास 13532 करोड़ जमा हैं तथा बैंको द्वारा लोगों उपलब्ध करवायें गये ऋणों में से 4098 करोड़ रूपये का ऋण शेष है । बैठक में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश चंद ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जिला में विभिन्न स्थानों पर वर्ष 2016 तक 150 नई बैंक शाखायें खोलने के निर्देश दिये हैं तथा जिन क्षेत्रों में बैंक शाखा खोलना संभव नहीं है उन ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कारसपोडेंट लगाने के निर्देश दिये हैं ताकि सभी लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंच सके।मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक आरएस रोहिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा बैठक सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर नावार्ड के डीडीएम श्री सुमन कुमार विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान में कल्याण विभाग निभा रहा अहम भूमिका
धर्मशाला, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में और मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के कुशल नेतृत्व से राज्य में सेवा, सम्मान, सुशासन और समग्र विकास की एक नई पहल हुई है। सरकार हर निर्णय जन कल्याण की भावना से पे्ररित है और जनता के व्यापक हितों को साधता है। प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं। राज्य सरकार के कुल बजट का करीब 30 प्रतिशत समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 38 करोड़ रूपये की राशि समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय की जा रही है। जिला में 54040 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत् लाया गया है। इनमें 29950 वृद्घ व्यक्तियों को वृद्वा पैंशन योजना, 15704 महिलाओं को विध्वा पैंशन योजना, 8587 अपंग व्यक्त्यिों को अपंग राहत भत्ता तथा 99 कुष्ठ रोगियों को पुनर्वास भत्ता योजना के तहत् लाया जा चुका है। जिला में करीब 34 करोड़ रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में व्यय की जा रही है। पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा जुटाने के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को मिलने वाली अनुदान राशि को वर्तमान सरकार द्वारा 48,500 रूपये से बढ़ाकर 75,000 रूपये किया गया है। जिला कांगड़ा में इस योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 533 पात्र व्यक्त्यिों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 4$20 करोड़ की राशि गृह अनुदान के रूप में वितरित की जायेगी। सक्षम युवा एवं युवितयों को अक्षम व्यक्त्यिों जिनकी अक्षमता 40 प्रतिशत से उपर हैं, के साथ विवाह करने के लिए विवाह अनुदान के रूप साथ विवाह करने के लिए अनुदान के रूप में सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जो 8000 रूपये से लेकर 15000 तक शामिल है। जो उनकी अपंगता की प्रतिशतता पर आधरित है। इस वित्त वर्ष के दौरान जिला में 43 सक्षम व्यक्तियों को अन्तर्जातीय विवाह हेतु 11 लाख 25 हजार रूपये की राशि विवाह अनुदान के रूप में वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त अक्षम व्यक्तियों को विवाह अनुदान के रूप में 3 लाख 20 हजार रूपये वितरित किये गये हैं। समाज से छूआछुत जैसे कलकं को समाप्त करने के लिए सरकार अन्र्तजातिया विवाह प्रणाली को प्रोत्साहित करने के उद्वे्ेश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि को 25, 000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/ रूपये किया गया है। विभाग द्वारा 60 से 79 वर्ष के वृद्व व्यक्तियों, विधवा महिलाओं, अपंग व्यक्तियों व कुष्ठ रोगियों को 500 रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जाती है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के पैंशनरों को एक हजार रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जा रही है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए एक वरदान साबित हुई है। इन योजनाओं की मदद से न केवल गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनको एक सम्बल भी मिला है।
उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं : डीसी
ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला ऊना में 291 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 26 हजार 961 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है और इन दुकानों में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी डीसी अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि समस्त जिला को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाया जा चुका है जिसके तहत जिला में एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय, राजीव गांधी अन्न योजना व अन्नपूर्णा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार उपभोक्ताओं को प्रति मास की 10 तारीख तक खाद्याान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित दामों व समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हों , यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिमास क्षेत्रीय निरीक्षकों द्वारा उचित मूल्य की दुकानों व खुले बाजार में निरीक्षण किए जाते हैं। दिसंबर, 2013 से फरवरी , 2014 तक जिला में 449 निरीक्षण किए गए व 84 लिखित चेतावनी दी गईं। जिला में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जा रही आवश्यक वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर से फरवरी तक की अवधि में 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। डीसी ने बताया कि जिला में 9 गैस एजेंसियों के माध्यम से 1 लाख 17 हजार 80 गैस कुनेक्शन धारकों को गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने जिला के सभी पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों में अग्रिशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने बैठक में कुंगढ़त में उचित मूल्य की नई दुकान खोलने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए । इस अवसर पर डीएफएससी यादवेन्द्र पाल, जिला सहकारिता निरीक्षक बीआर शर्मा, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति रजनी कालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
धर्मशाला की रैली में हरोली से हजारों लोग जायेंगे : राणा
ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने कहा है कि 8 मार्च को धर्मशाला में होने जा रही कांग्रेस की रैली में उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के नेतृत्व में हरोली विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग भाग लेने जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विचार सुनने के लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है । रणजीत राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरोली हलके से भेदभाव का काला दौर खत्म हुआ है और विकास के नए अध्याय के सूत्रपात हुआ है। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने 14 माह की अवधि में हरोली हलके के लिए अरबों रूपए की विकास योजनाएं मंजूर करवाकर अपनी दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का झूठा श्रेय लेने के आदी हो चुके हरोली भाजपा के नेताओं को अब समझ नहीं आ रहा है कि हरोली में खुले तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय व नए मंजूर हुए सब डिवीजन का श्रेय किस मुंह से लें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हरोली में पहला एक्सियन बिठाने का श्रेय भी मुकेश अग्रिहोत्री को ही जाता है।
माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत 323 गैस कुनेक्शन स्वीकृत : ईरा
ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। ऊना जिला में माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति की गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं के लिए 323 गैस कुनेक् शन स्वीकृत किए गए हैं, जिन पर सरकार द्वारा 1300 रूपए प्रति कनेक् शन अनुदान की दर से 4 लाख 19 हजार 900 रूपए व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष लक्ष्य भी इसी वर्ष पूरा कर लिया जायेगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तंवर ने आज यहां दी।
कुलदीप कुमार आज से दौरे पर
ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। : चिंतपूर्णी के विधायक व वित्त आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार 5 मार्च से 8 मार्च तक चिंतपूर्णी हलके के प्रवास पर रहेंगे । यह जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी ब्लाकब कांगे्रस अध्यक्ष मासटर प्रीतम सिंह ने बताया कि कुलदीप कुमार 5 मार्च को 11 बजे बेहड़ लोहारा लोअर में स्वां प्रोजेक्ट द्वारा बनाई पुलिया का लोकार्पण करेंगे और 3 बजे अंब विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे। कुलदीप कुमार 6 मार्च को 11 बजे भरवाईं विश्राम गृह, 7 मार्च को पोलियां जसवालां विश्राम गृह व 8 मार्च को 11 बजे टकारला में जनसमस्याएं सुनेंगे।
चिन्तपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 31 मार्च से 9 अप्रैल तक
ऊना, 04 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। छिन्नमस्तिका शक्ति पीठ चिन्तपूर्णी में 31 मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के दौरान सभी प्रकार के पॉलीथीन एवं थर्माेकोल से बने हुए सभी उत्पादों के प्रयोग पर सख्ती से प्रतिबन्ध रहेगा। इसके अलावा इस अवधि के दौरान चिन्तपूर्णी मन्दिर परिसर तथा अन्य धार्मिक स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रहेगी और कड़ी निगरानी बरती जाएगी। एसडीएम अंब मेला अधिकारी व डीएसपी अम्ब मेला पुलिस अधिकारी होंगे। यह जानकारी एडीसी दर्शन कालिया ने चिन्तपूर्णी में आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों तथा अन्य इंतजामों बारे समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त अस्थाई शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मेले के दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए 60 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों तथा 75 अतिरिक्त अस्थाई सेवादार तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व होम गार्डस के जवान डियूटी पर तैनात रहेंगे। एडीसी ने इस दौरान मन्दिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सुरक्षा इंतजामों में अपेक्षित सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि यहां आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा के दौरान सभी प्रकार के ऐसे खाद्य पदार्थो को लाने से गुरेज़ करना चाहिए जो पॉलीथीन में पैक किए गए हों। उन्होंने मेला अवधि के दौरान चिकित्सा सुविधाओं एवं दवाईयों, यातायात व्यवस्था बारे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एक्सईएन लोक निर्माण, भरवाईं एस.एस. कुटलैहडिय़ा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी. सैणी, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी, नायब तहसीलदार भरवाईं प्रेम पाल कौंडल, एसएचओ चिंतपूर्णी मुकेश कुमार, सहायक अभियंता आईपीएच संतोष धीमान, निरीक्षक हिमाचल पथ परिवहन निगम लज्जा राम, प्रधान ग्राम पंचायत जवाल विद्या देवी सहित मंदिर के न्यासी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें