मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल एक ो मार्च को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे, 2 मार्च को सव-सैंटर पैंरवीं (बुढ़ाण) का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे, 3 मार्च को बिझड़ी ब्लाक कांग्रेस समिति की बैठक में शिकरत करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 4 मार्च को उच्च पाठशाला से स्तरोन्नत कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हुईं का लोहारली में 10 बजे, कठियाणा में 12 बजे, तथा समताणा में 2 बजे उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।
बाबा बालक नाथ में कार पार्किंग जनता को समर्पित
हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उत्तरी भारत के सुप्रद्धि बाबा बालक नाथ मन्दिर में 68 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित कार पार्किंग आज मुख्य संसदीय सचिव ने विधिवत उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को समर्पित की। उन्होंने बताया श्रद्धालुओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया । उन्होंने कहा कि इस कार पर्किंग के निर्मित होने से श्रद्धालुओं को 50 से 60 गाड्यिां खड़ी करनी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं के ठहरने तथा अन्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का ट्रस्ट तथा सरकार की ओर से पूरा करने का आश्वासन दिया ।
क्षेत्रीय अस्पताल में चर्म रोग विषेषज्ञ ने पदभार संभाला, चर्म रोग से पीडि़तों रोगियों को उपचार हेतू सुविधिा
हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। डॉक्टर नीरज शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल , हमीरपुर में चर्म रोग विशेषज्ञ के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि डॉ नीरज इससे पहले इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज, शिमला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । उन्होंने बताया कि डॉ नीरज शर्मा हमीरपुर शहर से संबन्ध रखते हैं। डॉ नीरज शर्मा ने प्रवक्ता को बताया कि चर्म रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने बताया कि रोगियों को अपनी सेवाएं प्रदान कने के लिये तत्पर रहेंगे।
मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना का शिलान्यास
ऊना , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अमराली में 28 करोड़ लागत की महत्वाकांक्षी बीत एरिया उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। यह ऊना जिला की अब तक की सबसे अधिक लागत की उठाऊ सिंचाई योजना है जिसमें 18 नलकूपों की श्रृंखला के जरिए खेतों की प्यास बुझाई जायेगी। इस अवसर पर अमराली में भारी जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत बाथू से पानी उठाकर छेत्रां, अमराली व सिंगा में पहुंचाया जायेगा जहां से आगे खेतों तक पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बीत क्षेत्र के गांवों के लिए वरदान साबित होगा और इससे क्षेत्र में खुशहाली के नए दौर का सूत्रपात होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत बीत क्षेत्र के 9 गांवों - सिंगा, बीटन, छेत्रां, दुलैहड़, बाथू, अमराली, हीरा थड़ां, हीरां साहूवाल व हीरां के करीब 4 हजार किसानों की 1122 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस सिंचाई योजना के तहत बाथू से प्रतिदिन 4 करोड़ 70 लाख लिटर पानी उठाकर अमराली, सिंगा व छेत्रां मेंं पहुंचाया जायेगा , जहां से किसानों के खेत की प्यास बुझाई जायेगी।
भाजपा नेताओं को बिना कुछ किए धरे श्रेय लेने की आदत
मुूकेश अग्रिहोत्री ने कहा इस प्रोजेक्ट की लड़ाई दिल्ली में हमने लड़ी, प्रोजेक्ट मंजूर करवाया लेकिन बिना कुछ किए धरे भाजपा नेता बैठे बैठाए इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं ने अपने सत्ता के पांच साल में हरोली हलके के लिए कुछ किया होता तो उन्हें विधानसभा चुनावों में दो - दो सरकारों के मुयमंत्रियों को साथ लेकर गली - गली खाक नहीं छाननी पड़ती और चुनावोंं में शिकस्त नहीं खानी पड़ती। उन्होंने कहा कि जब भी कोई तोहफा वह हरोली हलके को दिलवाते हैं, तो हरोली के कुछ भाजपा नेता अगले दिन अखबारों में बयान दे देते हैं कि यह तोहप्ुा तो वह अपने सत्ताकाल में ही मंजूर करवा गए थे। उन्होंने कहा कि हरोली की जनता ऐसे नेताओं की हकीकत जान चुकी है।
आठ सालों में दुगुनी हुई लागत
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन में जब इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाई गई थी, तब इसकी लागत 14 करोड़ थी लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने इस बीत एरिया की प्यास बुझाने वाले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए । वीरभद्र सरकार ने अब पुन: सत्ता में आने के बाद नए सिरे से इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करवाई तो 8 सालों के अंतराल में इसकी लागत भी दुगनी हो गई। उद्योग मंत्री ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत के समक्ष भी उन्होंने इस प्रोजेक्ट की जोरदार पैरवी की और श्री हरीश रावत के उत्तराखंड के मुयमंत्री बनने के बाद उनकी जगह केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री बने श्री गुलाम नवी आजाद से मिलकर उन्हें अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट से अवगत करवाते हुए बताया कि बीत क्षेत्र उनके निर्वाचण क्षेत्र हरोली का ऐसा इलाका है जहां आजादी के बाद न तो टयूवबैल लगे हैं और न ही कोई ऐसी सिंचाई योजना बन पाई है जो इलाके के खेतों की प्यास बुझाकर किसानों की जिंदगी में खुशहाली ला सके। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गुलाम नवी आजाद ने यह मांग स्वीकार करते हुए इस प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी दिखाकर हरोली हलके को एक बड़ा तोहफा दिया।
14 माह में हरोली को 50 करोड़ की आईपीएच स्कीमें
उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 14 माह में हरोली हलके में आईपीएच की विभिन्न योजनाओं के लिए 50 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा बीत क्षेत्र के खेतों को पानी पहुंचाना एक बड़ा सकंल्प था और उन्होंने बीत क्षेत्र के किसानों से यह वायदा किया था कि उनके खेत प्यासे नहीं रहेंगे। यह वायदा फलीभूत हुआ है और पानी के लिए तरसती रही बीत की धरती अब पानी से लबालब होगी।उद्योग मंत्री ने कहा दुलैहड़ व टाहलीवाल में अलग अलग कनिष्ठ अभियंता बैठेंगे। नगडोली से बाथड़ी तक हरोली हलके में नलकूपों की तादाद 200 हो जायेगी। टाहलीवाल में अढ़ाई करोड़ से पेयजल की पुरानी पाईपें बदली गई हैं। उन्होंने कहा कि हरोली में 14 करोड़ से मिनी सचिवालय का निर्माण किया जा रहा है। जल्दी ही हरोली में एसडीएम कार्यालय काम करना शुरू कर देगा। तहसील कल्याण कार्यालय ने भी हरोली में काम करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही बीटन में गुर्जर भवन का निर्माण किया जायेगा। हरोली हलके के लिए ओबीसी भवन पहले ही मंजूर हो चुका है। अमराली की सडक़ जल्दी ही चकाचक की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल आईटी के लिए सलोह में जमीन ट्रांसफर कर दी गई है। सोसायटी पंजीकृत करवा दी गई है। केन्द्र को गारंटी राशि के रूप में 20 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई गई है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी हरोली एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर,मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष शिव सैणी, जिला परिषद सदस्य अमनदीप मोनी, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, छेत्रां के प्रधान फकीर चंद, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुरेखा राणा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सुभद्रा देवी, सिंगा के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र नाथ चड्डा, जगतार सिंह, डीसी अभिषेक जैन, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एक्सियन मुकेश हीरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, एक्सियन लारेक निर्माण, एक्सियन विद्युत सहित अनेक गणमान्य लोग उपसिथत थे।
कलाकारों ने किया भदौड़ी व रोड़ा में ग्रामीणों को जागरूक
ऊना, , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भदौड़ी व रोड़ा में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया। भदौड़ी के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रेम सिंह व रोड़ा के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान शारदा देवी ने की। विभाग के कलाकारों में तेजिन्द्र बागी, सूरम सिंह, सोमनाथ, पूनम, विवेक कुमार, सुशील कुमार, धर्मपाल व अनिल कतनोरिया ने पंजाबी व पहाड़ी गीतों के माध्यम से सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ नशाखोरी से दूर रहने का भी आह्वान किया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन 500 से बढ़ाकर 550 रूपये कर दी गई है। इसके अलावा दिहाड़ीदारों, आंगनवाड़ी कार्याकर्ताओं व गृह रक्षकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि ऊना जिला में एक साल के दौरान अरबों रूपये के विकास प्रोजैक्ट मंजूर हुए हैं जिनमें एक हजार करोड़ रूपये की स्वां तटीयकरण परियोजना, 122 करोड़ का ट्रिप्पल आईटी, 3 सौ करोड़ का फूड पार्क, 500 करोड़ का इंडियन ऑयल डिपो, 112 करोड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र व 28 करोड़ की बीत एरिया सिंचाई योजना प्रमुख हैं। कलाकारों ने कौशल विकास भत्ता योजना, स्कूली बच्चों के लिए घर से स्कूल व स्कूल से घर तक नि:शुल्क परिवहन योजना, सभी को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई राजीव गांधी अन्न योजना की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभाग के चलचित्र चालक रूप लाल ने सरकार की विभिन्न स्कीमोंं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार ने जहां समूचे प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, वहीं स्वास्थ्य व निवेश के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश देश का अव्वल राज्य आंका गया है।
रैड क्रॉस समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
ऊना , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। रैड क्रॉस समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज यहां उपायुक्त कार्यालय में डीसी अभिषेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि रैड क्रॉस समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान 216 जरूरतमंद तथा बेसहारा लोगों को सहायतार्थ 11.50 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि में रैड क्रॉस समिति द्वारा 3000 पात्र लोगों को डैंटल किट भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि रैड क्रॉस लैब में किये जाने वाले विभिन्न टैस्टों के लिए पात्र व्यक्तियों को रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धारित शुल्क में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। डीसी ने कहा कि सेवा, समर्पण व सहभागिता का दूसरा नाम रैडक्रॉस है। उन्होंने रैडक्रास आंदोलन को एक जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या कोई दुर्घटना, किसी रोगी की जान बचाने के लिए आवश्यक दवाओं की जरूरत हो या खून की, सबसे पहले रैडक्रॉस को आशा भरी निगाहों से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस अपने गठन से लेकर आज तक अपनी सार्थकता को साबित करती आई है। आज दुनिया का कोई ऐसा मुल्क नहीं है जहां रैडक्रॉस की शाखाएं न हों। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास को होने वाली आय से जरूरतमंदों को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का आहवान किया कि रैड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में बढ-चढ कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि रैडक्रास समिति को और भी सुदृढ़ किया जा सके। इस अवसर पर सीएमओ जी.आर. कौशल, जिला कल्याण अधिकारी शशि बिजलवान, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ‘आप’ के नेतृत्व को लेकर जंग के आसार
धर्मशाला , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ‘आप’ के नेतृत्व को लेकर जंग के आसार बन गए हैं। कांगड़ा से भाजपा के बागी सांसद डा. राजन सुशांत की ‘आप’ में एंट्री के बाद नेतृत्व को लेकर आशंकित हो उठे प्रदेश संयोजक देसराज शर्मा विद्रोही तेवर दिखाने लगे हैं। माना जा रहा है कि ‘आप’ हाईकमान को शीघ्र ही प्रदेश में दलगत गतिरोध को शांत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।डा. राजन सुशांत को कांगड़ा से ‘आप’ का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है, जबकि देसराज शर्मा पिछले दो सप्ताह से मीडिया के सामने बार-बार कहते आ रहे थे कि सुशांत को तो पार्टी में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि देसराज शर्मा जिस समय गत दिवस सोलन जिला के बद्दी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कह रहे थे कि डा. सुशांत जैसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है, ठीक उसी समय दिल्ली में उन्हें (डा. सुशांत को) विधिवत् पार्टी में शामिल करने और कांगड़ा से प्रत्याशी बनाने की प्रक्रिया चल रही थी।पूर्व भाजपा नेता डा. राजन सुशांत पिछले कई वर्षों से राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हुए हैं। यहां तक कि इस मामले में उन्होंने प्रदेश में अपनी ही पार्टी की सरकार को भी नहीं छोड़ा और उनके खिलाफ भी खुला विद्रोह कर डाला। भले इसके लिए उन्हें भाजपा से बाहर क्यों न होना पड़ गया। आम आदमी पार्टी को उनकी यही अदा पसंद आई और उन्हें पार्टी में शामिल कर कांगड़ा से प्रत्याशी बना दिया गया। ‘आप’ में शामिल होने के बाद पालमपुर (कांगड़ा) पहुंचे डा. सुशांत का समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करने का ऐलान करते हुए यह भी साफ किया कि पार्टी प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। उधर, देशराज शर्मा पार्टी में सुशांत की एंट्री पर विफर पड़े। मंडी में उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी शिकायत की कि राजन सुशांत के किसी समर्थक ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। मंडी के पुलिस अधीक्षक से की शिकायत में कहा कि मंगलवार दोपहर उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर कहा कि- राजन सुशांत कांगड़ा आ रहे हैं, उसके स्वागत के लिए आओ, नहीं तो तुझे मंडी में ही जान से मार देंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत में देशराज का यह भी कहना था कि राजन सुशांत के ‘आप’ में शामिल होने को लेकर उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से कोई मेल नहीं आई है और न ही पार्टी में किसी सदस्य की कोई विशेष तौर पर स्वागत की प्रथा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत जैसे नेताओं की मनमानी सहन नहीं की जाएगी।इसी दौरान यह भी सवाल उठाने लगे कि क्या देसराज शर्मा को आधिकारिक रूप से पार्टी का संयोजक बनाया भी गया है या नहीं ? लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि देसराज ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संगठन की गतिविधियां बढ़ाने के लिए दिन- रात मेहनत की है और हजारों लोगों को पार्टी से जोड़ा है। संभवत: इसी कारण उन्हें उम्मीद थी कि प्रदेश में संसदीय चुनाव उनकी देखरेख में होंगे और उनकी संस्तुति पर ही प्रत्याशियों के टिकट तय होंगे। लेकिन सुशांत के आने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश नेतृत्व को लेकर पार्टी में गतिरोध बढ़ेगा।
कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान में कल्याण विभाग निभा रहा अहम भूमिका
धर्मशाला , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में और मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह के कुशल नेतृत्व से राज्य में सेवा, सम्मान, सुशासन और समग्र विकास की एक नई पहल हुई है। सरकार हर निर्णय जन कल्याण की भावना से पे्ररित है और जनता के व्यापक हितों को साधता है। प्रदेश सरकार समाज कल्याण को विशेष प्राथमिकता दे रही है। समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान सरकार द्वारा अनेकों अहम् निर्णय लिए गये हैं। राज्य सरकार के कुल बजट का करीब 30 प्रतिशत समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय किया जा रहा है। जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान करीब 38 करोड़ रूपये की राशि समाज कल्याण गतिविधियों पर व्यय की जा रही है। जिला में 54040 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत् लाया गया है। इनमें 29950 वृद्घ व्यक्तियों को वृद्वा पैंशन योजना, 15704 महिलाओं को विध्वा पैंशन योजना, 8587 अपंग व्यक्त्यिों को अपंग राहत भत्ता तथा 99 कुष्ठ रोगियों को पुनर्वास भत्ता योजना के तहत् लाया जा चुका है। जिला में करीब 34 करोड़ रूपये की राशि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में व्यय की जा रही है। पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा जुटाने के लिए सरकार द्वारा गृह निर्माण अनुदान योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को मिलने वाली अनुदान राशि को वर्तमान सरकार द्वारा 48,500 रूपये से बढ़ाकर 75,000 रूपये किया गया है। जिला कांगड़ा में इस योजना के अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 533 पात्र व्यक्त्यिों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 4$20 करोड़ की राशि गृह अनुदान के रूप में वितरित की जायेगी। सक्षम युवा एवं युवितयों को अक्षम व्यक्त्यिों जिनकी अक्षमता 40 प्रतिशत से उपर हैं, के साथ विवाह करने के लिए विवाह अनुदान के रूप साथ विवाह करने के लिए अनुदान के रूप में सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जो 8000 रूपये से लेकर 15000 तक शामिल है। जो उनकी अपंगता की प्रतिशतता पर आधरित है। इस वित्त वर्ष के दौरान जिला में 43 सक्षम व्यक्तियों को अन्तर्जातीय विवाह हेतु 11 लाख 25 हजार रूपये की राशि विवाह अनुदान के रूप में वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त अक्षम व्यक्तियों को विवाह अनुदान के रूप में 3 लाख 20 हजार रूपये वितरित किये गये हैं। समाज से छूआछुत जैसे कलकं को समाप्त करने के लिए सरकार अन्र्तजातिया विवाह प्रणाली को प्रोत्साहित करने के उद्वे्ेश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि को 25, 000/- रूपये से बढ़ाकर 50,000/ रूपये किया गया है। विभाग द्वारा 60 से 79 वर्ष के वृद्व व्यक्तियों, विधवा महिलाओं, अपंग व्यक्तियों व कुष्ठ रोगियों को 500 रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जाती है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के पैंशनरों को एक हजार रूपये प्रतिमास की दर से पैंशन दी जा रही है।प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए एक वरदान साबित हुई है। इन योजनाओं की मदद से न केवल गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनको एक सम्बल भी मिला है।
हिमाचल प्रदेश की महिला व पुरूष टीम ने दो तांबे के मैडल झटके :
- पहली बार भाग लिया हिमाचल का नाम ऊंचा किया :
चंबा , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश की लड़कियों व लडक़ों ने अपना दम दिखा दिया , पहली बार राष्टृीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने गई टीम ने दो तांबे के पदक प्राप्त कर अपना दम दिखा गया । ड्ैगन बोट फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा पांचवी डै्गन बोट प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 फरवरी 2014 को केरल राज्य के अल्लापुष्ज़ा में किया गया जिसमें पूरे देश की 17 टीमों ने भाग लिया । हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व श्री चमन ने किया हिमचल प्रदेश से 27 लडक़ों व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लक्ष्य 1000 मीटर, 500 मीटर, 250 मीटर की रेसों का रखा गया था। इसमें लड़कियों व लडक़ों के लिए एक जैसा ही था। 17 टीमों में जो पहले से ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले रही थी, हिमाचल की लडक़ों की टीम ने चमन कोच व गाईड मोहिन्द्र के नेतृत्व में भाग लिया व तांबे के पदक पर कब्जा कर सबको आशचर्यचकित कर दिया । वहीं पर हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम जो पहली बार डैगन बोट पर सवार हुई ने लक्ष्मी ठाकुर के नेतृत्व में वह कर दिखाया कि सब देखते ही रह गये, हिमाचल प्रदेश की टीम को तांबे का पदक मिला । इस प्रकार पहली बार भाग लेने गई टीम ने दो तांबे के पदक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश का नाम राष्टृीय स्तर पर रोशन किया है । 1000 मीटर की रेस में हिमाचल की टीम पिछड़ गई, लेकिन 500 मीटर की दौड़ में पदक प्राप्त कर ही लिया । इसी प्रकार लडक़ों की टीम 1000 मीटर व 500 मीटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने 200 मीटर में तांबे का पदक प्राप्त कर लिया ।
होली उत्सव में जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता होगी- बेद प्रकाश उपाध्य
- -खण्ड स्तर की विजेता टीमें लेंगी भाग
हमीरपुर , 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2014, सुजानपुर के दौरान जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में जिला के विकास खण्डों की विजेता टीमें भाग लेंगी। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने दी। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तर पर कब्बडी प्रतियोगिता के लिये चयन प्रक्रिया हेतू तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने जिला के सभी कब्बडी खिलाडिय़ों से आग्रह किया है कि वे अपने खण्ड में होने वाले प्रतियोगिता के लिये निर्धारित तिथियों के अनुसार प्रात: 10 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर चयन प्रक्रिया में भाग लें, चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये खिलाडिय़ों को दैनिक तथा यात्रा भत्ता देय नहीं होगा । उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लिये बिना किसी भी टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने-अपने खण्ड का नेतृत्व करने वाली टीम को होली उत्सव समिति द्वारा निर्धारित दर पर दैनिक तथा यात्रा भात्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भोरंज के लिये 5 मार्च को जाहू में , विकास खण्ड टौणी देवी के लिये 7 मार्च को गांव पौहंज, विकास खण्ड बिझड़ के लिये 9 मार्च को झिरारली , विकास खण्ड नादौन के लिये 10 मार्च को बलडूहक , विकास खण्ड हमीरपुर के लिये 12 मार्च को खेल स्टेडियम, हमीरपुर, विकास खण्ड सुजानपुर के लिये 13 मार्च को चौरी में चयन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बस सहायकों के साक्षात्कार 1 से 12 मार्च तक
हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। बस सहायकों के पदों को भरने के लिये 1 मार्च से 12 मार्च तक हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालय, हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित होंगे। यह जानकारी मण्डलीय प्रबन्धक, हिमाचल पथ परिवहन निगम, हमीरपुर दलजीत सिंह ने दी-उन्होंने बताया कि बस सहायकों के पद के लिये प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यार्थियों को साक्षात्कार- पत्र उनके पते पर डाक द्वारा जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अभ्यार्थी को साक्षात्कार-पत्र प्राप्त न हुआ हो तो वह डीएम, एचआरटीसी, हमीरपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में व्यक्तिगत रूपये से आ कर या दूरभाष संख्या 01972-224485 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
महिन्द्र जीप के लिये मोहरबंद दर आमंत्रित
हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, हमीरपुर के कार्यालय के वाहन महिन्द्र जीन नं0 48-0649 मॉडल 1996 जो उनके कार्यालय परिसर में जैसे है उसी आधार पर की बिक्री/नीलमी हेतू मोहर बंद दरें 3 मार्च को सायं 3 बजे तक आमंत्रित हैं। इच्छुक खरीददार/पार्टियां/बोलीदाता किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 5 बजे तक निरीक्षण कर सकते हैं। यह जानकारी उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, ने दी। उन्होंने बताया कि अगर वाहन मांगी गई मोहरबंद दरों से किसी कारण नीलाम नहीं होता तब यह तीन मार्च को हो मांगी गई दरों को खोलने उपरान्त सायं तीन बजे खुली नीलामी की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुली नीलामी में भाग लेने वालों को दस हजार रूपये की डिमांड ड्राफ्ट निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन, हमीरपुर के नाम धरोहर राशि के रूप में बोली से पूर्व जमा करवाना होगा। सफल बोली दाता की धरोहर राशि बोली गई राशि में समायोजित की जाएगी तथा अन्यों की बोली उपरान्त लौटा दी जाएगी । सफल बोलीदाता को बोली की 25 प्रतिशत राशि मौका पर जमा करवानी होगी और शेष राशि 5 दिन के अन्दर गाड़ी उठाने के साथ जमा करवानी होगी । बोली के दौरान किसी प्रकार के विवाद पर उप निदेशक, एलिमेंटरी एजेकेशन का निर्णय अन्तिम होगा तथा बोली को कोई कारण बताया सहमती या रद्ध करने का अधिकारी भी उनके पास आरक्षित होगा ।
छात्रों को इंटरनेट की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक: इन्द्रदत्त लखनपाल
- -शिक्षक विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास तथा नैतिक गुणों का विकास करें
हमीरपुर, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव, इन्द्रदत्त लखनपाल ने उप-मण्डल बड़सर के बीबीएन कॉलेज, चकमोह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर आज अपने संबोधन में युवा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने तथा नशाखोरी से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और जीवन में उपलब्धियों की बुलंदियों को हासिल करें। लखनपाल ने युवाओं को अपनी उर्जा का सदुपयोग सकारात्मक गतिविधियों तथा समाज से बुराईयों को मिटाने के लिए करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व युवाओं का शोषण कर उन्हें नशे का गुलाम बनाने का कु-प्रयास कर रहे हैं, जिनसे उन्हें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने चकमोह महाविद्यालय में भी शिक्षा का अच्छा माहौल बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि देश की नई पीढ़ी को बनाने और संवारने में शिक्षकों का अहम योगदान है तथा शिक्षकों को विद्यार्थियों के चंहुमुखी विकास तथा नैतिक गुणों का विकास करना चाहिए ताकि यह पीढ़ी समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारियां संभालने में समर्थ हो सके । उन्होंने छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भाग लें ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर नई तकनीक का युग है और नई तकनीक के लिए सभी छात्रों को इंटरनेट की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का बोध विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा की तैयारी करने में सहायक सिद्ध होता है और विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से अपने लक्ष्य साधने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के युवा छात्रों का जीवन सबसे मनोरंजक है लेकिन साथ ही उन्हें अपने भविष्य और रोजगार की चिंता भी सताती रहती है। उन्होंने कहा कि बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए छात्र पढ़ाई के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारें। उन्होंने कहा कि युवा पाश्चात्य शैली में भले ही जीवन यापन करें लेकिन अपनी मूल संस्कृतिक को भी ध्यान में रखें क्योंकि व्यक्ति की पहचान तथा समाज का उत्थान अपने क्षेत्रकी मूल संस्कृति का सक्रिया योगदान होता है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षण संस्थानों को सुविधायुक्त बनाने के लिए अनेकों कारगर कदम उठाए हैं जिस कारण आज प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध हैं और हिमाचल प्रदेश आज देश में शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल शिखर बिन्दुओं को छू रहा है। उन्होंने कहा कि बीबीएन न्यासियों और जनता से कॉलेज विकास के लिये सुझाब देने का आग्रह किया ताकि कॉलेज में आधुनिक एवं बेहतरीन सुविधांए उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि बीबीएन ट्रस्ट की धनराशि का भी सदुपयोग होगा तथा कॉलेज के विकास पर भी राशि को प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि बीबीएन कॉलेज के सरकारीकरण का मामला प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के साथ उठाया जाएगा। वार्षिक समारोह को चिरस्मर्णीय बनाने के लिए महाविद्यालय के विद्याथियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक गतिविधिों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रूपये की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की । सीपीएस ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षण, खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य युवा गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सभी को उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश शर्म ने भी मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया और विधान सभा क्षेत्र बड़सर में किये जा रहे विशिष्ट कार्योंं के लिए सीपीएस को बधाई दी। उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी पढक़र सुनाया। इस मौके पर ,उपमण्डलाधिकारी एवं अध्यक्ष बीबीएन मन्दिर तथा महाविद्यालय प्रबन्धन समिति सोनिया ठाकुर ने भी अपनी विचार रखें और कॉले को ट्रस्ट तथा प्रशासन की और से सहयोग प्रदान करने का अश्वासन दिया । इस अवसर पर मनजीत डोगरा, जिला परिषद अरबिन्द डोगरा, जिला कांग्रेस उपाध्क्ष सुदर्शन शर्मा, महासचि कमल पठानिया, सेवादल मीडिया प्रवक्ता नरेशलखन पाल, उप-मण्डलाधिकारी, वीपी आग्रिहोत्री,विशाल शर्मा, पवन कालिया, कै0 चौकस राम, निक्का राम, प्रेम सांगर, अश्वनी डटवालिया, अमीं चदं शर्मा के अलावा समस्त बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यासी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति और युवाओं के अभिभावकगण तथा अधिकारी गण उपस्थित थे।
मुसलाणा कलां शिव मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित
- महाशिवरात्रि पर्व पर देर रात संपन्न हुआ प्रतिष्ठा समारोह, जगराता भी आयोजित, शुक्रवार को किया भंडारे का आयोजन
हरसौर (हमीरपुर), 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। बड़सर उपमंडल की ग्यारह ग्रां पंचायत के गांव मुसलाणा कलां स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्वार किया गया है तथा इसमें नई मूर्तियों की स्थापना की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर दिन भर चले प्रतिष्ठा समारोह के बाद देर रात तय मुहुर्त के अनुसार रात साढ़े आठ बजे इन मूर्तियों को विधिवत स्थापित किया गया। बड़सर शाहतलाई मार्ग पर बड़सर से सात किलोमीटर दूर मुसलाणा खड्ड पर बने पुल से ठीक उपर स्थित इस प्राचीन मंदिर में कुछ अरसा पहले शिवलिंग व मूर्तियां खंडित हो गई थी। तीन दिन पहले ही इन खंडित मूर्तियों को हटाकर उन्हें गोबिंद सागर में प्रवाहित किया गया और नई मूर्तियां जिनमें तीन फुट उंची मारबल की शिव पार्वती की प्रतिमाएं हैं तथा एक विशाल शिवलिंग व नंदी हैंं को स्थापित किया गया। इससे पहले इस नई मूर्तियों को लेकर एक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गांव मुसलाणा कलां से शुरू होकर मरूढ़ा, बच्छरेटू, नघयार, ठेड़ू, चंबेह, खैरी, बड़सर, कुसाड़, भालत, हरसौर होकर फिर से मुसलाणा कलां पहुंची। बीच में इस बच्छरेटू के ऐतिहासिक व धार्मिक नौण में स्नान करवाया गया। गौरतलब है कि इस मंदिर की स्थापना चार दशक पहले गांव के किरपा राम शर्मा ने की थी। अब पूरे गांव के लोगों ने कई अन्य दानी सज्जनों के सहयोग से इस मंदिर परिसर को विशाल बना दिया है तथा पहाड़ी के आंचल में बसे इस खूबसूरत गांव में यह एक सार्वजनिक धार्मिक स्थल बन गया है। जीर्णोंद्वार के बाद अब इस मंदिर जो बाबा बालक नाथ को जाने वाले हजारों लाखों जातरूओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहता है में नई मूर्तियां स्थापित हो गई हैं । यहां पर एक शनि मंदिर का निर्माण भी जारी है। इस विशाल परिसर के निर्माण में गांव के सभी लोगों का योगदान रहा है। गांव के लटुरिया राम, रवि कुमार, हरिकृष्ण शर्मा, प्रेम भारद्वाज, सोमदत शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेश शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा, लेख राज, देश राज, सुशील कुमार शर्मा, देव राज, प्रकाश चंद, जगदीश शर्मा, किशोरी लाल, सीता राम, रमेश कुमार, शंभु दत्त शर्मा, बिहारी लाल, प्रशोत्तम शर्मा आदि ने बताया कि इस परिसर को अब और अधिक निखारा जाएगा ताकि बाबा बालक नाथ को जाने वाले लाखों लोगों के लिए यह एक पड़ाव बन सके। उन्होंने इसके लिए सहयोग देने वालों का भी आभार जताया।
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
कुल्लू, 28 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा)। 33/11 केवी सब-स्टेशन के अन्र्तगत आने वाली 11 केवी उच्चताप क्षमता बाली विद्युत लाइ्रनों की मुरम्मत के लिए दिनांक 1 फरवरी,2014 को समस्त खराहल, सेउबाग, लगवैली, बबेली में सुबह 11 बजे से शाम 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें