रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र : झाबुआ जिले की राजनैतिक हलचल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र : झाबुआ जिले की राजनैतिक हलचल


dilip singh bhuriya
भाजपा की ओर से गौरसिंह वसुनिया ,विधायक कलसिंग भाबोर और बहादुर भाबोर ने भी जतार्इ दावेदारी रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र सहीत देष भर मे आम चूनाव की घोशणा निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत रूप अभी नही की गर्इ है कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग आचार संहिता की घोशणा कर सकता है जिसके चलते संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस मे प्रत्याषी के रूप मे ंकर्इ दावेदार नए चेहरे के रूप में उभर कर सामने आ रहे है ये नए चेहरे प्रबलता से अपनी दावेदारी जताते दिख रहे है।

कांग्रेस सुत्रो की माने तो रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस की ओर से वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया का पुन: लडना लगभग तय हो चुका है और वे संपुर्ण संसदीय क्षेत्र में कदम ताल करते हुए नजर आ रहे है। महिलाओ और युवाओ को आकर्शित करने के लिए वे सिलार्इ बुनार्इ केंद्रो का उदघाटन कर रहे है तो दुसरी ओर युवाओ के रूझाने के लिए टेनिस बाल कि्रकेट टूर्नामेंट आयोजित कर युवाओं केा अपनी ओर रूझाने का प्रयास कर रहे है।

sawansing dawar
तो दुसरी ओर प्रदेष में भाजपा षासित दल की ओर से रतलाम झाबुआ संसदीय सीट के लिए कर्इ दावेदार प्रबलता से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नजर आ रहे है। रतलाम झाबूआ संसदीय क्षेत्र के नए दावेदार के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, थांदला विधानसभा के निर्दलिय विधायक कलसिंग भाबोर,किसान संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष बहादुर भाबेार प्रबलता से अपनी दावेदारी ताल ठोककर करते हुए नजर आ रहे है।

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बहादुर भाबोर किसान संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष होने के साथ साथ वे अपने आप को संघ समर्थक बताकर संघ का समर्थन  व साथ होने का दावाकर अपनी दावेदारी प्रबलता से कर रहे है। इसके लिए वे भोपाल से लगाकर दिल्ली तक संघ से जुडे वरिश्ठ से कनिश्ठ प्रचारक तक संपर्क करते हुए नजर आ रहे है। उनके समर्थक भी कह रहे है कि हमारी दावेदारी में संघ की भी सहमति है।

वही दुसरे दावेदार के रूप में उनके ही छोटे भार्इ निर्दलीय विधायक कलसिंग भाबोर का भी कहना है कि मेरे बडे भ्राता बहादुर को टिकट नही मिलती है तो मेै भी दावेदार हुं और मैं लाखो मतो से जीत कर आउगां। गौरतलब तथ्य यह हैकि विधानसभा चुनाव में ये भाजपा के अधिकृत प्रत्याषी गौरसिंह वुसनिया के खिलाफ भाजपा से बगावत कर लडे थे एवं संघ एवं कांग्रेस के आर्थिक व आंतरीक सहयोग से कांग्रेस एवं भाजपा को हराकर निर्दलीय विधायक के रूप में विजयी हुए है। वैसे भाबर बंदु द्वय दिलीपसिंह भूरिया ,निर्मला भूरिया के कटटर समर्थक माने जाते है फिर भी दिलीपसिंह भूरिया की दावेदारी को ये दोनेा बंधु संसदीय क्षेत्र में टिकट मांग कर चुनौती देते हुए नजर आ रहे है।

gorsing vasuniya
भाजपा के तीसरे प्रबल दावेदार जिला सहकारी केंद्रीय बंैक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया लोकसभा सीट की इसलिए दावेदारी कर रहे है कि विधानसभा चुनाव में दिलीपसिंह भूरिया निर्मला भूरिया के कटटर समर्थकों ने उनके साथ नाइंसाफी करते हुए पुरी भाजपा बागी के समर्थन में खडी होकर उनके खिलाफ कार्यकरती नजर आयी। और जिस प्रकार महाभारत काल में अभिमन्यु केा चक्रव्यूह में घेर कर षहीद कर दिया गया था उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में संपुर्ण भाजपा एंव अनुसांगीक संगठनो ने मिलकर वसुनिया को षहीद कर दिया। इसलिए वे चाहते है कि मेरे साथ न्याय हो और लोकसभा चुनाव में रतलाम झाबूआ संसदीय सीट से मुझे पार्टी का प्रत्याषी बनाया जाए।

तीनो दावेदारेा के साथ प्रबल दावेदार के रूप में दिलीपंिसह भूरिया यह मानकर चल रहे है कि 90 प्रतिषत उन्हें ही लोकसभा सीट पर चुनाव लडना है। इसके लिए वे संपुर्ण संसदीय क्षेत्र में आयेाजित संगठनात्मक एवं आंदोलात्मक कार्यक्रमों में अपनी प्रमुखता से उपसिथती दर्ज करवा कर कार्यकर्ताओ से संसदीय क्षेत्र में भाजपा को विजयी बनाने काा आव्ह्रान करते हुए नजर आ रहे है।

इन सब के साथ नए चेहरेा के रूप में सावनसिंह डावर ,अजजा मोर्चे के जिला महामंत्री नरवरसिंह भूरिया,गुमानसिंह डामोर इत्यादि भी अपने उच्चस्तरीय संपर्क सुत्रो के माध्यम से रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर अपनी प्रबल रूप से दावेदारी कर टिकट प्राप्ती हेतु लाम बद्ध होते दिखार्इ दे रहे है?

अस्तू आम चूनाव के निकट भविश्य को देखेते हूए व वर्तमान मे संसदीय क्षेत्र मे आए हूए बदलाव को देखते हूए दोनो ही प्रमूख दल भाजपा व कांग्रेस संगठनो को कडा संधर्श करना पडेगा। वही कोर्इ नया चेहरा ही ज्यादा कमाल दिखा सकता हे।पूराने दोनो भूरीया से जनता उब चूकि हे।

जिले मे आम आदमी पार्टी ने भी अपनी फोज तैयार करली हे व दूर दराज तक के अंचल मे अपनी पकड मजबूत करती नजर आ रही हे आप पार्टी को भी व्यापक जनसर्मथन मिल रहा हे आने वाले आम चूनाव मे आप पार्टी भी अपनी रतलाम झाबूआ संसदीय सीट से अपनी दावेदारी प्रबलता के साथ करेगी।ऐसे त्रिकोणीय संधर्श के आसार दिख रहे हे। फिर भी नतिजे के इन्तजार करना होगा।


अनिल श्रीवास्तव 
झाबुआ 

कोई टिप्पणी नहीं: