झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च )

स्कूली बच्चों ने केंसर पीडितों के लिये जुटाई 68 हजार की राषि

jhabua news
झाबुआ--- मानव सेवा से बढकर कोई दूसरा सेवा कार्य नही है जिससे आत्मीय सुखद अनुभूति के साथ ही पीडितों को भी नई आस बंधती है। केंसर अब लाईलाज रोग तो नही कहा जा सकता किन्तु केंसर से पीडितों को यदि प्राथमिक स्तर पर ही उपचार मुहैया हो जावे तो रोगी का जीवन चक्र बढ सकता है। व्यसनों एवं तम्बाखु का सेवन मौत का आमंत्रण है। इसके निकोटिन से केंसर की संभावनायें बनी रहती है। अतः युवा पीढी को इस और विशेष ध्यान रखना होगा कि जीवन से अमूल्य कुछ भी नही है। उक्त उदगार सोमवार को स्थानीय न्यूू कैथोलिक मिशन  अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों एवं विद्यालय परिवार को संबोंधित करते हुए संस्था के प्राचार्य फादर स्टीफन व्हीटी ने केयरिंग साॅल्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्था के नेशनल कोर्डिनेटर मनीष मिश्रा ने कहा कि केंसर पीढितों के लिये संस्था के बच्चों द्वारा धन एकत्रिकरण में जो सहयोग दिया गया है इसके लिये बच्चे एवं विद्यालय परिवार साधुवाद का पात्र है। श्री मिश्रा ने कहा कि जन सहयोग से प्राप्त राशि का पूरा सदुपयोग हो यह हमारा मुख्य सिद्धांत है और न सिर्फ केंसर बल्कि किसी भी बीमारी से पीडितों को हमारी संस्था आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। उन्होने कहा कि देश में 84 जिले में केन्द्र स्थापित है तथा अभी तक केंसर से पीडित की संख्या 967 पंजीकृत कर उन्हें समुचित सहायता दी जा रही है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि निस्वार्थ भाव से केवल सेवा को लक्ष्य बनाकर ही संस्था जन सेवा में कार्य कर रही है। संस्था को केन्द्र एवं राज्य सरकारों की और से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद प्राप्त नही की जाती है और जनता द्वारा स्वेच्छिक रूप से प्रदत्त राशि का जन सेवा में उपयोग हो रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि संस्था के बच्चों द्वारा 80 हजार 68 रूपये की राशि आम लोगों के बीच जाकर प्राप्त की गई है। जो परोपकार की दिशा मेंअनुकरणीय कदम है। कांर्यक्रम के दौरान फॅाउंडेशन की ओर से मनीष मिश्रा ने नगर के सिद्धेष्वर कालोनी निवासी एक मरीज की पत्नी को 18 हजार की आर्थिक मदद प्रदान की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से प्रारंभ होगी, किसान अपना पंजीयन एक खरीदी केन्द्र से दुसरे खरीदी केन्द्र पर स्थानान्तरित करवा सकता है

झाबुआ ----जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-2015 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी करने के लिये आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा विपणन सहकारी समितियों के 21 खरीदी केन्द्र खोले गये है। समर्थन मूल्य पर गेहॅू बेचने के लिये जिले के कुल 7384 किसानो ने पंजीयन कराया है। समर्थन मूल्य पर गेहूॅ की खरीदी 25 मार्च, 2014 से सभी खरीदी केन्द्रो पर प्रांरभ की जाऐगी। कृषक यदि अपने नजदीकी खरीदी केन्द्र पर अपना किसान पंजीयन संशोधन करवाना चाहते है, तो आवश्यक दस्तावेज के साथ जिस खरीदी केन्द्र पर स्थानान्तरण करवाना चाहते है, वहां आवेदन देकर अपना पंजीयन स्थानान्तरित करवा सकता है। उक्त कार्य गेहूॅ खरीदी की तिथि पूर्व किया जाना है।

पुलिस एवं सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करे, मतदान कम क्यो हुआ है रिपोर्ट करे

झाबुआ ---कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वे अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण करे एवं भ्रमण संबंधि रिपोर्ट 6 मार्च को करे, कि किस मतदान केन्द्र पर मतदान कम हुआ है, किस मतदान केन्द्र पर महिलाओ का मतदान कम हुआ है। यदि मतदान कम हुआ है,तो उसका क्या कारण है। कोई मतदान केन्द्र वर्नेबल ओर क्रिटीकल है, तो उसका क्या कारण है। बैठक में पुलिस अधिक्षक श्री एसपीसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनराजू एस., उप पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एसडीएम पेटलावद श्री विष्णुकमलकर, एसडीएम थांदला श्री एनएस राजावत, सहित पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करे। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी पावर पाईंट के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने दी।

खुशहाली एवं समृद्धि के लिए लगाया जा रहा पांच दिवसीय ग्राम समृद्धि मेला
  • तैयारियां जोरो पर, मनोरंजन के लिए लगेंगे झूले-चकरी

jhabua news
झाबुआ---झाबुआ जिले की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा अभियान द्वारा पांच दिवसीय मेले का आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो पर की जा रहीं है। इस हेतु जिले के गांव-गांव में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। नगरीय टीम भी प्रबंधन के कार्य में जुट गई है। पांच दिनों तक विभिन्न प्रकार के आयोजन के लिए समितियां गठित कर दी गई है। मेले में खास आकर्षण के रूप में इस बार झूले-चकरी एवं कृषि सबंधी अन्य स्टाॅल मेला प्रांगण में लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए शिवगंगा के राजाराम कटारा एवं नीरजसिंह राठौर ने बताया कि 5 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले ग्राम समृद्धि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में चल रहीं है। जिले के 700 गांवों में 60 हजार परिवारों को मेले में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। गांव में बैठकों में पंजीयन, वाहन, गटनायक, प्रवेशिकाओं आदि के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। बैठकों के दौरान गांव के लोगों में मेले को लेकर जबर्दस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों को यह भी बताया जा रहा है कि स्थानीय काॅलेज मैदान पर मेले में अनेक विषयों पर चर्चा के साथ-साथ झूले-चकरी एवं अन्य स्टाॅलों को लगाकर मनोरंजन की भी व्यवस्था की जा रहंी है।

शिवगंगा इंदौर की टीम ने किया निरीक्षण
ग्राम समृद्धि मेले की तैयारियांें को लेकर शिवगंगा इंदौर की टीम के सदस्यों ने रविवार को झाबुआ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने तैयारियांे संबंधी विभिन्न जानकारियां भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर झाबुआ के कार्यकर्ताओं से ली। इंदौर के जीएसआईटीएस के प्रोफेसर डाॅ. मिलिन्द्र डांडेकर, प्रो. संदीप नारूलकर, स्ट्रक्चर इंजिनियर डाॅ. निवास कटुम्बले, निर्माण विशेषज्ञ प्रमेन्द्र सिंघल इत्यादि विशेषज्ञों के दल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इन सभी ने शिवगंगा की तैयारियों में जुटी टीम से अलग-अलग जानकारी ली। कहां पर किस चीज की व्यवस्था की जा रहीं है एवं पांडाल निर्माण कैसे हो रहा है, ऐसी अनेक बातों को गहराई से देखा। इंदौर की टीम के सभी सदस्य तैयारियों से पूर्ण रूप से संतुष्ट नजर आए।

बनाए जाएंगे अलग-अलग पांडाल
शिवगंगा के विकास शाह ने बताया कि वृहद मेले को लेकर डोम एवं टेंट के अलग-अलग पांडाल तैयार किए जा रहे है। जिसमें 64ग्65 के चार डोम, 65ग्80 के दो डोम, 85ग्135 का एक डोम का निर्माण कार्यक्रम स्थल पर किया जा रहा है। 20 हजार वर्गफिट में भोजन पांडाल, 2 हजार वर्गफिट में सामग्री संग्रहण, वीआईपी के ठहरने एवं चर्चा करने के लिए दरबार एवं महाराजा टेंट दो सीव्स, काॅटेज, 4 ईपी टेंट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मेला प्रांगण के लिए विभिन्न प्रकार के अलग-अलग स्टाॅलों की व्यवस्था की जा रहंी है। मेले में कृषि की चीजों को दर्शाने के लिए अलग से स्टाॅल लगाए जा रहे है। 6 आयामो को लेकर किए जा रहे मेले में लोगों को जानकारी देने के लिए इन स्टाॅलों का निर्माण भी हो रहा है। इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र गायत्री परिवार हरिद्वार से समग्र विकास की प्रदर्शनी का स्टाॅल, डाॅ. ़ऋषिकुमार इंदौर से बेल चरित्र झांकी एवं एलएनटी कंपनी मुंबई का स्टाॅल, जैन एरीकेशन इंदौर, जैविक कृषि का स्टाॅल लगाए जाएंगे।

नगरीय टीम की बैठक आयोजित, दायित्व सौंपे
28 फरवरी को शिवगंगा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेले में होने वाले प्रबंधन को लेकर कई विषयों पर खुलकर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं को दायित्व भी बांटे गए। पूरे मेले के लिए राजाराम कटारा को संयोजक बनाया गया। मुख्य प्रबंधक राजेश मेहता, उल्लास जैन बनाए गए। जल व्यवस्था का दायित्व प्रकाश मखोडि़यों को सौंपा गया। मेले के दौरान 6 आयामों पर लगने वाली झांकी एवं प्रदर्शनी का दायित्व भंवरसिंह भयेरिया को दिया गया। आतिथ्य व्यवस्था का काम सुखरामजी संभालेंगे। भंडारण का प्रबंधन हरीसिंह भाबोर को दिया गया। मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं दौलत गोलानी रहेंगे। इसी तरह भोजन प्रबंधन की व्यवस्था महेश शाह एवं भेरूसिंह चैहान को दी गई है।

मनोरंजन के लिए लगेंगे झूले-चकरी
पांच दिवसीय मेले में खुशहाली एवं समृद्धि के साथ जहां एक ज्ञान का यह पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन के लिए झूले एवं चकरी भी लगाए जाएंगे। शिवगंगा के शैलेन्द्र पाटिल ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए पहली बार इस तरह का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। लगातार पांच दिनों तक विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं इसी दौरान 6 आयामो पर लगने वाली झांकी प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजन ज्ञान भी अर्जित करेंगे। मेंले में झूले-चकरी के अलावा ज्ञानवर्धक पुस्तके एवं विभिन्न वस्तुओं के स्टाॅल लगाए जाएंगे।

डाॅ. प्रणव पंड्या 8 एवं 9 मार्च को रहेंगे मेले में
शिवगंगा के अतुल देशमुख ने बताया कि ग्राम समृद्धि मेले के अंतिम चरण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के कुलाधिपति डाॅ. प्रणव पंड्या 8 मार्च को झाबुआ पधार रहे है। श्री पंड्या शिवगंगा द्वारा आयोजित मेले में दो दिनों तक लोगों से रूबरू होकर ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगे। श्री पंड्या इस अवसर पर 8 मार्च को संगोष्ठी में शामिल होकर गायत्री परिवार के विचारों से लोगों को अवगत करवाएंगे। 9 मार्च को डाॅ. पंड्या नगर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर उनसे बातचीत करेंगे एवं इन सभी को इन 6 आयामों पर अपनी बात बताएंगे।

ःः हत्या की घटना करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं पांच  हजार रूपये का अर्थदण्ड:ः

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.02.2013 को शाम 4.30 बजे के बीच गा्रम पिपलीपाडा में आरोपी छत्तरसिंह पिता सुरपालसिंह बारिया उम्र 56 वर्ष निवासी पिपलीपाड़ा और उसकी पत्नी रस्सीबाई घर पर थे तभी आरोपी का पुत्र सेवन  घर पर आया और अपनी माॅ से कहने लगा कि तुम लोग मुझे हिस्से में कम जमीन दिये हो, मुझे मकान और जमीन में से और हिस्सा चाहिए, तभी पिता आरोपी छत्तरसिंह गालियां देते हुए अनाज की कोठी के नीचे से कुल्हाड़ी निकालकर लाया और सेवन को कहा कि तू हमेश हिस्सा के लिए झगड़ा करता रहता है आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा, करके जान से मारने की नियत से छत्तरसिंह ने सेवन को सिर पर कुल्हाड़ी मारा, जो गर्दन में एवं गर्दन के पीछे व मुंह पर चोट आयी थी। सेवन वही पर गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सेवन की पुत्री रेश्मा के चिल्लाने पर आस-पास के लोग आ गये, आरोपी छत्तरसिंह कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 23/2013, धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना उनि धीरज राज, चैकी प्रभारी अंतरवेलिया द्वारा की गई थी। प्रकरण में अपर सत्र न्यायाधीश झाबुआ द्वारा आरोपी छत्तरसिंह पिता सुरपालसिंह बारिया उम्र 56 वर्ष ग्राम पिपलीपाडा को भादवि की धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अपराध के आरोप में आजीवन कारावास से दण्डित किया गया एवं 5,000/-रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर तीन माह के कठोर कारावास से दण्डित किया गया।

सीर पर पत्थर मार की हत्या 

झाबूआ--फरियादिया जेताबाई पति बुचा डामोर उम्र 60 वर्ष निवासी गोलाछोटी ने बताया कि आरोपी लच्छु पिता रामा डामोर उम्र 55 वर्ष निवासी गोलाछोटी, 2- भोैलबाई पति लच्छु डामोर निवासी गोलाछोटी ने जमीन अपने नाम करवाने के लिये मृतक बुचा पिता रामा डामोर उम्र 65 वर्ष के घर गया था व पत्थर मारने दौडा था बाद रात में आरोपी व उसकी पत्नी फरियादी के घर में दरवाजा खोलकर अंदर घुसकर मृतक को सिर में पत्थर मारा बाद में फरियादी ने देखा कि मृतक को सिर में खुन निकल रहा है व मर चुका है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 114/14, धारा 452,302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के 02 अपराध पंजीबद्ध:-

झाबूआ--आरोपी अरूण पिता रिवालाल बारिया, 2. मंजु पति प्रकाश चैहान निवासीगण मेघनगर को मृतक प्रकाश पिता भंवरसिंह चैहान उम्र 38 वर्ष ने अपनी पत्नी मंजु को आरोपी अरूण के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जो आरोपियो ने हिजडा कहकर अपमानित किया था इस कारण से मृतक ने फांसाी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 40/14, धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया समीना पति इकबाल खान मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी कालीदास मार्ग झाबुआ ने बताया कि आरोपी इकबाल पिता कालीखान 2. सिलिला पिता मुनिरखान मुसलमान निवासी धार ने दहेज में टीवी पैसे सोने की अंगुठी लाने के लिये रोजाना मारपीट व प्रताडि़त किया करते थे। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 115/14, धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कांग्रेस के निष्कासित पदाधिकारियों की घर वापसी

झाबुआ-- आगामी लोकसभा चुनाव को मददेनजर रख कांग्रेस संगठन को सषक्त बनाने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए जिला एव ब्लाक स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा हैं। वही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से विरक्त होकर घर बैठे एवं पार्टी से पृथक कर दिये गये पदाधिकारियों की घर वापसी हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने प्रदेष प्रभारी मोहन प्रकाष एवं प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव से मंत्रणा कर सर्वश्री हेमचंद्र डामोर, देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ( बंटु भाई ), चंदनसिंह गेहलोद, अजहर ठेकेदार, रमेष मेडा को कांग्रेस में घर वापसी का निर्णय लिया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पडियार ने बताया कि उक्त कांग्रेसजन पूर्व की तरह कांग्रेस के लिए पूरे सम्मान व समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।

जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कि बेठको का आयोजन

झाबूआ---प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया  जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार बैठक  दिनांक 05 मार्च बुधवार को ब्लाॅक कांग्रेस खवासा स्थित कृषि उपज मंडी मंे प्रातः11 बजेे से होगी इसी दिन ब्लाॅक कांग्रेस सारंगी की बैठक दोपहर 01 बजे सारंगी स्थित कृषि  उपज मंडी पर रखी गई है। दिनांक 06 मार्च गुरूवार को जिला कांग्रेस की विषेष बैठक मेघनगर स्थित स्थित ग्राम फुटतालाब स्थित वनेष्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रातः 11.30 से रखी गई है। दिनांक 07 मार्च को रामा ब्लाॅक कांग्रेस की बैठक कालीदेवी स्थित अंबामाता मंदिर प्रांगण मे प्रातः 11 बजे से रखी गई है। इन बैठकों में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा निर्वाचन 2014 को लेकर तथा बेमोसम बरसात, ओला-पाला प्रवाहित किसानों की फसलों को हुई क्षति बाबत्, तथा भारतीय जनता पार्टी के राज में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हो रहे भ्रष्टाचार तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा की जावेगी। इन बैठकों को प्रदेष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलालजी भूरिया, जिला, कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ षांतिलाल पडियार, एवं पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन आदि मार्गदर्षन देंगें।, खवासा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष कालूसिंह मुण्डिया, सारंगी ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायणसिंह राठौर , रामा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह डामोर आदि ने कांग्रेस पदाधिकरियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच ,पंच ,तड़वी से इन बैठकों में षामिल होकर बैठकों को सफल बनाने की अपील की।

जिला कांग्रेस ने नियुक्त किये ब्लाॅक कांग्रेस प्रभारी

झाबूआ--प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतीलाल जी भूरिया की सहमति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताआंे की अनुषंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ष्षांतिलाल पडियार क द्वारा ब्लाॅक झाबुआ , पेटलावद , सारंगी , खवासा, मेघनगर , थांदला, रानापुर , एवं रामा में ब्लाॅक  प्रभारी नियुक्त किये गये है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद  अग्निहोत्री , एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ ब्लाॅक में सुरेषचंद्र पुरणमल जैन (पप्पू सैठ), नारायण भटट , मार्था डामोर रानापुर ब्लाॅक में जोरावर सिह , जामसिंह डामोर , विजय पांडे , रामा ब्लाॅक में प्रकाष राका, वीरेन्द्र मोदी , पेटलावद ब्लाॅक में हनुमंत सिंह डाबडी ,चंद्रवीर सिंह लाला , सारंगी ब्लाॅक मंे विनोद पुरोहित , कलावती गेहलोत ,खवासा ब्लाॅक मे नगीन शाह, सलिम ष्षेख , थांदला ब्लाॅक में वीरसिंह भूरिया ,यामिन षेख ,मेघनगर ब्लाॅक में राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री , जोसफ पीटर ,देवीलाल भानपुरिया को बनाया गया है। जिला कांग्रेस ने सभी  प्रभारियों को बधाइ  दी एव निर्देषित किया गया है कि आप उक्त ब्लाॅक में जाकर ब्लाॅक कांग्रेस से समन्वय स्थापित कर प्रदेष एवं जिला कांग्रेस के निर्देेंषो का पालन करते हुए पार्टी की नितियांे के अनुसार दिये गए कार्यक्रम का क्रियान्वन सुनिष्चित करें।

विधानसभा स्तरीय सांसद ट्राफी टेनीस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा संपन्न

झाबुआ--- डाॅ.विका्रंत भूरिया मित्र मण्डल द्वारा स्थानीय डी.आर.पी. लाइन मैदान पर रोमांच से भरपूर क्रिकेट फाइनल मेच वार्ड क्रमांक 17 एवं डी.आर.पी. लाइन के मध्य खैला गया। 6-6 ओवरों के इस मेच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 17  द्वारा 77 रन बनाकर 78 रन का लक्ष्य डी.आर.पी. लाइन को दिया। डी.आर.पी. लाइन से सधी बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवरों में 54 रन बना डाले। अंतिम 12 गेंदों में 23 रन बनाने थे तथा ऐसा लग रहा था के डी.आर.पी. लाइन आसानी से जीत जावेगी लेकिन क्रिकेट में अंतिम गेंद पर भी कुछ भी हो सकता है। एक के बाद 3 विकेट लगातार गीरते ही रनों की रफतार धीमी हो गई तथा अंतिम बाल होने तक डी.आर.पी. लाइन की टीम केवल 65 रन ही बना पाई । इस तरह 12 रनों से वार्ड नं. 17 की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। इसी मैदान पर रानापुर में खेले गए मेचों की विनर टीम का सेमीफाइन मेच  वार्ड क्रं. 17 से हुआ था। जिसमें वार्ड. क्रमांक 17 की टीम विजयी रही थी। इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल मेच कल्याणपुरा मेें खेले गये मेचों की विनर टीम का मुकाबला डी.आर.पी. लाइन झाबुआ के मध्य खेला गया जिसमें डी.आर.पी. लाइन विजयी होकर फाइनल में पहुंची थी। खिलाडियों का उत्साह वर्धन करने पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद श्रीकांतिलालजी भूरिया , श्रीमति कल्पना भूरिया , डाॅ ष्षीना भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार व अनिल पंवार , पूर्व पार्षद सायरा बानो, प्रवक्ता हर्ष भटट आदि ने इस रोमांचक मेच का आनंद उठाया तथा खेल की सराहना भी की।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरियाजी ने उपस्थित खिलाडियों और दर्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल के प्रति आप लोगों का उत्साह को देखते हुए अगले वर्ष कबड्डी व तीरंदाजी स्पर्धा आयोजित की जावेगी। श्रीभूरिया ने कहाकि इस टूर्नामेंट का मकसद गा्रमीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन कर उसे निखारना तथा उनमें जागृति लाना है। उन्होनंे कहा कि खेल भावना ही सर्वोपरी है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी व असफल खिलाडी को ओर अधिक मेहनत कर अपनी क्षमता प्रदर्षित करने की प्रेरणा दी। विजेता टीम वार्ड नं. 17 झाबुआ के कप्तान वाहिद एवं टीम को सांसद भूरिया एवं डाॅ. विका्रंत भूरिया द्वारा सांसद ट्राफी एवं 51,000 हजार रूपयों का पुरूस्कार दिया गया वहीं उपविजेता टीम डी.आर.पी लाइन के कप्तान एवं टीम के सदस्य को 25,000 हजार रूपये व षिल्ड प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आषीष व सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर वाहिद को दिया गया , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरूस्कार विजय भाबोर को दिया गया। फाइनल मेच के मेन आॅफ द मेच आका्रमक बल्लेबाज बबु रहे तथा मेन आॅफ द सीरिज प्रभाव रहे। इस अवसर पर मेच रेफरी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्षन डाॅ. विका्रंत भूरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आषिष  भूरिया, गौरव सक्सेना, आचार्य नामदेव ,जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री , ऋषी डोडियार ,विनय भाबोर ,बबलु कटारा, प्रषांत बामनिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: