जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर और नवविज्ञान की लगी प्रदर्शनी
- ग्राम समृद्धि मेला आज से शुरू, 8 मार्च को आएंगे डाॅ. पंड्या
झाबुआ-- झाबुआ की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए शिवगंगा ने 6 आयाम निर्धारित किए है। इन्हीें को लेकर ग्राम समृद्धि मेले का आयोजन 5 मार्च से शुरू हो रहा है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान जैसे आयामो को लेकर प्रदर्शनी एवं झांकीयां बनकर तैयार हो चुकी है। इस मेले में जर्मन के डोम एवं झूले-चकरी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले की खास बात यह है कि जिले में पहली बार गैर सरकारी स्तर पर शिवगंगा अभियान द्वारा पहली बार इस तरह की अभिनव पहल कर प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणजनों में जागृति लाने का प्रयास किया जाएगा। मेले की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। ग्रामीण कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से इस कार्य को सफल बनाने में काॅलेज मैदान में जुट गए थे एवं नगरीय शिवगंगा टीम प्रबंधन कार्य में जुटी हुई है। यह जानकारी देते हुए मेले के मीडिया प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं राजेश मेहता ने बताया कि मेले को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इंदौर से ृमंगवाए जर्मन के डोम एवं सादे डोम में 6 आयामों पर प्रदर्शनी लगाई जा रहीं है। जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं नवविज्ञान पर झांकी एवं प्रदर्शनी के प्रभारी बनाए गए है, जो मेले में आने वाले ग्रामीण लोगों को जनजागृति का पाठ पढ़ाएंगे। जल की प्रदर्शनी के प्रभारी सवजीभाई बनाए गए है। जिसमें गांव का पानी गांव में कैसे रोका जाए, ऐसी 12 प्रकार की जल संरचनाओं का निर्माण किया गया है। जल को सहेजने के 9 प्रकार की भावनाओं का इसमें समावेश किया गया है। धार्मिक महत्व से लेकर शिवगंगा द्वारा वर्ष की जा रहीं गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। जंगल की प्रदर्शनी का प्रभारी फीकाभाई को बनाया गया है। 20 अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस प्रदर्शनी को अंतिम रूप दिया है। जिले में जंगलों की स्थिति के बारे में प्रदर्शनी में विस्तृत बाते बताई गई है। जमीन का प्रभारी सुरेश चैड़ावदिया को बनाया गया है। पूर्व के वर्षों में झाबुआ जिले की जमीन कैसी थी एवं यदि हम सच्ची लग्न से गांव की समृद्धि में अपना योगदान दे, तो भविष्य में झाबुआ की जमीन कैसी होगी, इस बात को दर्शाया गया। जन प्रदर्शनी के प्रभारी बापूभाई बिलवाल को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में जिले के लोगों के स्थिति को दर्शाया गया है, कैसे मानव अपना विकास कर सकता है, प्रदर्शनी में इस बात पर भी बल दिया गया है। जानवर की प्रदर्शनी का प्रभारी भूरूभाई भूरिया को बनाया गया है। जिले की परंपरा में कौन-कौन से प्रजाति के जानवर यहां पाए जाते थे और अब देखने को नहीं मिलते है, इनके समग्र विकास के लिए क्या-क्या जाना चाहिए, इसका समावेश किया गया। नवविज्ञान प्रदर्शनी का प्रभारी प्रवीण कटारा को बनाया गया है। इस प्रदर्शनी की बात यह है कि इसमें कृषि विज्ञान एवं अन्य कार्यों को वैज्ञानिक तरीके से करने संबंधी शिक्षा दी गई।
इंदौर के कला निर्देशक मलंकर ने बनाई आकर्षक झाकियां
इंदौर से आए सुप्रसिद्ध कला निर्देशक अजय मलंकर एवं अल्पना दीक्षित के निर्देशन में त्रि-आयामी संकल्पना झांकीयों का निर्माण किया गया। 6 आयामों पर झांकीयां बनाई गई, जो इस मेले की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। मंच पर विशेष साज-सज्जा के रूप में मलंकर एवं उनकी टीम द्वारा 6 आयामो का मिलाजुला एवं समृद्ध गांव की परिकल्पना करता हुआ आकर्षक मंच सज्जा की गई। मलंकर के साथ 8 सदस्यीय टीम झांकियों को आकर्षक बनाने का कार्य कर रहीं है। सभी की आस्था का केंद्र 8 फिट उंची शिव मंदिर झांकी का निर्माण किया गया है।
पांच दिनों तक संगोष्ठीयों का होगा आयोजन
5 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले ग्राम समृद्धि मेले में ग्रामीणजनों एवं शिवगंगा कार्यकर्ताओं को 6 आयामो की बातों को विस्तृत रूप से बताने के लिए रोजाना शाम 4 से 6 बजे तक संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाएगा। जिसमंे कृषि विज्ञान अधिकारी डाॅ. आईएस तोमर, जिला आयुर्वेद अधिकार सीएल वर्मा, गायत्री राष्ट्रीय युवा आंदोलन के कैलाशप्रसाद दुबे, कर्नाटक प्रदेश के पूर्व सांसद वसवराज पाटिल, इंदौर के प्रो. संदीप नारूलकर कोलहापुर महाराष्ट्र के काढ़ सिद्धेश्वर स्वामी एवं रामलता दुबे संगोष्ठी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर जिले के लोगों में जनजागृति लाने का प्रयास करेगे।
हजारों लोगों के आने की संभावना
ग्राम समृद्धि मेले में रोजाना 5 से 10 हजार ग्रामीणजनों के आने की संभावना है। माही से लेकर नर्मदा तक के सभी गांवों में 60 हजार से अधिक परिवारों को शिवगंगा के कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण दिया गया है। रानापुर, पारा, कालीदेवी, झाबुआ, पिटोल, कल्याणपुरा, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, जोबट, आलीराजपुर, भाबरा, सोंडवा, कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणजन अलग-अलग दिन मेले में प्रदर्शनी देखने एव ंसंगोष्ठी में भाग लेने जाएंगे। रोजाना करीब 2 से 3 हजार लोग मेलास्थल पर ही रात्रि में परिचर्चा एवं भजन-किर्तन करेंगे। इस प्रकार का सिलसिला 5 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा।
मनोरंजन हेतु लगाए गए झूले-चकरी
दिवसीय मेले को आकर्षित बनाने हेतु इस बार मेला प्रांगण में झूले-चकरी एवं खाद्य सामग्रीयों के स्टाॅल लगाए गए है। ग्रामीणों के साथ आने वाले बच्चें, बूढ़े एवं महिलाओं के लिए यह व्यवस्था पहली बार की गई है। नगर में इस तरह का मेला पहली बार लगाया जा रहा है। मेले को लेकर जहां ग्रामीणजनों में उत्साह का माहौल है, वहीं नगर में भी लोगों के बीच जिज्ञासा बनी हुई है। इस मेले में झूले-चकरी, मौत का कुआं एवं बच्चों के मनोरंजन की भरपूरी चीजे लगाई जा रहीं है।
झाबुआ-आलीराजपुर का नजरी नक्शा बनाया
मेले में जहां झांकीयां, प्रदर्शनियां लोगों को जनजागृति का पाठ पढ़ाएगी, वहीं आरएस नामदेव एवं सुधीर कुश्वाह ने शिवगंगा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक नजरीय नक्शा बनाया। जिसमें झाबुआ एवं आलीराजपुर क्षेत्र की प्रमुख-प्रमुख स्थलों को समावेश किया गया है। इसमें उन 52 गांवों को बताया गया है, जहां साप्ताहिक हाट बाजार लगते है। दोनो जिलों की नदियां, पर्वत श्रृंखलाए, पर्यटक स्थल, प्रमुख तीर्थस्थल एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियों का इसमें समावेश किया गया है।
नगरीय टीम लगी प्रंबंधन में
पांच दिवसीय मेले को सफल बनाने में पिछले एक सप्ताह से नगर की शिवगंगा टीम विभिन्न कार्यों में जुटी हुई है। शिवगंगा के यशवंत भंडारी राजेश मेहता, विकास शाह, उल्लास जैन, नीरजसिंह राठौर, बहादुरभाई डामोर, अतुल देशमुख, महेश शाह, अंतिम मालवीय, भेरूसिंह चैहान, शैलेन्द्र पाटील एवं अन्य कार्यकर्ता अपना महत्पूर्ण योगदान दे रहे है। इन सभी कार्यकर्ताओं ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया गया है।
200 कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान
पाचं दिवसीय ग्राम समृद्धि मेले को सफल बनाने के लिए गत 10 दिनों से 200 से अधिक शिवगंगा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। रोजाना वे काॅलेज मैदान की सफाई कर रहे है एवं 6 आयामों पर लगने वाली प्रदर्शनी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कार्यकर्ताओ ंने काॅलेज पर जो बड़े-बड़े पांडाल बने है, उसके निर्माण में भी काफी मद्द की है। आवास व्यवस्था प्रकाश मखोडि़यों, पंजीयन व्यवस्व्था सुखरामजी, भोजन व्यवस्था हरीसिंह, अतिथि सत्कार सुशील शर्मा, प्रदर्शनी प्रभारी भवंरसिंह भयडिया ने कार्यो को अंतिम रूप दे दिया है। मेला संयोजक राजाराम कटारा ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले के बाद पूरे मैदान में श्रमदान कर पूरे मैदान की साफ-सफाई की जा रहीं है।
नेशनल हाई वे पर पेच वर्क का कार्य शुरू । भाजपा ने दिया धन्यवाद
झाबुआ---इन्दौर अहमदाबाद राष्टृीय राजमार्ग की खस्ता हालत को लेकर झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग पर पेंच वर्क करवाये जाने तथा मार्ग को व्यवस्थित करवाने को नेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर एवं नेशनल हाई वे अथार्टी के अधिकारियों से भेंट करके 7 दिन के अन्दर झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग को लेकर चर्चा कर आन्दोलन तक की चेतावनी दी थी । नेशनल हाई वे के अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए झाबुआ से पिटोल तक के मार्ग के पैच वर्क को समयावधि में कराने के लिये भरोसा दिलाया है । जिला भाजपाध्यक्ष शेैलेष दुबे ने भाजपा एवं अंचल की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
डिपलोमा ईन्जीनियर दो माह का एरीयर सी एम राहत कोष मे देगे
झाबुआ--डिप्लोमा इन्जी. एसो. के सम्भागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रवक्ता इन्जीनियर धर्मेन्द्र सिह तोमर ने एक प्रेष विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हाल ही म.प्र. के कुछ जिलों में आई प्राकृतिक आपदा बेमोसम बरसात,ओले इत्यादि से किसानों की फसले नष्ट हो गई है। अतः इस आपदा की धडी में म.प्र. डिप्लोमा इन्जी. एसोसिएसन द्वारा किसानों के दर्द में सहभागी बनते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता राशि जमा करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु प्रान्ताध्यक्ष इन्जी. राजेश सिह तोमर द्वारा प्रदेश के समस्त संभाग अध्यक्षों एवंम जिला अध्यक्षों से विचार विर्मश कर यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के समस्त इन्जीनिर्यस अभी हाल ही में केन्द्र के समान 10ः वृ़िद्ध किये गये दिये महगाई भत्ते के माह जनवरी एवम् फरवरी दो माह के ऐरियर की राशि हमारे किसान भाईयों की सहायतर्थात मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवाऐगे इस बाबद मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख दिया गया है। अतः इसी तारतम्य में झाबुआ,धार,अलिराजपुर इत्यादि जिलें के समस्त इन्जीनिर्यस भी अपने दो माह के ऐरियर की राशि राहत कोष में जमा करवाऐगे। जिससे कि हमारे किसान भाईयों को राहत मिल सके। इस बाबत आज शाम 6 बजें एक प्रतिनिधीमण्डल प्रान्ताध्यक्ष इन्जी. राजेश सिह तोमर के नेतृत्व में मान. मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर यह प्रस्ताव रखेगा।
सर पर राख लगाकर करेंगे दुखभोग की शुरूआत
झाबुआ---स्थानीय महागिरजाघर में आज बुधवार से सर पर राख लगाकर इसाई धर्मावलंबी राख बुधवार पर्व मनाएंगे इसी के साथ यह राख हमें याद दिलाता है कि हम मिटटी से बने है और मिटटी में मिल जाऐंगे। आज बुधवार को सुबह 8 व शाम 8 बजे मिस्सा बलिदान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीवन की सबसे बडी सच्चाई अर्थात म2त्यु की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा प्रभु येसु ने जिस प्रकार मनुष्य बनकर मानव जाति का ाउद्धार अपने प्राण त्याग कर मृत्यु को अपनाया उसी प्रकार मनमुष्य को अपने जीवन में आत्म समर्पण दयालुता, सच्चाई, विनम्रता के साथ जीवन का निर्वहन कर पविऋ मत्यु की ओर अग्रसर होना चाहिए। जानकारी देते वैभव खराडी ने बताया कि चालीसा के प्रथम शुक्रवार से ही पवित्र क्रुस यात्रा शुरू होगा जिसमें ईष्वर के पवित्र चैदह विश्रामों में व्यक्तिगत रूप से इसाई समाज के अनुयायी ईश्वर के उन क्षणों को याद करेंगे। इन चालिस दिनों तक ईसाई समुदाय के अनुयायी त्याग व तपस्या के साथ उपवास परहेज रखेंगे। जब ईश्वर ने क्रुस उठाकर समस्त मानव जाति के लिए अपने प्राण त्याग दिए व हमें अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस चालीस दिनामें में कई प्रकार से प्रार्थना सभा का आयोजन होगा उपवास का कठिन दौर भी चलेेगा। पाप स्वीकार के साथ इसाई समुदाय अपने पापों की क्षमा याचना ईश्वर के समक्ष रख क्षमा प्राप्त करने हेतु प्रार्थना व त्याग के साथ समर्पित होंगे। आज से चालीसा प्रारंभ होगा जो जिसमें विशेष तौर पर क्षमा याचना की जाएगी।
माधोपुरा ग्रोटो त्योहार मनाया
रविवार को प्रातः . बजे स्थानीय माधोपुरा में पवित्र माता मरियम का त्यौहार बडे ही धुमधाम के साथ मनाया गया। बडी संख्या में स्थानीय व बहार से आए हुए इसाई समुदाय व समस्त समाज के लोगां ने यहां प्रार्थना सभा में भाग लिया। प्रार्थना के याजकगण फादरपीटर खराडी, फादर स्टीफन, फादर रिबेला, फा रोयल, फादर सिल्वेस्टर ने प्रार्थना सभा का संचालन किया अंत में प्रसादी भोजन दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्रीमती शीला भूरिया, रोजी डामोर, , आशीष भूरिया, शैलेन्द्र भाबोर, राहींग डामोर, श्री वसुनीया व समस्त माधोपुरा निवासियों का सहयोग रहा।
बूरी नियत से हाथ पकडा छेडछाड
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि आरोपी गल्ला पिता भूरिया वसुनिया निवासी नवापाडा ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकडा व पकडकर नीचे पटक दिया, पेटीेकोट खोल दिया, अन्य एक आदमी के आने पर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 41/14, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो जाने पर 01 उप निरीक्षक, 01 प्र0आर0 एवं 01 आर0 को निलंबित किया गया:
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि उनि झिरमल सांवले तैनात थाना कोतवाली झाबुआ दिनांक 12/02/2014 से, प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन, तैनात र0के0झाबुआ दिनांक 24/2/14 से एवं आर0 183 राजेश, तैनात थाना मेघनगर दिनांक 03/01/14 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे थे। उप निरीक्षक झिरमल सांवले (सापल्या), तैनात थाना कोतवाली झाबुआ, प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन, तैनात र0के0झाबुआ एवं आर0 183 राजेश, तैनात थाना मेघनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया। प्र0आर0 50 जहीरूद्दीन द्वारा चैकी झकनावदा ड्यूटी पर जाने के आदेश की अवहेलना की जाकर गैरहाजिर हो गया था। प्रकरण में प्राथमिक जाॅंच किये जाने हेतु क्रमशः अ0अ0पु0 झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, रनि झाबुआ एवं निरीक्षक भूपेन्द्रसिंह मौर्य, था0प्र0 मेघनगर को निर्देशित किया गया है।
जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त
झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 76 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में हेमराज पिता नानू निवासी देवली तहसील पेटलावद ने अस्पताल का निर्माण कार्य स्वीकृत भूमि पर ही करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पिथनपुर के बारिया फलिये के ग्रामीणों ने फलिये में प्रा. शाला खोलने के लिए आवेदन दिया। मोहनपुरा ग्राम पंचायत की महिलाओं ने दिसम्बर माह से अब तक कि पेंशन का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। थावरिया पिता गुलचंद निवासी मोद तहसील जिला झाबुआ ने 4 माह से बंद वृद्धावस्था पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। मगु पिता धन्ना गामड निवासी दूधी तहसील झाबुआ ने कपिलधारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत गामडी तहसील पेटलावद की ग्राम गरवाडा की रेत की खदान स्वयं सहायता समूह को दिये जाने के लिए ग्रामीणों एवं समूह की महिलाओं ने आवेदन दिया। भूराडाबरा के निवासी कम्मा ने इंदिरा आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
पंचायत निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित
झाबुआ---म0प्र0 पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम धारा-9 (2) (क) एवं म0प्र0 पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 28 की अपेक्षा अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पचायतों में 31 दिसम्बर 13 तक ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पदो की पूर्ति हेतु तथा नवगठित पंचायतो एवं उन पंचायतों जिनका कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। तथा जिन ग्राम पंचायतों को आरक्षण से अतिरिक्त पद दिया गया है के आम/उप निर्वाचन 2013-14 उत्तरार्द्ध हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने के लिये, स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रो की सूची का प्रकाशन 6 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारिख 13 मार्च अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 14 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस होने की अंतिम तारीख 18 मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जांच करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य 18 मार्च को अथ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हो तो 27 मार्च को प्रातः 8.00 बजे से 3.00 बजे तक होगा। मतगणना 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 28 मार्च को खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 9.00 बजे से सारणीकरण के तत्काल बाद की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य के मामले में 29 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे तक की जाएगी।
निर्माण कार्य के लिए प्रषासकीय स्वीकृति जारी
झाबुआ ---वर्श 2013-14 के लिए ‘‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्क्रीम म0प्र0 में प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के द्वारा अनुषंसित प्रस्तावो के अनुसार जनपद पंचायत पेटलावद, मेघनगर एवं झाबुआ में निर्माण कार्यो के लिए प्रषासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा जारी की गई है। जारी स्वीकृति आदेषानुसार जनपद पंचायत पेटलावद में निस्तार तालाब पिपलीवाली नाकी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भीलकोटडा में 49 लाख 53 हजार रूपये, निस्तार तालाब गुन्दीवाला निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कचराखदान में 34 लाख 93 हजार रूपये, निस्तार तालाब तीन थम्ब वाली निर्माण कार्य ग्राम पंचायत कचरा खदान में 17 लाख 81 हजार रूपये, की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई। निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,झाबुआ को बनाया गया।
थांदला और मेघनगर ब्लाक षासकीय उचित मूल्य की दुकानो में हो रही व्यापक स्तर के घोटालो की जांच की मांग।
झाबूआ--- थांदला और मेघनगर ब्लाक इन दिनों षासकीय उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से संचालित हो रही खाधान्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भारी भ्रश्टाचार की षुभगाहट इन दिनों चर्चा का विशय बनी हुर्इ है। इन उचित मूल्य दुकानो में वर्श 2003-04 से लेकर वर्श 2013-14 तक परिवहनकर्ता सुरेंष पुरनमल जैन पूर्व जिलाकां्रगेस अध्यक्ष झाबुआ द्वारा परिहवहन ठेकेदार द्वारा लीडश्अधिकारी एवं प्रभारी बहादुरसिंह हाडा से साठ गाठ कर उचित मूल्य की खाधान्य दुकानो से जिले खाध विभाग द्वारा आंबंटित आंबटन में कमी कर व्यापक रूप् से धांधली की जा रही है। थांदला एवं मेघनगर ब्लाक की उचित मूल्य की दुकानो पर विभाग द्वारा जारी आंबटन से कम माल वितरण कर उसकी हेरा फेरी एंव कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है। खाधान्य के रूप् में गेंहु ,षक्कर,केरोसीन की व्यापक स्तर पर इन दोनेा ब्लाको में प्रभावीयों द्वारा कालाबाजारी कर भ्रश्टाचार किया जा रहा है। उक्त भ्रश्टाचार की जांच की मांग को लेकर मेघनगर के युवा नेता जिला सहकार भारती से जुडे गणेष प्रजापत द्वारा मुख्यमंत्री को एक लिखित षिकायत आनलाइन के माध्यम से कर उचित मूल्य की दुकानो पर चल रहे घोटालो की जांच की मांग की है एवं इस घोटाले में संलिप्त परिवहन ठेकेदार एवं लीडप्रभारी बहादुर हाडा की संलिप्तता पायी जाने पर कार्यवाही की मांगी की। गौरतलब तथ्य है यह है कि जिला खाध विभाग द्वारा जिले की समस्त लीड संस्थाओं को जो निर्धारित आंबटन जारी किया जा रहा है। लीड संस्थाओ द्वारा जिला खाध अधिकारी द्वारा जारी खाध आंबटन में भारी हेंरा फेरी कर निर्धारित एवं निर्देषीत आंबटन को न पहुचाते हुए जिले की संमस्त लीड संस्थाओं द्वारा व्यापक रूप् से अनियमतता की जा रही है यदि मुख्यमंत्री पिछले 10 सालों का रिकार्ड जिला खाध विभाग का आंबटन संबंधित ओदष एवं लीड संस्थाओ द्वारा उचित मूल्य दुकानो को दिए जाने वाले आंबटन की तुलना लीड संस्थाओ ने कितना आंबटन प्रदाय किया है तो एक महा घोटाला उजागर होने से कोर्इ नही रोक सकता है। और इस महा घोटाले मे खाध विभाग से लगाकर लीड संस्थााओ के प्रभारी यों की वास्तविकता उजागर हो जायेगी?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें