कर्मचारियों को 100 प्रतिशत महँगाई भत्ता, एक जनवरी 2014 से देय होगा आदेश जारी
खंडवा (04 मार्च 2014) - राज्य शासन के कर्मचारियों को वेतन बैण्ड में वेतन और ग्रेड पे के योग पर 100 प्रतिशत महँगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। यह भत्ता एक जनवरी 2014 से देय होगा। इस संबंध में राज्य शासन ने आज आदेश जारी कर दिये है। इसके पहले 90 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जा रहा था। अब इस आदेश के बाद 10 प्रतिशत अतिरिक्त महँगाई भत्ता दिया जायेगा। यह आदेश यू.जी.सी. और ए.आई.सी.टी.ई. वेतनमानों में वेतन आहरित करने वाले तथा कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों की सेवा के सदस्यों पर लागू होंगे। अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिव- राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन बैण्ड में वेतन और संवर्ग वेतन के योग पर 100 प्रतिशत महँगाई भत्ता स्वीकृत किया है। यह भत्ता भी एक जनवरी 2014 से देय होगा।
12 अप्रैल को नेशनल लोक अदालत का आयोजन दीवानी प्रकरणांे के निराकण हेतु बैठक संपन्न
खंडवा (04 मार्च 2014) - दीवानी प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हो इसके के लिए 12 अप्रैल 2014 को जिला न्यायालय के परिसर में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आज को बैठक संपन्न हुई। दीवानी प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए जाने हेतु अभिनंदन कुमार जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीवानी अधिवक्ताओं के साथ मंगलवार दोपहर को बैठक आयोजित की। बैठक में गंगाचरण दुबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सरदार सिंह तंवर, दिलीप श्रीमाली, महेश गुप्ता, सुभाष नागौरी, श्रीमती पुष्पा गौर, रविंद्र झंवर, बी.डी. तिवारी, छाया शर्मा, हफीज कुरैशी आदि बैठक में उपस्थित थे। इस दौरान समस्त दीवानी अधिवक्ता के साथ दीवानी प्रकरणों का निराकरण हेतु चर्चा की गई।
साथ ही समस्त पक्षकारों से अपील की है कि शीघ्र सस्ता सुलभ न्याय पाने के लिए एवं अपने दीवानी प्रकरणों के निराकरण के लिए अपने अधिवक्ता व संबंधी न्यायालय से संपर्क कर अपने प्रकरण का निराकरण करवाएं।
स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जन्म लेने वाली बालिकाओं का किया स्वागत
खंडवा (04 मार्च 2014) - सोमवार को स्वागतम लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जन्म लेने वाली बालिकाओं का लेडी बटलर हॉस्पिटल खंडवा में स्वागत किया गया । इनमें नर्मदानगर की ऐश्वर्या यादव एवं एक अन्य बालिका शामिल है। उक्त योजना स्वागत लक्ष्मी योजना संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा लागू की गई है । राजेश कुमार गुप्ता प्रभारी अधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत् प्रतिदिन नवागत बालिकाओं का स्वयंसेवी संस्था (आस्था वेलफेअर सोसाइटी खंडवा, सीड संस्था खंडवा, परिमल प्रगति संस्था खंडवा ) के पदाधिकारी एवं शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी के साथ प्रतिदिन इस प्रकार की योजना लागू की जाती है। इस योजना में अन्य कोई भी अशासकीय व्यक्ति जूड़ना चाहता हो या सहयोग करना चाहता हो तो जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय को संपर्क करें। यह सूचना 0733-2222140 पर दी जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें