एन.डी. तिवारी ने रोहित शेखर को पुत्र माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 मार्च 2014

एन.डी. तिवारी ने रोहित शेखर को पुत्र माना


n d tiwari
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी (एन.डी. तिवारी) ने सोमवार को आखिरकार स्वीकार कर लिया कि रोहित शेखर उनके पुत्र हैं। इस पितृत्व मामले में तिवारी लंबे समय से रोहित के दावे को खारिज करते रहे। रोहित उन्हें अपना असली पिता कहते हुए वर्ष 2008 में अदालत में वाद दायर किया था। तिवारी (90) को जैविक पिता बताने वाले रोहित शेखर (32) की दलीलों को हाल तक तिवारी खारिज करते रहे। हालांकि उच्च न्यायालय में 27 जुलाई 2012 की एक डीएनए रिपोर्ट पढ़ी गई जिसके मुताबिक, तिवारी के शेखर के जैविक पिता होने का दावा सही प्रतीत होता है।

तिवारी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मैं रोहित शेखर को अपने पुत्र के रूप में स्वीकार करता हूं। यह दो साल पहले ही साबित हो गया था जब दोनों के डीएनए मैच हुए थे। मुझे अपने पुत्र पर गर्व है। अब मैं इस मामले को यहीं खत्म करता हूं और सार्वजनिक रूप से रोहित को अपना पुत्र स्वीकार करता हूं।" खबरों में बताया गया कि रोहित रविवार को रात करीब 11.30 बजे तिवारी से मिले। उस दौरान तिवारी अपने पुत्र से भाव-विह्वल होकर मिले और उसे चूमा। ऐसे पिछले कई वर्षो में पहली बार हुआ। यह बैठक करीब ढाई घंटे चली। 

रोहित ने कहा, "मुझे खुशी है कि तिवारी ने मुझे अपना पुत्र स्वीकार किया। अब हम हर तरह से 21 अप्रैल को यह मामला जीतेंगे।" दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में तिवारी की मध्यस्थता की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। इस मामले में शेखर की मां उज्ज्वला शर्मा ने बीच-बचाव से इनकार करते हुए कहा कि वे मुकदमा लड़ते रहेंगे। उल्लेखित दलीलों को ध्यान में लेते हुए अदालत ने मामले में अंतिम सुनवाई के लिए 21 अप्रैल की तारीख तय की है।

कोई टिप्पणी नहीं: