गाईड लाईन के संबंध में दावे-आपत्तियां अब 5 मार्च तक प्रस्तुत करें-श्रीनरवाल
नीमच, 3 मार्च 2014, कलेक्टर एंव गाईड लाईन निर्धारण समिति के अध्यक्ष श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा गाईड लाईन के संबंध में दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि अब 5 मार्च 2014 तक आगे बढा दी गई है। गाईड लाईन के संबध्ंा में कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दावे-आपत्तियाॅ 5 मार्च 2014 को शाम 5.30 बजे तक जिला पंजीयक कार्यालय नीमच को प्रस्तुत कर सकते है। गाईड लाईन निर्धारण समिति की बैठक 3 मार्च 2014 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की थी। जिसे सदस्यों के सुझाव पर स्थगित् कर दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि श्री हेमन्त हरित एंव सदस्य श्री आदित्य मालू ने प्रस्तावित गाईड लाईन के संबध्ंा में प्रस्तुत दावे आपत्तियों का निराकरण करने ,योजना क्रमांक-36 की कर्मचारी आवास कालोनी ,द्वारकापुरी ,गोकुलधाम, सहित अन्य क्षैत्रों की वास्तविक बाजार मूल्य प्रस्तावित गाईड लाईन से कम होने संबंधी सुझाव दिया। कलेक्टर श्री नरवाल ने कहा कि वर्ष 2014-15 की प्रस्तावित गाईड लाईन के संबंध में कलेक्टर की टीम जिन क्षैत्रों के सबध्ंा में दावे आपत्तियां प्राप्त हुई है। उन क्षैत्रांे में जाकर मौके पर यह देखेगें,कि गाईड लाईन बढ़ाई जा सकती है ? या नही ,कम की जा सकती है ? या नही,गाईड लाईन घटाना है या बढाना है ? और इस संबंध में अपना प्रतिवेदन समिति को प्रस्तुत करेगें। कलेक्टर ने कहा कि गाईड लाईन के संबध्ंा में किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वे 5 मार्च 2014 तक शाम पाॅच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच, 3 मार्च 2014. अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड नीमच श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम भीमाखेड़ी तहसील जीरन जिला नीमच निवासी देवराज सिंह की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता रामसिंह राजपूत को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विदित हो कि एक दिसम्बर 2012 को 6 वर्षीय बालक देवराजसिंह पिता रामसिंह राजपूत की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो गई थी।
समाधान आॅनलाईन आज 4 मार्च को
नीमच, 3 मार्च 2014. समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की वीडियो कॉफ्रेंस का आयोजन मंगलवार 4 मार्च 2014 को सायं 4 बजे से कलेक्टेªट स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में किया जायेगा। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को अद्यतन जानकारी के साथ समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
निविदा तिथि निरस्त
नीमच, 3 मार्च 2014. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच ने बताया कि उनके कार्यालय द्वारा मेगा राहत स्वास्थ्य षिविर हेतु पेथालाॅजी एवं अन्य सुविधाओं हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है। संषोधित निविदा तिथि पृथक से जारी की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें