फसल सर्वे मे भेदभाव न किया जाए
नीमच :- जिले में हुर्इ बेमौसम बारिष व ओलावृषिट से किसानों की फसलें नष्ट हो गर्इ है। मुख्यमंत्री के निर्देष पर सर्वे कार्य किया जा रहा है। उसमे जीरन तहसील के सभी व नीमच तहसील के कर्इ गांवो को अपात्र घोषित कर दिया है। जिससे इन क्षेत्रों में सर्वे नहीं किया जा रहा है। ऐसा अनुविभागीय अधिकारी नीमच के निर्देष पर किए जाने का मामला सामने आया है। इस निर्णय पर ग्रामीण युवा जागरूकता मंच ने विरोध किया है। मंच का कहना है कि एसडीएम ने पटवारियों की रिपोर्ट पर यह अनुचित निर्णय लिया है। जिसमें यह कहा गया कि बारिष से फसलों में नुकसान नहीं हुआ है, जबकि किसानों के अनुसार यह सही नहीं है। उपरोक्त दोनों क्षेत्रों में बारिष व तेज हवा के कारण गेहूं की फसल गिर गर्इ और अब सड़ने लगी है। र्इसबगोल, अफीम की फसल इससे प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुर्इ है। किसानों के साथ मंच की मांग है कि प्रषासन इस क्षेत्र का भी सर्वे करवाए। इसके लिए दौरा करके फसलों के नुकसार की स्वयं पुषिट कर लें। मंच ने मुख्यमंत्री, कृषिमंत्री, प्रभारीमंत्री को इस आषय की जानकारी फैक्स कर दी है और मांग की है कि शीघ्र ही शासन स्तर पर किसानों के खेतों पर जाकर नष्ट हुर्इ फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। मंच के कार्यकर्ता व किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इस विषय पर कलेक्टर व अन्य अधिकारीयाें से मिलेगा। मंच ने किसानों से ऐसी सिथति मे ऋण वसुली स्थगित करने की मांग की है। ग्रामीण युवा जागरूकता मंच के संयोजक विजितराव महाडिक, प्रभुलाल मेघवाल, जितेन्द्र पाटीदार, रमेष पाटीदार, बामनिया दिनेष पाटीदार केलूखेडा, मुकुट व्यास, सत्यनारायण व्यास पिपल्याव्यास, कारूलाल जाटव, दुर्गाप्र्रसाद जाटव, पालसोड़ा, पवन शर्मा भंवरासा आदी व मंच कार्यकताआें ने की है।
संजय यादव विधार्थी प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष निर्वाचित
नीमच। गणेषषंकर विधार्थी प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष पद पर संजय यादव पिता श्री रमेष चन्द्र यादव निवासी नीमच जिला नीमच मध्य प्रदेष को नीमच जिला सम्पूर्ण जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री यादव अपने कार्य क्षेत्र में सक्रियता से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने बाले योग्य युवा सावित होगें । श्रीयादव की नियुकित से मीडिया के क्षेत्र में इस संस्था के बैनर से आम जनता एवं पत्रकारो की समस्याओं का हल कराने मे जनता का पूर्ण सहयोग करेंगे । श्री यादव को आप एक माह के अंदर सम्पूण्र जिला तहसील, जनपद की कमेटी कार्यकारणी (कमेटी) का गठन के साथ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची प्रधान कार्यालय को भेजनें के निर्देश प्रदान किये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें