नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

जनपद मुख्यालयों पर बैंकर्स की बैठक आज

neemuch map
नीमच, 5 मार्च 2014, कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के निर्देशानुसार आज 6 मार्च 2014 को जनपद मुख्यालयों पर सभी बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ श्री डी एस रण्दा ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों कोे उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। 

आचार संहिता क्रियान्वयन हेतु दल गठित

नीमच, 5 मार्च 2014,लोकसभा निर्वाचन–2014 को दृष्टिगत् रखते हुए आदर्श आचरण सहिता के क्रियान्वयन के लिए दल का गठन किया गया हैं। इस दल में संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद्, संबंधित क्षैत्र के थाना प्रभारी एंव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्त्रेत समन्वयक शामिल किए गए है। यह दल अपने–अपने क्षैत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तरदायी रहेगें, तथा संयुक्त रूप से क्षैत्र में निरन्तर भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल ने यह भी निर्देश दिए है कि यह गठित दल किसी भी होर्डिस् अथवा प्रचार सामग्री जिसमें शासन अथवा स्थानीय निकायों की उपलब्धि प्रदर्शित हो, राजनैतिक व्यक्तियों के चित्रें सहित अथवा रहित हो, जो शासन, निकाय, स्थानीय निकायों द्वारा लगाए गए हैं, को तत्काल हटवाएंगें। यदि किसी क्षैत्र में कहीं भी आदर्श आचरण संहिता या सम्पति विरूपण अधिनियम का उलंघन पाया जाता है, तो उपरोक्त दल की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। दल द्वारा की गई कार्यवाही से प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत् कराया जाएगा।

अषासकीय विद्यालय पाठ्यक्रमों की सूची उपलब्ध कराएं

नीमच, 5 मार्च 2014,अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा कक्षा एक से 12 वीं तक संचालित पाठ्यक्रमों की सूची जिन अशासकीय संस्था प्रधानों द्वारा 4 मार्च 2014 तक उपलब्ध कराई गई है। उन अशासकीय विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला नीमच के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिन अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा सूची उपलब्ध नही कराई गई हैं। उन्हे कार्यालय द्वारा स्मरण पत्र भेज कर निर्देशित किया है, कि उनके द्वारा दो दिवस में सूची उपलब्ध नही कराई जाती है, तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगें। सभी पुस्तक विके्रताओं से अनुरोध है, कि वे चस्पा की गई पाठ्यक्रमों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला नीमच के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में आकर अवलोकन कर सकते हैं।           

एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त वाहनों की निलामी 10 मार्च को

नीमच, 5 मार्च 2014, जिले के थाना जावद में एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्तषुदा वाहनों की नीलामी माननीय विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट एवं कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल के आदेषानुसार 10 मार्च 2014 को प्रात: 11.00 बजे से तहसीलदार जावद के न्यायालय में नीलाम की जाएगी। नीलाम किए जाने वाले वाहन जावद थाना परिसर में अवलोकन कर सकते है। तहसीलदार जावद ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक को अमानत राषि के रूप में सरकारी बोली की 25 प्रतिषत राषि जमा कराकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। उक्त के संबंध में अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में तहसीलदार न्यायालय जावद से प्राप्त कर सकते है। जिन जप्तषुदा वाहनों की नीलामी की जाना है, उनमें बजाज कावासाकी एवं एम.एल.फ्रीडम मोटर साईकल बिना नंबर की, मोपेड एम.पी. 14/एच 4355, हीरो होण्डा मोटर साईकल आर.जे.27 6 एम 7644, महेन्द्रा डी.आई जीप जी.जे. 02 ए.सी 4247, टेम्पो ट्रेक्स गामा जी.जे. 09 यू.ए. 0098, ट्रक एम.पी. 44 जी.ए. 0221, टाटा ट्रक आर.जे. 06 जी. 1734 तथा टेम्पो ट्रेक्स आर.जे. 06 सी. 2230 शामिल है। 

पंचायतों में उपचुनाव हेतु आज से होगें नामांकन दाखिल

नीमच, 5 मार्च 2014, जिले में पचायत उपचुनाव के अन्तर्गत नीमच तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेडा में सरपंच तथा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्त 14 पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। नाम निर्देशन पत्र आज 6 मार्च 2014 सेे संबंधित क्षैत्र के तहसीलदार एंव रिटर्निग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2014 है। नाम निर्देशन पत्रें की जॉच 14 मार्च 2014 को होगी। नाम वापसी 18 मार्च 2014 को तथा आवश्यक होने पर 27 मार्च 2014 को मतदान होगा तथा मतदान के बाद उसी दिन अपरान्ह तीन बजे से संबंधित मतदान केन्द्र पर मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा क्षैत्र की ग्राम पंचायत कुण्डला के वार्ड नम्बर 12, कुण्डवासा, के वार्ड नम्बर 12 तालाउ के वार्ड नम्बर 2 राजपुरा के वार्ड नम्बर 7, देथल के वार्ड नम्बर 14 तथा नीमच तहसील की ग्राम पंचायत बामनबर्डी के वार्ड नम्बर 19, बासखेडा के वार्ड नम्बर 3, उगरान के वार्ड नम्बर 12 व 14, कोठडी इस्तमुरार के वार्ड नम्बर 4 में रिक्त पंच पद पर उपचुनाव होना है। इसी तरह जावद तहसील की ग्राम पचंायत थडोद व परलाई के वार्ड नम्बर 8, दौलतपुरा के वार्ड नम्बर 4 व 11 में उपचुनाव होना है। इसके अलावा जनपद क्षैत्र नीमच की ग्राम पंचायत भाटखेडा में सरंपच के रिक्त पद पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए 27 मार्च 2014 को मतदान होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: