तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने कांग्रेस में किसी भी प्रकार के विलय से इनकार किया है। पार्टी प्रमुख के. चंद्रशेखर राव के मौजूदगी में पोलितब्यूरो की हुई लंबी बैठक के बाद सोमवार रात घोषणा की गई कि पार्टी ने किसी भी तरह के विलय का फैसला नहीं लिया है। पार्टी ने पांच सदस्यों की एक समिति बनाई है जो दूसरे दलों के साथ गठबंधन पर विचार करेगी।
इससे पहले 28 फरवरी को टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने कहा था कि उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय होगा या नहीं, यह फैसला तीन मार्च को लिया जाएगा। उधर, कांग्रेस को उम्मीद थी कि यदि तेलंगाना राज्य गठन हो गया तो राव टीआरएस के कांग्रेस में विलय का अपना वादा पूरा करेंगे। इस मुद्दे पर टीआरएस नेताओं में हालांकि मतभेद की बातें भी सामने आईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें