पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

लोक सभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित-अधिसूचना होगी 19 मार्च को जारी
  • चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू

पन्ना 05 मार्च 14निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलेभर में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश में तीन चरणों मेंं लोक सभा के चुनाव होंगे। खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में मतदान 17 अप्रैल को होगा। चुनाव की अधिसूचना 19 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र 26 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान के लिए 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गर्इ है। मतगणना के लिए 16 मर्इ की तिथि निर्धारित की गर्इ है। निर्वाचन कार्य के लिए जिले भर में सतत कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। यह सभी राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, शासकीय कर्मचारियों पर लागू होगी। इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सम्पतित विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत भी लगातार कार्यवाही की जाएंगी। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों तथा एसडीएम को निर्वाचन कार्य के संचालन एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों तथा कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गर्इ है। राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार ऐसा कोर्इ कार्य नही करेंगे जो विभिन्न समुदाय तथा जाति के बीच घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। किसी व्यकित की व्यकितगत आलोचना न करें। धर्म, जाति तथा सम्प्रदाय के नाम पर वोट न मांगे। धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। मतदाताओं को डराने, धमकाने, फर्जी मतदान तथा मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर चुनाव प्रचार न करें। सभा, जुलूस, रैली का आयोजन विहित प्राधिकारी की लिखित अनुमति से ही होगा। लाउड स्पीकर तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग लिखित अनुमति के बाद होगा। इनका उपयोग रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभाएं केवल अनुमति प्राप्त स्थान पर ही आयोजित की जाएंगी। जुलूस तथा सभा की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारी को भी अनिवार्य रूप से दें। सभा में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यकितयों तथा वक्ताओं की भी सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं। शासकीय कार्यालय, भवन तथा परिसर में चुनाव प्रसार सामग्री का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निजी भवनों में मकान मालिक की लिखित सहमति के बाद प्रचार सामग्री प्रदर्शित करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर अपना विभागीय दायित्व तथा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं। किसी भी दल अथवा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार में भाग न लें। चुनाव प्रचार में भाग लेने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण नये कार्यो का भूमिपूजन नही होगा। निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण भी नही किया जाएगा। नर्इ योजनाएं तथा कार्यक्रम इस अवधि में प्रारंभ नही किए जाएंगे। लेकिन संवैधानिक रूप से स्वीकृत योजनाएं तथा पूर्व से जारी कार्यो में कोर्इ रोक नही रहेगी। 

निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन के लिए होंगे सभी प्रबंध-श्री मिश्रा
  • आदर्श आचरण संहिता का करें पालन-जिला निर्वाचन अधिकारी 

panna news
पन्ना 05 मार्च 14कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों को लोक सभा चुनाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 19 मार्च को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्र भरने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गर्इ है। इनकी जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान के लिए 17 अप्रैल तथा मतगणना के लिए 16 मर्इ की तिथि निर्धारित की गर्इ है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। सभी राजनैतिक दल निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करें। इसका उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर लोक सभा की सदस्यता से वंचित करने तक का दण्ड दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।शासकीय भवनों तथा परिसरों में प्रदर्शित प्रचार सामग्री संबंधित व्यकित अथवा दल तत्काल हटा लें। सम्पतित विरूपण अधिनियम का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करें। इसका उल्लंघन करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रात: 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग करें।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खजुराहो लोक सभा क्षेत्र में पन्ना जिले के तीन, कटनी जिले के तीन तथा छतरपुर जिले के दो विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं। लोक सभा क्षेत्र में 1826 मतदान केन्द्र तथा 16 लाख 77 हजार 526 मतदाता है। रिटर्निंग आफीसर का कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना करेंगे। चुनाव संबंधी जानकारी तथा शिकायतें दर्ज कराने के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना दिया गया है। ये 24 घण्टे कार्य करेंगे। इनमें प्राप्त शिकायतों का तय समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने पेड न्यूज, इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, नोटा बटन तथा मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र, मतदाता पर्ची, स्वेप प्लान के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पवर्इ एम.एस. मरावी, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल, एसडीएम अजयगढ एन.आर. गौड तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार उपसिथत रहे। 

लापरवाह 6 एएनएम तथा 35 आशा कार्यकर्ता पद से पृथक

पन्ना 05 मार्च 14गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण ने जिले का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम आरोग्य केन्द्रों को अधिक प्रभावी बनाने तथा उत्तरदायित्वों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए लगातार प्रयास करने के साथ लापरवाहों पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल.के. तिवारी ने बताया कि कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने तथा कार्य में रूचि न दिखाने पर संविदा पर नियुकित 6 एएनएम को सेवा से पृथक करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह लम्बे समय से कार्य पर अनुपसिथत रहने एवं कार्य में रूचि न दिखाने पर 35 आशा कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार एएनएम श्रीमती प्रीति सुमन मोहन्द्रा, अर्चना राठौर गुनौर, पूनम प्रजापति पटनाकला, राजाबार्इ वर्मा गंज, प्रीति शर्मा ककरहटी तथा अनीता वर्मा ककरहटी को पद से पृथक किया गया है। इसी तरह आशा कार्यकर्ता मीना अहिरवार कगरेकाबारा, अनीता प्रजापति बडी रूंढ, नरवद यादव बनहरी, मीनाक्षी तिवारी मनीपुर, कलावती कोंदर मझगवां, क्रांति नामदेव बनहरी, पुष्पा यादव पाठा, गायत्री लोध काजीपुर तथा रमा सोनी गंज को पद से पृथक किया गया है। रेखा गर्ग सिरी, नेहा सिंह सिरी, रशिम कुशवाहा सिमरी, मीना पटेल कंचनारा, रंजना आदिवासी झिपा, संजू तिवारी कटकहा, बंदना मिश्रा मेहदंवा, चंद्रलता तिवारी चिकलहार्इ, चाहूना राजा मुकेहा, मुन्नी पटेल बमुरहा, शांति चौधरी मुटमुरू, राजकुमारी सपेरा बंधूर, सुधा तिवारी हरद्वाही तथा मेनका रजक रानीपुरा को पद से पृथक करने आदेश दिए गए हैं। इसी तरह संकुनतला यादव मनकी, संगीता यादव अकोला, रोशनी सिंह पाठा, इशा गौड गुंजार, रीना आदिवासी गुढा, दिलासा बार्इ खिरवा, आरती तिवारी शाहनगर, ललता बार्इ बडखेडा, जलसा बार्इ बघवारकला, दिलासा बार्इ सिंह चौरा, विनोद बार्इ जमडा तथा पुष्पलता सिंह हरवंशपुरा को भी पद से पृथक किया गया है।        

मतदान का प्रतिशत बढाने के करें प्रयास-श्री गोविन्द

panna news
पन्ना 05 मार्च 14टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द ने लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एनआर्इसी केन्द्र में आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वेप प्लान के तहत लगातार प्रयास करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गर्इ है। इसका कठोरता से पालन करें। सम्पतित विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम को तत्परता से लागू कराएं। चुनाव कन्ट्रोल रूम, सम्पतित विरूपण दस्ता, वीडियो निगरानी दल तथा उडन दस्ता को तत्काल सक्रिय करें। अधिकारियों के आचरण पर विशेष निगरानी रखें। निर्धारित प्रपत्रों में सम्पतित विरूपण, आदर्श आचरण संहिता संबंधी जानकारी प्रतिदिन आनलार्इन प्रस्तुत करें। मतदाता सूची में नाम जोडने की कार्यवाही तत्परता से करें। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन व्यकितयों के स्थानान्तरण किए गए हैं उन्हें तत्काल भारमुक्त करें। कानून और व्यवस्था पर निगरानी के साथ शराब के अवैध परिवहन एवं नगद राशि के बडी मात्रा में लेनदेन पर सावधानी से निगरानी रखें। वीडियो कान्फ्रेसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत रहे। 

कुपोषण मिटाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 05 मार्च 14प्रदेश में चलाए जा रहे स्नेह अभियान के तहत बच्चों एवं माताओं का कुपोषण पूरी तरह से मिटाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत के सभागार में गत दिनों कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुपोषण मिटाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाडी क्षेत्र में कुपोषित बच्चे एवं माताएं पूर्व से चिनिहत हैं उनके परिवारजनों को उचित मार्गदर्शन देकर ही कुपोषण को मिटाया जा सकेगा। प्रत्येक परिवार में स्वच्छता एवं उचित आहार देने के लिए आदत डालनी होगी इसके लिए लगातार 12 दिनों तक प्रयास करने के बाद भी इस क्रम को निरंतर रखना होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य उन सभी विभागों सहयोग की आवश्यकता है जिनके कर्मचारी ग्रामीण अंचलों में कार्यरत है। उन सभी को अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों में जाकर उन्हें स्वच्छता एवं पोषण आहार की आदत डालनी होगी। बच्चाें को इस उम्र में क्या आहार देना चाहिए इसी प्रकार गर्भवती एवं धात्री माताओं को क्या-क्या भोजन स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है। इस बात के लिए भी उन्हें प्रेरित करना होगा कि वे बीमारियों से बचाव के लिए गर्भवती माताओं के साथ बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराएं। स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए दिए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाएं। जिससे स्वयं बीमार न हों और अपने बच्चों को भी बीमारी से बचा सकें। सम्पन्न हुर्इ कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एल.के. तिवारी, जिले में कार्य कर रही विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला उपसिथत रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: