पत्रकारों पर दिए अपने बयान पर पर्रिकर को अफसोस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

पत्रकारों पर दिए अपने बयान पर पर्रिकर को अफसोस


manohar parrikar
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पत्रकारों की शिक्षा और वित्तीय स्थिति पर एक सप्ताह पहले दिए अपने बयान पर मंगलवार को अफसोस जाहिर किया। गोवा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (जीयूजे) के अध्यक्ष किशोर नाइक गाओनकर को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा कि जब उन्होंने बयान दिया था, उनका मतलब सूचना का सही तरह प्रसार करने से था और उन्होंने कहा था कि जिन संवाददाताओं की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित होती हैं, वे सामान्य लोग और आमतौर पर स्नातक होते हैं और उनकी खबरों को लेकर अपनी समझ होती है।

पर्रिकर ने कहा, "मेरा मकसद किसी का अपमान करना नहीं था और न ही मेरा मकसद किसी भी मीडियाकर्मी को कलंकित करना था। हालांकि, अगर इस घटना से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं अफसोस जाहिर करता हूं।" 23 फरवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा था, "एक संवाददाता की तनख्वाह कितनी है? एक समाचार वाचक कितना कमाता है? शायद 25,000 रुपये। ज्यादातर स्नातक होते हैं। वे महान विचारक और बुद्धिजीवी नहीं होते। वे वैसी ही खबर लिखते हैं, जैसा समझते हैं।" पर्रिकर ने कहा कि गोवा में पेड न्यूज का प्रसार बढ़ा है और लोग पैसे लेकर लिख रहे हैं। 

उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी और कांग्रेस के एक नेता ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से उनकी शिकायत की थी। जीयूजे ने भी इस बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोध जताया था और इसके सदस्यों ने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन काला फीता लगाया था। गाओनकर ने कहा, "मुख्यमंत्री के अफसोस जाहिर करने के बाद हम विरोध समाप्त कर देंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: