प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह म्यांमार के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार की शाम स्वदेश लौट आए। वह तीसरे बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए म्यांमार गए थे। प्रधानमंत्री रहते हुए यह संभवत: उनकी अंतिम विदेश यात्रा थी।
म्यांमार की राजधानी नाय पयी ताव में शिखर वार्ता के अलावा उन्होंने वे ऑफ बेंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनामिक कोआपरेशन (बिम्स्टेक) के सदस्य देशों के शिखर नेतृत्व की बैठक में हिस्सा लिया। वापसी के दौरान मनमोहन सिंह ने विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत नहीं की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें