बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देकर आतंकवाद की घटनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने जनता दल-युनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस के चुनाव पूर्व किसी प्रकार के गठबंधन को भी सिरे से खारिज कर दिया। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, "आतंकवादियों के एक-दो हमले होने के बाद वह क्षेत्र आतंकवादियों के लिए स्वर्ग नहीं बन जाता। कुछ लोग बिहार में हुए आतंकवादी हमले का फायदा उठाना चाहते हैं। वह आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में न जाने कितनी आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जो आंकड़े पेश किए गए वे भी गलत हैं। जहां तक शौचालय का प्रश्न है तो बिहार पहला राज्य है जहां लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में शौचालय को लेकर अच्छा काम हो रहा है।
चुनाव के पूर्व कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गंठबंधन को खरिज करते हुए नीतीश ने कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता है। ऐसी खबरें उड़ाई हुई बात हैं। उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के इकट्ठा होने से लोगों को तकलीफ हो रही है। नीतीश की यह प्रतिक्रिया मोदी की रैली के एक दिन बाद आई है। मोदी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर की रैली में बिहार को आंतकवादियों के लिए स्वर्ग बताया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें