भारत की महिला युगल जोड़ीदार-अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा 400,000 डॉलर इनामी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के मुख्य दौर में जगह बनाने में नाकाम रही है। नेशनल इंडोर एरेना में जारी इस टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर के पहले दिन मंगलवार को पोनप्पा और गुट्टा के अलावा दूसरे अन्य भारतीय खिलाड़ी भी क्वालीफाईंग की बाधा नहीं पार कर सके।
पोनप्पा और गुट्टा को पहले दौर में बाई मिला था लेकिन दूसरे दौर में दोनों चीनी जोड़ी-जिन मा और युआनतिंग तांग के हाथों 21-14, 15-21, 17-21 से हार गई। यह मैच 54 मिनट चला। इससे पहले, मुम्बई के आनंद पवार को पुरुष एकल के पहले मुकाबले में इंडोनेशिया के कुर्नियावान तेदजोनो ने 18-21, 21-13, 21-19 से हराया।
इसी तरह थाने की साएली राणे को भी पहले दौर में ही हार मिली। राणे को आयरलैंड की कोल मैगी ने 23-21, 22-20 से हराया। महिला युगल में भारत को सायना नेहवाल और पीवी सिंधु और पुरुष वर्ग में के. श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप से उम्मीदे हैं। ये सभी खिलाड़ी बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें