राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च )

जनसुनवाई मंे ७८ आवेदक आएं, जिला अधिकारियांे को निराकरण के दिए निर्देश

rajgarh news
राजग़ढ ०४ मार्च,२०१४   जिला कार्यालय मंे आयोजित जनसुनवाई मंे ७८ आवेदकांे द्वारा अ नी समस्याआंे से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा के समक्ष  ्रस्तुत किए गये । कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी आवेदकांे की समस्याआंे को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियांे को आवेदनांे का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये । जनसुनवाई मंे कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष ओला एवं अतिवर्षा से  ्रभावित किसानांे,ग्रामीणांे द्वारा मुआवजा की मांग की गई । श्री शर्मा ने किसानांे एवं  ्रभावित ग्रामीणांे से कहा कि वे अ ने क्षेत्र मंे ही रहंे ।  ूरे जिले मंे सर्वे कार्य किया जा रहा है । उनके क्षेत्र मंे आने वाले सर्वे दल को सहयोग करंे,और फसलांे आदि की वास्तविक जानकारी सर्वे दल को बतायंे । उन्हांेने कहा कि सर्वे दल  ूरी संवेदनशीलता के साथ सर्वे कार्य मंे लगा हुआ है । इस मौके  र सामाजिक सुरक्षा  ंेशन,वृद्धावस्था  ंेशन और नि:शक्तजन  ंेशन सहित गंभीर बीमारियांे के उ चार के लिये भी आवेदको द्वारा आवेदन  ्रस्तुत किये गये,जिनका निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया । इस अवसर  र एसडीएम राजग़ढ श्री आर्. ी.अहिरवार,डिप्टी कलेक्टर श्रीमति निमिषा जायसवाल,तहसीलदार श्री मकसूद अहमद सहित जिला अधिकारी और आवेकगण मौजूद थे ।

शालाआंे मंे नि:शुल्क  ्रवेश हेतु आवेदन ६ मार्च तक

राजग़ढ ०४ मार्च,२०१४   शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अशासकीय विद्यालयों मंे वंचित समूह एवं कमजोरवर्ग के बच्चांे को सत्र २०१४-१५ के लिये २५  ्रतिशत निशुल्क  ्रवेश दिये जाने के लिये  ात्र हितग्राही ग्राम या वार्ड की शाला या  डोस की अशासकीय शाला मंे ६ मार्च तक आवेदन कर सकते हैं । जिला  रियोजना समन्वयक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार  ्राप्त आवेदनांे  र ११ मार्च को नोडल अधिकारी की उ स्थिति मंे लाटरी  द्धति से चयन कर  ्रवेश दिया जाएगा । उन्हांेने बताया कि  ्रवेश हेतु इच्छुक  ात्र बालक/बालिका जन शिक्षक,बीआरसी,जिला शिक्षा केन्द्र अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नि:शुल्क आवेदन  ्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुये आवेदन  त्र संबंधित अशासकीय शाला मंे ६ मार्च तक जमा करा सकते है । उन्हांेने बताया कि आवेदन  त्र जन शिक्षक के  ास भी जमा किए जा सकते हैं एवं जन शिक्षक संबंधित संस्था को आवेदन भेजेगंे ।

कुरावर के मुकेश को थाने मंे उ स्थिति देने एवं समक्ष  मंे जमानत  ्रस्तुत करने के आदेश

राजग़ढ ०४ मार्च,२०१४   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा ने थाना कुरावर के अन्तर्गत कुरावर के आदतन अ राधी मुकेश ि ता बा ूलाल नाथ को जिले मंे शांति एवं सदाचार बनाये रखने के लिये २५ हजार रू ये की जमानत समक्ष मंे  ्रस्तुत करने और आगामी छ: माह तक संबंधित थाना  ्रभारी के समक्ष मंे  ्रत्येक  खवाडे मंे उ स्थिति देने के आदेश जारी किये हैं ।

मु�यमंत्री अन्न ूर्णा योजनान्तर्गत कार्यक्त्रम ६ मार्च को,  ्रभारी मंत्री श्रीमति सिंधिया करंेगी शिरकत

राजग़ढ ०४ मार्च,२०१४  जिले मंे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम २०१३ के अनुसार संचालित मु�यमंत्री अन्न ूर्णा योजना के अन्तर्गत ६ मार्च को  ्रात: ११ बजे से मंगल भवन राजग़ढ मंे जिले की  ्रभारी मंत्री श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता मंे समारोह आयोजित किया गया जाएगा । समारोह मंे उ भोक्ताआंे के अधिकारांे से संबंधित शासकीय योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी । कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के उ भोक्ता संरक्षण से जुडे संबंधित अधिकारियांे को ६ मार्च को मुख्यमंत्री अन्न ूर्णा योजना समारोह मंे उ भोक्ताआंे के हितांे को ध्यान मंे रखते हुये संबंधित योजनाआंे की जानकारी देने तथा  ्रचार सामग्री वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं । उन्हांेने कहा कि वे स्वयं या उनके सहायक सक्षम  ्रतिनिधि मौके  र उ स्थित रहना सुनिश्चित करंे ।

कोई टिप्पणी नहीं: