पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भाजपा में शामिल में शामिल हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की औपचारिक रूप से सदस्यता हासिल की. वीके सिंह के साथ कई और पूर्व सैन्य अफसर भाजपा में शामिल हुए. वीके सिंह काफी समय से भाजपा में शामिल होने का संकेत दे रहे थे. वीके सिंह ने कहा कि वो अपनी नई भूमिका में देश की सेवा करते रहना चाहते हैं.
वीके सिंह मई 2012 में भारतीय सेनाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. लेकिन उनकी रिटायरमेंट से पहले उनकी जन्मतिथि को लेकर ख़ासा विवाद हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था.
भाजपा में शामिल होने के बाद वीके सिंह ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम पार्टी को सशक्त बनाएंगे और आगे बढ़ा सकेंगे." इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना को उतना महत्व नहीं दिया जाता है, जितना दिया जाना चाहिए. उन्होंने आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे का ज़िक्र किया और केंद्र सरकार की आलोचना की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें