सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 मार्च 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 मार्च )

चेक वितरण के साथ दी स्वच्छता की जानकारी

sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत चेक वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेक वितरण के साथ ग्राम की सरपंच श्रीमती घीसी बाई वर्मा और सचिव राजकुमार नामदेव ने व्यक्तिगत तथा ग्रामीण स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा करते जानकारी दी। पालीथीन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते सचिव श्री नामदेव ने कहा कि इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों से सजग करते घटकों पर विषय रखा। खुले में शौच करने से बीमारियां बढ़ती रहती है। एक ग्राम मानव मल से एक करोड़ वायरस, दस लाख वैक्टिरिया, एक हजार परजीवी शिष्ठ तथा सौ परजीवी अंडे होते है जो स्वास्थ्य के नुकसान देह है। रोगाणु के संचार श्रृंखला की जानकारी दी। 

गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान सरपंच श्रीमती वर्मा और समाजसेवी जगदीश वर्मा ने कहा कि शुद्ध पेयजल के रख रखाव एवं बेकार पानी के निकास पर जानकारी देते छोटे बच्चों में होने वाली बीमारियों से सावधानी बरतने के उपाय सुझाया। हाथ धुलने का सही तरीका बताते हुए कूड़ा-करकट, गोबर आदि के निस्तारण की जानकारी दिया। कार्यक्रम के दौरान अनेक हितग्राहियों को योजना के तहत राशि के चेक वितरण किए। इस अवसर पर राम सिंह मंडलोई, कैलाश मंडलोई, अमर सिंह पटेल, जितेन्द्र, कमलेश, सुरेश दांगी, गिरवर वर्मा और सुनील पंडित शामिल थे। 

घर बैठकर न हो किसानों की तबाही का आंकलन-दांगी

सीहोर। आंधी बारिश और ओलों की मार से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। अब प्रशासन द्वारा इसका आंकलन कछुआ चाल से किया जा रहा है। इसको लेकर किसान कांग्रेस के नेता रघुवीर सिंह दांगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के जमोनिया, सेमरादांगी, दुपाड़िया, सतरोनिया, छापरी, डोबरा, मुगावली, शेखपुरा, मुगावली, रोला, सेमली, मुहाली, रायपुरा, दीपड़ा, राजूखेड़ी, सिराडी, जेतली, अतरालिया, झागरिया सहित कई गांवों में किसानों की पकी फसलों पर प्रकृति ने तबाही मचा दी है। कई गांवों में अभी तक सर्वे दल भी नही पहुंचा है। श्री दांगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्वे दल आंकलन करने बर्बाद किसानों के खेतों में जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा ले। घर बैठकर औपचारिकता पूर्ण सर्वे कार्य नही किया जाए। उन्होंने कहा कि बर्बादी के बाद किसानों के खेतों में कटी गई फसल सड़ने लगी है। वही खड़ी फसल भी सड़ने की कगार पर होने से पशुओं के लिये चारे की रही सही उ मीद भी धराशायी हो गई है। इस अवसर पर ग्राम के दशरथ मीना, अनीश, बबलू, मनोज पाटीदार, अजब सिंह मीणा, राधेश्याम, देवी सिंह, लक्ष्मण सिंह, आनंद पाटीदार, नारायण सिंह, महेश त्यागी, विनोद शर्मा, गीता बाई, दिनेश प्रजापति, अनिल गौर, सुनील गौर, होतम सिंह, जगदीश दांगी, चंदर सिंह मेवाड़ा सहित अन्य किसानों का कहना है कि फसलों में हुए नुकसान का सही आंकलन कर तबाह हो चुके किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति की जाए नही तो किसानों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। पूर्व में हुई बर्बादी का अभी तक मुआवजा नही मिला है। पूर्व में भी सर्वे कार्य किया गया था, तबाह हुए किसानों का आंकलन सही नही होने के कारण अभी तक किसानों का मुआवजा नही मिला है। इस तरह की नौबत अब किसानों को नही आना चाहिए। श्री दांगी ने कहा कि आगामी चार मार्च को किसान कांग्रेस द्वारा शीघ्र मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।  


सेवा निवृत्त सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता को दी गई बिदाई

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता को सेवा निवृत्त होने पर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समारोहपूर्वक बिदाई दी गई। इस अवसर पर नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.गुप्ता, सिविल सर्जन डा.टी.एन.चतुर्वेदी, आरएमओ  डाॅ.अनील शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  सेवानिवृत्त सीएमएचओ डाॅ.आर.सी.गुप्ता ने बिदाई समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाकाल के दौरान उन्हें विभागीय कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला, इसलिए शासकीय कार्य के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। इसके लिए उन्होेंने कार्यालय के कर्मचारियों सहित साथी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आर.एम.ओ.डाॅ.अनिल शर्मा सहित सभी वक्ताओं ने  डाॅ.आर.सी.गुप्ता के सादगी एवं सहजता की प्रषंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता का अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर डाॅ.आर.के.गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं सहित प्रषासनिक कार्याें के संचालन तथा क्रियान्वयन में साथी  कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने सेवानिवृत्त सीएमएचओ डा.आर.सी.गुप्ता के कार्याें की प्रषंसा की। इस मौके पर कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त सीएमएचओ डाॅ.आर.सी.गुप्ता को स्मृति चिन्ह भंेट किया गया। बिदाई समारोह का संचालन जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा किया गया।

नेत्रदान प्रेरक कमल झवर आज होगें सम्मानित 

sehore news
नगर के इकलौते नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर को आज समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है। यह सम्मान नमक चैराहे स्थित माहेष्वरी मांगलिक भवन में आज रविवार को अपरान्ह 4 बजे आयोजित होगा। समारोह के अतिथि पूर्व विधायक रमेष सक्सेना तथा विधायक सुदेष राय होगें । इस कार्यक्रम के संयोजक प्रकाष काका व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि षहर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सेवा के संयोजक कमल झंवर पिछले कई वर्षो से नेत्रदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब तक वह 150 से ज्यादा नेत्रदान करवा चुके हैं। इसी उपलब्धि के कारण पिछले दिनों उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है।श्री झवर की इस उपलब्धि से षहर का गौरव बड़ा है। इस कार्यक्रम में नागरिको से उपस्थिति की अपील करने वालों में अनिल पालीवाल ,कैलाष अग्रवाल ,राजकुमार गुप्ता ,उमेष षर्मा ,बाबूभाई मिस्त्री,राजेन्द्र षर्मा ,अषोक बियाणी, गोवर्धन दास मोर्य आदि षामिल हैं।

सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष ओला प्रभावित किसानों से मिलेंगी

सीहोर. विदिशा सांसद और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज 3 मार्च सोमवार को बुदनी विधानसभा के ओला प्रभावित किसानों केखेतों पर पहुंचेंगी। इसके बाद किसानों से भी मिलेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि  तीन मार्च सोमवार को नसरुल्लागंज के हाथीघाट में सुबह 11.30 बजे किसानों से मिलेंगी। इसके बाद सुबह 12.30 बजे सलकनपुर में किसानों से मिलेंगी। इसके बाद रेहटी के गांव मकोडिय़ा पहुंचेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने रेहटी क्षेत्र के आसपास के किसानों से सलकनपुर और नसरुल्लागंज के आसपास के किसानों से हाथीघाट पहुंचने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: