नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर हुए सम्मानित
- नागरिक अभिनन्दन में उमड़ा षहर ,कमल हुए भावुक कहा नेत्रदान मेरा मिषन
सीहोर । 02 मार्च 2014, नगर के इकलौते नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर को आज समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। हाल ही में उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है। यह सम्मान नमक चैराहे स्थित माहेष्वरी मांगलिक भवन में आयोजित हुआ । समारोह के अतिथि पूर्व विधायक रमेष सक्सेना तथा सेवानिवृत्त गन्ना आयुक्त डाॅ0साधुराम षर्मा तथा नागरिक बैंक की अध्यक्षा श्रीमती वीणा व्यास उपस्थित रहीं।
हुआ सम्मान
अतिथियों ने नेत्रदान प्रेरक कम झंवर को षाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया । इससे पहले उन्हे साफा बाॅधा गया। रोली का तिलक और अक्षत लगाए गए। प्रषस्ति पत्र का वाचन अनिल पालीवाल ने किया । इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड का प्रमाण पत्र ,ट्राफी तथा बैज भी अतिथियों ने प्रदान किए ।
अनूठा जन्मदिन मना
इस मौके पर आयोजको ने नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर की धर्मपत्नि श्रीमीती सरोज झंवर को भी षाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। संयोग से जन्म दिन होने के कारण समारोह स्थल पर केक भी काटा गया। सभी ने श्री झंवर को जन्म दिन की षुभकामनाॅए भी दी।
जब द्रवित हुए कमल
अपने स्वागत और सम्मान से अभिभूत नेत्र प्रेरक कमल झंवर ने अपने सम्मान और अभिनंदन पर उपस्थित नागरिकों का धन्यवाद देते हुए द्रवित आॅखों से कहा कि उन्हे नेकी की इस राह पर लगातार चलने के लिए कई तकलीफों का सामना करना पड़ा । पर इस पुनीत कार्य में प्रत्येक व्यक्ति ने उन्हे सहयोग किया ।
कमल की उपलब्धि
कार्यक्रम के संयोजक प्रकाष काका व्यास ने समारोह में जानकारी देते हुए बताया कि षहर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सेवा के संयोजक कमल झंवर पिछले कई वर्षो से नेत्रदान के क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब तक वह 150 से ज्यादा नेत्रदान करवा चुके हैं। इसी उपलब्धि के कारण पिछले दिनों उनका नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज हुआ है।श्री झवर की इस उपलब्धि से षहर का गौरव बड़ा है।
सभी ने की सराहना
समारोह के अतिथि पूर्व विधायक रमेष सक्सेना तथा सेवानिवृत्त गन्ना आयुक्त डाॅ0साधुराम षर्मा नं अपने -अपने सम्बोधन में नेत्रदान प्रेरक कमल झवर के पुनीत कार्य की तारीफ करते हुए इसे उनके पितरों का आषीर्वाद बतलाया। श्री झंवर को मिले इस सम्मान से म0 प्र0 का गौरव देष में बढ़ा हैं ।
किसने किया सम्मान
इस मौके पर नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर का सम्मान माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष अषोक बियाणी ,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष हरीष अग्रवाल ,ब्राह्रमण समाज के अध्यक्ष दीपक षर्मा, बार संघ से एड.एन पी उपाध्याय ,पेंषनर्स संघ से राममूर्ति षर्मा,राठौर समाज से सतीष राठौर ,स्वर्णकार समाज से गोपाल सोनी ,दर्जी समाज से अषोक सिसोदिया,नागरिक बैंक से सतीष षर्मा,प्रेस से षैलेष तिवारी ,डाक्टर्स एसो0 से डाॅ अनि ष्षर्मा ,डाॅ टी एन चतुर्वेदी , निजी डॅाक्टरों एसों0 से डाॅ कैलाष अग्रवाल ,डाॅ एस आर गट्टानी ,क्ष़ित्रय समाज से राजेंद्र सिसोदिया ,कैलाष अग्रवाल ,राजकुमार गुप्ता ,सुरेष वषिष्ठ ,अनिल पालीवाल ,कैलाष अग्रवाल , उमेष षर्मा ,बाबूभाई मिस्त्री,राजेन्द्र षर्मा ,अषोक बियाणी, गोवर्धन दास मोर्य आदि ने किया। संचालन पत्रकार प्रदीप एस0 चैहान ने किया तथा आभार अषोक बियाणी ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें