सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मार्च )

धूल से निजात दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन

sehore news
सीहोर। ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से मंडी रोड बंद हो जाने के कारण वार्ड क्रमांक 25 सुभाष नगर स्टेशन रोड से इन दिनों भारी वाहनों को निकाला जा रहा है। यह मार्ग पहले से ही खस्ताहाल था, लेकिन इन दिनों मार्ग पर निकाले जाने वाले भारी वाहनों के कारण क्षेत्रवासी परेशान हो रहे है। रोड पर भारी वाहन के प्रवेश को निषेध करने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक रहवासियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, व्यापारी कवीन्द्र साहू, आशु त्यागी, नरेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, बबलू शुक्ला, चेतन वर्मा, भूपेन्द्र बगवईया, प्रवीण पटेल मनोज वर्मा, भूरुलाल मालवीय, योगेन्द्र सिंह बघेल, पप्पू यादव आदि कालोनी के लोगों का कहना है कि मार्ग काफी जर्जर स्थिति में वाहनों के निकलने के कारण यहां पर हर रोज दुर्घटनाओं के साथ उड़ती धूल क्षेत्रवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मार्ग पर प्रवेश निषेध कराकर इस मार्ग को एप्रोज रोड की तरह पक्का करने की गुहार लगाई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कत से छुटकारा मिल सके। 

फल सब्जी मंडी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन, मंडी अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

sehore news
कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष धर्म सिंह आर्य, जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, बापूलाल मालवीय, सोभाल सिंह, मनोहर सिंह, गजराज सिंह, बोदर सिंह, लाडो बाई आदि ने कृषि उपज मंडी समिति आष्टा के प्रांगण के विस्तार हेतु प्रांगण से लगी निजी कृषि भूमि 25.89 एकड़ मडी समिति के उपयोग हेतु अधिग्रहित करने हेतु एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। वही इस अवसर पर आष्टा सब्जी मंडी के व्यापारी अपने विभिन्न मांगों को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा के साथ आकर कलेक्टर कविन्द्र कियावत से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री कुशवाहा ने बताया कि हमारी मांगों में खरीदी में आ रही दिक्कतों के चलते फिलहाल अस्थायी रूप से मार्केटिंग सोसाइटी में खरीदी के लिए जगह दी जा और स्थायी रूप से जगह की व्यवस्था की जा। जिससे खरीदी में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ सके। मांग करने वालों में शाबिर भाई, अफजल भाई, जफर, इस्सूफ, शंकर पाटीदार और मनोज कुशवाहा आदि शामिल है।


विदेश अध्ययन यात्रा हेतु चार कृषक चयनित

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा के लिए जिले से चार कृषको का चयन राज्य स्तर पर किया गया था, जिसमें से ग्राम लसूडि़यापरिहार, विकास खण्ड सीहोर के कृषक श्री प्रहलाद त्यागी, फिलीपीन्स-तार्इवान, दल में चयन होने के फलस्वरूप आज कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने श्री त्यागी को दस दिवसीय विदेष यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। श्री त्यागी योजना के उददेश्य को सफल बनाते हुए किसान विदेश अध्ययन यात्रा के दौरान विदेशो में की जा रही उन्नत खेती एवं उधानिकी गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। श्री त्यागी बैंकांक, मनीला टैगेटाय, लोस बैनोस, मजयाजय ताइपेर्इ, हिश्चु स्थानो का अवलोकन एवं भ्रमण कर खेती के नवीनतम कृषि पद्धतियो का ज्ञान अर्जन करेंगे। 

सीएम ओला पीड़ित किसानों के साथ राजनीति न करें-ह्देश राठौर

सीहोर। प्राकृतिक आपदा झेल चुके रोते हुए पीड़ित किसानों के साथ राजनीति न करें मुयमंत्री। उक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला संयोजक ह्देश राठौर ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर व्यक्त किए। एक और जहां सीएम विकास के खर्च में से पीड़ित किसानो को मुआवजा देने की बात कह रहे हैं। वहीं दूसरी और केन्द्र सरकार पर आरोप लगा कर 6 मार्च को मप्र बंद का आह्वान कर रहे हैं। ऐसे में एक सवाल सामने आता है कि क्या इनकी मंशा खरीफ की फसल में हुए धोके को दोहराने की है। ज्ञात हो की खरीफ की फसल भी अतीवर्षा के कारण खराब हो गई थी और तब भी सीएम साहब ने मुआवजे की घोषणा की थी और सर्वे भी कराया था, जिसका मुआवजा आज दिनाकं तक किसी भी किसान को नही दिया गया है। क्या इस बार भी किसानों को केन्द्र सरकार पर आरोप लगा कर किसानो के साथ राजनीति तो नही कर रहे हैं। 

सर्वे पर भी लगाए प्रश्न चिह्न
जिस प्रकार से फसलो का सर्वे किया जा रहा है उसे देख कर तो यह लग रहा है कि यह सब मात्र कागजी खानापूर्ती के लिए ही किया जा रहा है। बहुत से किसानो का कहना है कि सर्वे करने आ रहे अधिकारी-कर्मचारी एक ही स्थान पर बैठ कर पूरे गांव का आंकलन कर रहे हैं। जो पंचनामा बनाया जा रहा है उसमें किसानो से हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं और कर्मचारियों द्वारा उसे पेंसिल भरा जा रहा और उसकी कापियां भी किसानों को नही दी जा रही हैं। मनमर्ची से चल रहे इस सर्वे में किसान को पता ही नही चल रहा की कर्मचारी के अनुसार उसका कितना नुकसान हुआ है। 

भाज ा इछावर विधानसभा सम्मेलन स्थगित

सीहोर. इछावर विधानसभा क्षेत्र का आगामी 6 मार्च गुरुवार को होने वाला भाज ा सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध मंे जानकारी देते हुए भाज ा जिला  ्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इछावर नगर और ग्राम बरखेड़ी मंे क्षेत्रीय सांसद और नेता  ्रति क्ष सुषमा स्वराज द्वारा आयोजित भाज ा कार्यकर्ता का सम्मेलन भाज ा द्वारा भारत बंद को लेकर उक्त सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। भाज ा जिला महामंत्री जगदीश मेवाड़ा  ने बताया कि संभवत: उक्त सम्मेलन आगामी 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा। 

6 मार्च को बंद रहेगा सीहोर जिला

सीहोर()केंद्र सरकार द्वारा राहत  ैकेज की घोषणा नहीं किए जाने  र  ्रादेशिक आव्हान  र सीहोर जिला भी आगामी 6 मार्च को बंद रहेगा। भाज ा के जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने बताया कि ओलावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बर्बाद किसानों की मुआवजा देने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से राहत  ैकेज की मांग की गई है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए राहत  ैकेज नहीं दिए जाने  र भाज ा द्वारा  ्रदेश बंद का आव्हान किया गया है। इसके तहत सीहोर जिला भी आगामी 6 मार्च को बंद रहेगा। इस संबंध मंे भाज ा जिलाध्यक्ष श्री भाटी ने सभी व्या ारी भाइयों से किसानों के हित मंे अ ने संस्थान बंद रखने का आव्हान किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: