नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के श्री देवेन्द्र सिंह विजयी घोषित
सीधी 02 मार्च 2014 नगर पालिका परिषद सीधी के आम निर्वाचन 2014 हेतु अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु हुए निर्वाचन की मतगणना आज संजय गांधी स्वशासी महाविद्यालय सीधी में सम्पन्न हुई। मतगणना उपरान्त अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री देवेन्द्र सिंह ‘‘ मुन्नू ’’ विजयी घोषित किए गए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री भोला प्रसाद गुप्ता को 529 मतों से पराजित किया। निर्वाचित प्रत्याशी श्री देवेन्द्र सिंह ‘‘मुन्नू‘‘ भारतीय जनता पार्टी को 10 हजार 158 मत, श्री भोला प्रसाद गुप्ता इंण्डियन नेशनल कांग्रेस को 9629 मत, श्री मोहम्मद इद्रीस बहुजन समाज पार्टी को 1378, श्री महेश प्रसाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को 423, निर्दलीय प्रत्याशियों में सर्वश्री अवधेश प्रसाद गुप्ता को 46, नीरज शर्मा को 609, प्रताप राय को 68, यूसुफ सिद्दीकी ‘‘मुन्ना भइया’’ को 86 तथा लवकुश तिवारी को 156 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 22553 तथा अविधिमान्य (प्रतिक्षेपित) मतों की कुल संख्या 950 रही।
पार्षद प्रत्याशी विजयी घोषित
नगर पालिका परिषद सीधी के आम निर्वाचन की मतगणना पश्चात नगर के 24 वार्डो के विजयी पार्षदों की घोषणा की गई। वार्ड क्रमांक-1 से भारतीय जनता पार्टी के श्री सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड क्रमांक-2 से भारतीय जनता पार्टी की गीता के.के.तिवारी, वार्ड क्रमांक-3 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के कंचन मनोज सिंह, वार्ड क्रमांक-4 से भारतीय जनता पार्टी के ममता काशी केवट, वार्ड क्रमांक-5 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की कमला कामदार, वार्ड क्रमांक-6 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोविन्द प्रसाद गुप्ता, वार्ड क्रमांक-7 से भारतीय जनता पार्टी की सोनिया पत्नी भैयालाल गुप्ता, वार्ड क्रमांक-8 से निर्दलीय प्रत्याशी तारावती साकेत, वार्ड क्रमांक-9 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के मेनका प्रभात सिंह, वार्ड क्रमांक-10 से इंण्डियन नेंशनल कांग्रेस की शकुन्तला जायसवाल, वार्ड क्रमांक-11 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के विक्रम आनन्द बहादुर सिंह, वार्ड क्रमांक-12 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के लल्लू कोल, वार्ड क्रमांक-13 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के राज कुमार पटेल, वार्ड क्रमांक-14 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती प्रियंका रजनीश श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक-15 से भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक-16 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की सुखमन्ती परदेशी कोल, वार्ड क्रमांक-17 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के नीरज गुप्ता, वार्ड क्रमांक-18 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के बृजेन्द्रमणि बांके, वार्ड क्रमांक-19 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की सनीम बानो (अब्दुल मजीद), वार्ड क्रमांक-20 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के भूपेन्द्र सिंह महेन्द्र, वार्ड क्रमांक-21 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के गौरी राम गोपाल, वार्ड क्रमांक-22 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस की सुषमा सोनी, वार्ड क्रमांक-23 से निर्दलीय मनमोहन सिंह तथा वार्ड क्रमांक-24 से इंण्डियन नेशनल कांग्रेस के रामलाल वर्मा को पार्षद पद पर विजयी घोषित किए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा नगर पालिका चुनाव में विजयी अध्यक्ष एवं पार्षदों को विजयी निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री ए.एन.तिवारी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, एस.डी.एम. श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, विजयी प्रत्याशी, अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
1 टिप्पणी:
अच्छा
एक टिप्पणी भेजें