कलेक्टर ने जनसुनवार्इ में सुनी 155 आवेदकों की समस्याएं
सीधी 04 मार्च 2014 जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन सुनवार्इ में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जरूरतमंद लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवार्इ के आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही हो यह सुनिशिचत किया जाए। जनसुनवार्इ में विभिन्न समस्यामूलक 155 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें कार्यवाही हेतु सभाकक्ष में उपसिथत जिला अधिकारियोें को दिए गये। इस अवसर पर जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपसिथत थे। जनसुनवार्इ में पंचायत, राजस्व, खाध, शिक्षा, स्वास्थ्य, विधुत, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, बैंक से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवार्इ के दौरान ग्राम वेलहा निवासी शशि भूषण सिंह चंदेल द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कार्य नहीं कराए जाने, प्रेमा पाण्डेय द्वारा क्लेम की राशि दिलाए जाने, ग्राम शंकरपुर निवासी वेवा देवकली मिश्रा द्वारा गोशाला गृह निर्माण हेतु अनुदान दिलाए जाने, अनिता रामकली द्वारा रूचिकर भोजन की राशि दिलाए जाने, छोटेलाल गुप्ता द्वारा रिहायसी मकान गिराए जाने के संबंध में, ग्राम बरदैला निवासी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय द्वारा पेंशन प्रकरण का निराकरण कराए जाने, कुकुडीझर निवासी आलोपी गुप्ता द्वारा बिशंैधा बांध की नहर हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा, शकुन्तला कुशवाहा द्वारा आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम पड़रा निवासी रामनरेश विश्वकर्मा द्वारा दुकान हेतु ऋण दिलाए जाने, ग्राम पनवार निवासी श्रीमती किरण मिश्रा द्वारा रसोर्इया का मानदेय दिलाए जाने, चुरहट के वार्ड क्रमांक-5 के निवासी आरती पाण्डेय द्वारा बी.पी.एल.सूची में नाम जुड़वाये जाने, शारदा स्वसहायता समूह गौरदहा द्वारा अनुदान की राशि स्वीकृत कराए जाने, ग्राम रामनगर निवासी सावित्री पटेल द्वारा रसोइया के पद पर नियुकित दिलाए जाने, कोलुआ निवासी संतोष यादव द्वारा बैंक से ऋण राशि का भुगतान किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए गए।
कलेक्टर ने की विकलांग कुनुआ देवी को पेंशन स्वीकृत
जन सुनवार्इ के दौरान दो लोगों का सहारा लेकर कलेक्टर के समक्ष ग्राम रकेला निवासी कुनुआ देवी ने अपनी आप बीती सुनाते हुए विकलांग पेंशन दिलाए जाने की गुहार लगार्इ। कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कुनुआ देवी को तत्काल मौके पर ही बहुविकलांग पेंशन स्वीकृत की। उन्होंने प्रतिमाह कुनुआ देवी को निर्धारित बहुविकलांग पेंशन की राशि उपलब्ध कराने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए।
लाडो अभियान की कार्यशाला आज
सीधी 04 मार्च 2014 बाल विवाह रोको लाडो अभियान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 5 मार्च 2014 को सामुदायिक भवन चुरहट में पूर्वान्ह 12 बजे से किया गया है। इस कार्यशाला में बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी से अवगत कराया जाएगा।
लंबित समय-सीमा की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 04 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गर्इ। बैठक में समस्त जिला अधिकारी उपसिथत थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री मीणा ने वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विभागों को प्राप्त होने वाले पत्रों का जबाव समय पर दिया जाय तथा भेजे गए जबाव की प्रति एवं नस्ती सहित समक्ष में प्रस्तुत की जाय। बैठक में मुख्यमंत्री समाधान आन लाइन, के विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाना सुनिशिचत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुकित के प्रकरणों की जानकारी रोस्टर अनुसार अपडेट कराकर भिजवार्इ जांय। बैठक में वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों, सी.एम.आंनलार्इन के लंबित प्रकरणों, समय-सीमा के लंबित पत्रों, के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए गए।
हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 28 नकल प्रकरण बने
सीधी 04 मार्च 2014 माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित वर्ष 2014 की हायर सेकेण्ड्री परीक्षा सामान्य अंग्रेजी तथा सामान्य संस्कृत की समस्त परीक्षा केन्द्रों में निर्विघ्न संपंन हुर्इ। परीक्षाओं को सुचारू एवं व्यवसिथत संचालन हेतु नियुक्त प्रेक्षक तथा निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा में संभागीय निरीक्षण दल द्वारा 22 नकल प्रकरण तथा जिला शिक्षा अधिकारी दल द्वारा 6 नकल प्रकरण दर्ज किए।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन संबंधी दिशानिर्देश जारी
सीधी 04 मार्च 2014 जिला परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम. द्विवेदी ने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि वे आगामी शैक्षणिक सत्र 2014-15 के लिए अशासकीय शालाओं में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित शिक्षा के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में शासन के विस्तृत दिशानिर्देश के तहत कार्यवाही सुनिशिचत की जाय। शैक्षणिक सत्र के प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाली जिलान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च तथा लाटरी द्वारा चयन के लिए निर्धारित तिथि 11 मार्च 2014 नियत की गर्इ है।
प्रादेशिक सेना में जवानों की भर्ती 6 मार्च को
सीधी 04 मार्च 2014 108 इन्फैन्ट्री वटालियन (प्रादेशिक सेना) महार में जवानों की भर्ती 6 मार्च 2014 को की जाएगी। इस संबंध में कैप्टन श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रादेशिक सेना की सामान्य की डयूटी एवं ट्रेडमैन (धोबी) पद हेतु भर्ती का आयोजन यूनिट में अर्थात रिमझिरिया कैम्प (सागर कलेक्टर बंगले एवं हेड आफिस के पास) सागर में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च को प्रात: 5 बजे उपसिथत होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से पृथक
सीधी 04 मार्च 2014 परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना मझौली द्वारा जारी आदेशानुसार आगनबाड़ी केन्द्र संचालन में लापरवाही बरतने तथा एम.पी.आर.डाटा फीडिंग नहीं कराने के कारण आंगनबाड़ी केन्द्र बकवा क्रमांक-4 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कलावती यादव को पद से पृथक किया गया है। केन्द्र बकवा क्रमांक-4 का प्रभार श्रीमती तेज कुमारी सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केन्द्र बकवा क्रमांक-2 को आगामी आदेश तक सौपा गया है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती तेरसिया को नियमित केन्द्र पर उपसिथत नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी सहायिका के पद से पृथक किया गया है।
छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
सीधी 04 मार्च 2014 कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण दो छात्रावास अधीक्षिकाओं को निलंबित किया गया है। जारी आदेशानुसार अनुसूचित कन्या छात्रावास नकबेल (चुरहट) की अधीक्षिका श्रीमती ममता सूर्यवंशी को छात्रावास में अनियमितता बरतने एवं पदीय दायित्वों का समयक निर्वहन न करने के आरोप में निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय आदिवासी विकास कार्यालय सीधी किया गया है। इसी प्रकार कन्या छात्रावास गिजवार की अधीक्षिका श्रीमती अर्चना सोनी द्वारा छात्रावास में अनियमितता बरतने एवं पदीय दायित्वों का समयक निर्वहन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंवन अविधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आदिवासी विकास सीधी नियत किया गया है।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन हेतु तीर्थयात्री 6 मार्च को रामेश्वरम जाएंगे
सीधी 04 मार्च 2014 नोडल अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत शासन द्वारा 163 सीटों का कोटा आवंटित किया गया है। जिले के तीर्थयात्री रामेश्वरम के लिए आगामी 6 मार्च 2014 को रीवा से ट्रेन द्वारा प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा हेतु 5 मार्च को मानस भवन में सायं 5 बजे सभी तहसीलों के तीर्थयात्रियों को लेकर आने के लिए समस्त तहसीलदारों तथा जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी
सीधी 04 मार्च 2014 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रमानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 6 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 13 मार्च अपरान्ह 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा(जांच) 14 मार्च प्रात: 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च अपरान्ह 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 18 मार्च को अभ्यर्थिता वापसी के ठीक बाद, मतदान (यदि आवश्यक हो) 27 मार्च प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, मतगणना 27 मार्च 2014 को मतदान केन्द्रों पर मतदान के तुरंत पश्चात, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 28 मार्च 2014 खण्ड मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे से मतों के सारणी के तत्काल बाद तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में 29 मार्च को जिला मुख्यालय प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी।
स्वीकृत कार्य निर्धारित तकनीकी मापदण्ड अनुसार कराये-सुश्री स्वाति मीणा
- महात्मा गाधी नरेगा व आर्इएपी अभिसरण से 94 आगनबाड़ी भवन स्वीकृत
सीधी 04 मार्च 2014 महात्मा गाधी नरेगा व आर्इएपी अभिसरण से 94 आगनबाड़ी भवन निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गर्इ है। कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने जनपदवार सीधी में 20, सिहावल में 20, कुशमी में 20, रामपुर नैकिन में 20 तथा जनपद मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 14 आगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्य में महात्मा गाधी नरेगा से 02 करोड़ 16 लाख तथा आर्इएपी एसीए मद से 05 करोड़ 46 लाख 14 हजार रूपये व्यय किये जावेगे। प्रति आगनबाड़ी भवन की कुल लागत 08 लाख 11 हजार रूपये है। प्रति आगनबाड़ी में महात्मा गाधी नरेगा से 2 लाख 30 हजार तथा आर्इएपी एसीए मद से 5 लाख 81 हजार रूपये व्यय किये जावेगे। उन्होने सबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा स्वीकृत कार्य प्राक्कलन अनुसार निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के आधार पर ही कराये जावे। कलेक्टर ने कहा कि छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा प्रदाय किये जाने, पोषण आहार का वितरण, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास जैसी विभिन्न गतिविधिया, स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिए आगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। केन्द्रों का संचालन स्वयं का भवन नही होने से किराये के भवनों में उचित स्वच्छता एवं सुविधा का आभाव रहता है। जिसका सीधा प्रभाव बच्चों के पालकों विशेष रूप से माताओं पर पड़ता है। जिसके चलते वह ग्रामीण विकास के कार्यो में पूर्ण रूप से सहभागिता नही कर पाते। परिणाम स्वरूप उनके खेतीहर कार्य प्रभावित होते है जो उनकी आजीविका सुदृढ़ीकरण करने के लिए आवश्यक है। स्वीकृत कार्यो को प्राक्कलन अनुसार निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के आधार शीघ्र पूर्ण कराया जावे। मनरेगा योजना से कराये जा रहे कार्य श्रम मूलक कार्य है। मजदूरी तथा सामग्री का अनुपात 60:40 ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित किया जावेगा। कार्य में महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम प्रक्रिया का अनुपालन हों। निर्माण में अकुशल श्रम का कार्य योजनांन्तर्गत जाब कार्डधारी परिवारों से कराया जावेगा। मानव श्रम के बदले मशीनों का प्रयोग प्रतिबंधित है। अकुशल एवं कुशल, अद्र्धकुशल श्रमिकों हेतु जारी किये गए र्इ-मस्टर रोल संधारित किये जावेगें। कार्य के दौरान उपसिथति हेतु मस्टर स्थल पर ही रखे जायेगे। क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायतो द्वारा सामग्री का क्रय पंचायत में लागू म.प्र.भण्डार क्रय नियमानुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर किया जावेगा। र्इएफएमएस के माध्यम से मजदूरी का भुगतान होगा। कार्य व रोजगार श्रृजन का पूर्ण रिकार्ड रखा जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें