सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 मार्च 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मार्च )

आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जावे– कलेक्टर सुश्री मीणा              

sidhi news
सीधी 05 मार्च 2014/–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभाव”ाील हो गई। आदर्श आचरण संहिता का पालन कड़ाई से किया जावे। इस कार्य में राजनैतिक दल एवं मीडिया भी सहयोग करें। उन्होंने यह बात लोकसभा निर्वाचन 2014 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजनैतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों, प्र”ाासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चौरसिया, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार, प्र”ाासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा 2014 के निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार सीधी संसदीय क्षेत्र में 10 अप्रैल 2014 को मतदान तथा 16 मई 2014 को मतगणना होगी। नाम निर्दे”ान पत्र 15 मार्च 2014 से भरे जाएंगे।  जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आर्दश आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जावे । उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित व निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नाम निर्देशन पत्रें की प्राप्ति, समीक्षा और नाम वापसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान कार्य सम्पादित कराने हेतु मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्रदाय एवं वापिसी करने हेतु बनाये गये केन्द्रों पर पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जायें और गत विधानसभा चुनावों की अपेक्षा वितरण व सामग्री संग्रहण करने वाले कर्मचारियों की भी संख्या बढ़ाई जाये, जिससे मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने और वापिस करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपेक्षा कि वह आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेगें। संपत्ति विरूपण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1965 के प्रावधानों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल के रंगों अथवा प्रतीक चिन्ह से युक्त नारों आलेखों अथवा विज्ञापनों को शासकीय भवनों से दिए जावें। उन्होंने कहा कि एफएसटी और एसएसटी दलों के साथ समन्वय करते हुए संपत्ति विरूपण के मामलों में कठोर कार्यवाही की जावेगी। किसी भी शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय, रेस्ट हाउस आदि का उपयोग किसी भी स्थिति में राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के द्वारा नहीं किया जा सकेगा। जनसभाओं के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी सभा स्थलों का चयन करके जिला निर्वाचन अधिकारी को सूची सौंपेगे। कोई भी राजनैतिक जनसभा, नक्कड़सभा बिना पूर्वानुमति के संभव नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन व्यय को नियंत्रित करने के लिए संवेदनशील है। इसके लिए आयोग द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए है। जिनका पालन किया जाना सभी प्रत्याशियों को अनिर्वाय होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय की राि”ा 70 लाख रूपए की गई है। प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखे को आम जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से ऑनलाईन भी प्रदर्शित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति एक रूपयें प्रति पृष्ठ प्रत्याशी के व्यय की नकल प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के 30 दिवस के अंदर प्रत्याशी को संपूर्ण लेखा व्यय प्रस्तुत करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग समाचार पत्र पत्रिकाओं व इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से अपने पक्ष में खबर या विज्ञापन प्रसारण को लेकर अतिसंवेदनशील है। इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सिर्टिफिकेशन एवं मोनीटरिंग कमेटी गठित की गई है जो पेड न्यूज पर नजर रखेगी तथा उस का मूयांकन कर राशि संबंधित प्रत्याशी के व्यय में सम्मिलित की जावेगी। 

कॉल सेंटर का टोल फ्री नम्बर
कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु जिला कलेक्ट्रेट में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका टोल फ्री नम्बर दूरभाष क्रमांक 251790 तथा 18002331790 है। 

लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे 

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 को निर्धारित समय–सीमा में संपंन कराए जाने को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन संबंधी दायित्वों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदे”ाानुसार श्री अनिल खरे अपर कलेक्टर को सभी विभागों के कर्मचारियों का डाटावेस तैयार करने, डाटा का परीक्षण करने, मतदान तथा मतगणना दलों का गठन मतदान कर्मियों की व्यवस्था, सेक्टर, जोनल तथा माइक्रों आर्ब्जबर नियुक्ति, आचार संहिता का अधिकारियों–कर्मचारियों, उम्मीदवारों, राजनैतिक दल तथा मीडिया से पालन सुनिि”चत कराने, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। श्री सुधीर दे”ामुख कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को इलेक्ट्रांनिक वोटिंग म”ाीनों की व्यवस्था रेण्डमाइजे”ान, सीलिंग, परिवहन तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग म”ाीनों का संग्रहण एवं पोष्टर बैलेट पेपर चिपकाने के कार्य हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीधी को निर्वाचन कार्य हेतु सम्पूर्ण परिवहन व्यवस्था, मतदान कर्मियों/जोनल अधिकारियों हेतु वाहन व्यवस्था के साथ–साथ अन्य कार्यों के लिए वाहन की उपलब्धता सुनिि”चत करने,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण द्वारा चाही जाने वाली आव”यक जानकारी उपलब्ध कराने उनसे समन्वय स्थापित कर आगमन भ्रमण सुरक्षा एवं ठहरने की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री आर.के.“ार्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को लोक सभा निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति प्रि”ाक्षण, मतदान एवं मतगणना कर्मियों का प्रि”ाक्षण, प्रि”ाक्षण सामग्री का वितरण, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रि”ाक्षण कार्यक्रम, भ्रमण प्रतिवेदन प्राप्त कर परीक्षण उपरान्त प्रस्तुत करना तथा माइक्रो आर्ब्जबर के प्रि”ाक्षण कार्य, जिला कम्युनिके”ान प्लान तैयार कराने व इसे भारत निर्वाचन आयोग की बेबसाइड पर अपलोड कराने तथा एस.एम.एस. मानीटरिंग कराने, मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएं सुनिि”चत कराए जाने के कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रभारी अधिकारी भू–अभिलेख को निर्वाचन संबंधी सामग्री का आंकलन, उपलब्धता एवं वितरण कराने, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त सामग्री का वितरण, वीडियो कैमरा, कम्प्यूटर प्रिंटर, आव”यक फार्म मटेरियल तथा अन्य निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता सुनिि”चत करने, चिन्हित प्रतियां तैयार करने, निर्वाचन लेखा की जॉच, मतदान एवं मतगणना कर्मियों को मानदेय का आंकलन के कार्य, सिंगरौली जिले से सामन्जस्य स्थापित कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री आर.डी. चौधरी जिला कोषालय अधिकारी को मतपत्र, डाक मतपत्र मुद्रण, परिवहन, संधारण तथा आव”यकता अनुसार वितरण सुनिि”चत करने हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री “ारीफ सिद्दीकी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्दे”ाानुसार सूचना का आदान–प्रदान, पेड न्यूज पर नियंत्रण, पे्रस नोट तैयार करने, प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन प्रतिदिन समाचार पत्रें की कतरन उपलब्ध कराने, स्टैण्डिंग कमेटी/समस्त राजनैतिक दलों की समय–समय पर बैठक बुलाए जाने हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री धीरेन्द्र राजपूत डी.आई.ओ. एन.आई.सी. को निर्वाचन कार्य हेतु आव”यक साफ्ट वेयर, हार्ड वेयर की उपलब्धता, निर्वाचन व्यवसाइट पर आव”यक जानकारियों को अपलोड करने तथा निर्वाचन संबंधी कम्प्यूटरीकरण का संपूर्ण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। श्री के.डी.त्रिपाठी परियोजना प्र”ाासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी को जिले में स्वीप प्लांन को तैयार करना, राज्य स्तर से अनपुमोदन करना एवं इसका कार्यान्वयन कराने का दायित्व सौंपा गया है। श्री एस.के. बरगैया महाप्रबन्धक प्रधान मंत्री ग्रा. सड़क योजना को जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों/मजरों टोलों से मतदाताओं को चिन्हित कर मतदान के लिए मतदान केन्द्रों तक आने के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर विकास जिला पंचायत को निर्वाचन संबंधी ि”ाकायतों का पंजीयन, परीक्षण व प्रतिवेदन समय–समय पर प्रेषित करना तथा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से पी.जी.आर. की ि”ाकायतों का परीक्षण कराना एवं समय पर प्रतिवेदन अपडेट कराने हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।
डा0 बी.बी.सिंह चौहान परियोजना अिाकारी जिला पंचायत को सेवा नियोजक/ निर्वाचन में संलन अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर के आवेदन प्राप्त करने, समय सीमा में जारी करने एवं उनके वापस प्राप्ति की समुचित व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपद बनास को मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए रूट चार्ट तैयार करने, निर्वाचन कार्य हेतु संलन वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने, ई.व्ही.एम. म”ाीनों के लिए दृढ़ कक्ष तैयार करने, मतगणना कक्ष तैयार करने, सामाग्री वितरण, वापसी के लिए पण्डाल एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों की सहायता हेतु सहायक अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है।  

लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत पदाविहित अधिकारी पर “ाास्ति अधिरोपित

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं द्वितीय अपील प्राधिकारी मध्यप्रदे”ा लोक सेवा गारंटी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदे”ाानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिहावल श्री सु”ाील कुमार गुप्ता पर मध्यप्रदे”ा लोक सेवाओं के प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (2) के अंतर्गत 500 रूपये की “ाास्ति अधिरोपित की गई है। उलेखनीय है कि लोक सेवा गारंटी के तहत निर्धारित समय–सीमा में सेवाएं प्रदान नहीं करने के कारण उक्त कार्यवाही की गई।

पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदे”ाानुसार त्रि–स्तरीय पंचायतों में रिक्त सीटों के उप निर्वाचन 2013–14 उत्तरार्द्ध के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है। जारी आदे”ाानुसार ग्राम पंचायत रामपुर, पटेहराकला, पटेहराखुर्द, खैरही, रामगढ़, नौगवां द”रन सिंह, जमोड़ी सेगरान, पनवार बघेलान, पनवार चौहानन, बंजारी, अमरवाह, टीकट कला, कारीमाटी तथा खाम्ह हेतु श्री जे.पी.यादव तहसीलदार गोपद बनास को रिटर्निंग आफीसर तथा पंचायत एवं समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत सीधी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भनवारी, घोपारी, लौआ, खड़बड़ा, सैरपुर तथा रजगढ़ हेतु तहसीलदार बहरी श्री आर.एन.चौधरी रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत सिहावल को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत दियाडोल, नदहा, ठोंगा, सेंधवा, धुऑडोल, पथरौला चौहानन टोला, जोवा तथा देवरी के लिए तहसीलदार मझौली श्री डी.के.पाण्डेय रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत मझोैली को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत कोष्ठा कोठार, अहिरानटोला, चंदैनिया, हर्दिहा पवाई, बघवार, चोभरा दिविजय सिंह, उमरिहा तथा बड़ोखर के लिए तहसीलदार रामपुर नैकिन श्री रूपे”ा रतन सिंघई रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत टमसार, “ांकरपुर, भुइमाड़, सोनगढ़, गैवटा, करैल तथा गाजर के लिए प्रभारी तहसीलदार कुसमी श्री जीतेन्द्र वर्मा को रिटर्निंग आफीसर तथा समाज ि”ाक्षा संगठक जनपद पंचायत कुसमी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है।

जिला स्तरीय प्रिंट मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति गठित

सीधी 05 मार्च 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तरीय प्रिंट मीडिया एवं व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जारी आदे”ाानुसार इस समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। इस समिति में श्री आर.पी.तिवारी प्राचार्य “ाा0 उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक–1, डा0 धनन्जय सिंह वैज्ञानिक, डा0 जय सिंह वैज्ञानिक, डा0 अखिले”ा चौबे वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी को नियुक्त किया गया है। यह समिति प्रिंट मीडिया का अनुवीक्षण करेगी और निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल के निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों/पेड न्यूज/निर्वाचन संबंधी समाचारों का संकलन कर करेगी तथा उसे जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) को प्रस्तुत करेगी। 

इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति गठित

सीधी 05 मार्च 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तरीय इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। जारी आदे”ाानुसार इस समिति के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी होंगे। इस समिति में श्रीमती अदिति सन्यासी जिला रोजगार अधिकारी, डा0 चित्र आम्रवं”ाी सहायक प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं श्रीमती प्रीती त्रिपाठी विषयवस्तु वि”ोषज्ञ (आत्मा) उप संचालक कृषि को प्रात: 9 बजे से सायं 4 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डा0 प्रभाकर सिंह एवं मोहम्मद सलीम प्राध्यापक संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा श्री रामाधार पाण्डेय प्राचार्य “ाा0हाई स्कूल कोतरकला को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डा0 तरूण प्रताप सिंह डा0 अखिले”ा कुमार “ार्मा प्राध्यापक, श्री अजय सिंह चौहान ग्रंथपाल संजय गांधी स्मृति “ाासकीय स्व”ाासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को रात्रि 12 बजे से सुबह 9 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। 

नवसाक्षरों की परीक्षा 9 मार्च को

सीधी 05 मार्च 2014    नवसाक्षरों के मूयांकन हेतु जिले में 9 मार्च 2014 को परीक्षा का आयोजन किया गया है। नवसाक्षर वह ि”ाक्षार्थी जो साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हांकित किए गए हैं वे परीक्षा में “ाामिल किए जाएंगे। इस आ”ाय की जानकारी देते हुए सचिव जिला लोक ि”ाक्षा समिति ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो 15 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं तथा स्कूल स्तर पर ड्रापआउट हो चुके हैं उन्हें अभ्यास कराकर इस परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इस परीक्षा में वे व्यक्ति भी “ाामिल हो सकेंगे जो पूर्व में ि”ाक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु उनके पास किसी भी प्रकार का “ौक्षणिक प्रमाण– पत्र नहीं है तथा 15 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र “ाासकीय विद्यालय होंगे तथा प्रधानाध्यापक परीक्षा केन्द्र प्रभारी होंगे। साथ ही समस्त गतिविधियों के लिए उत्तरदायी होंगे। 

सरपंच पद से पृथक 

सीधी 05 मार्च 2014 उपखण्ड अधिकारी सिहावल श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा पारित आदे”ा अनुसार जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत क्षेत्र अमिलिया के सरपंच गजराज सिंह को “ाासकीय राि”ा गबन करने के आरोप सत्य पाए जाने पर सरपंच पद से पृथक किए जाने संबंधी आदे”ा पारित किया गया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदे”ा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 (1) के तहत कार्यवाही की गई।      

लोकसभा निर्वाचन  कार्यक्रम घोषित, संसदीय क्षेत्र के लिए 10 अपै्रल को होगा मतदान 

सीधी 05 मार्च 2014    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर सुश्री स्वाति मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2014 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही संसदीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव”ाील हो गई है। संसदीय क्षेत्र–11 सीधी हेतु 10 अपै्रल 2014 को मतदान संपन्न होगा। मतगणना 16 मई 2014 को संपन्न होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: