स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 मार्च 2014

स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया


graeme smith
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आस्ट्रेलिया के साथ न्यूलैंड्स मैदान पर जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। स्मिथ ने अब तक 117 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 109 में वह कप्तान रहे हैं। यह एक विश्व रिकार्ड है। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन (9257) बनाए हैं। इसके अलावा वह एकदिवसीय मैचों मे 6989 रन बना चुके हैं। स्मिथ के नाम 27 टेस्ट शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

आस्ट्रेलिया के साथ जारी श्रृंखला में स्मिथ ने पांच पारियों में अब तक सिर्फ 42 रन बनाए हैं। उनके देखरेख में मेजबान टीम यह श्रृंखला गंवाने की स्थिति में पहुंच गई है। अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और आस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट जीतने के करीब है। स्मिथ ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस खबर की पुष्टि की। सोमवार को स्मिथ की ओर से जारी बयान ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

बयान में कहा गया है, "यह मेरे जीवन का सबसे कठिन फैसला है। मेरा परिवार युवा है और मैंने न्यूलैंड्स में इसलिए संन्यास लेने का फैसला किया क्योंकि इसी जगह से मैंने 18 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी।" स्मिथ ने न्यूलैंड्स में 2002 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया था। उस मैच में स्मिथ ने 68 रन बनाए थे, जो उनकी संघर्षशक्ति का परिचायक था और यही बाद में जाकर उनकी पहचान बना।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने स्मिथ को महान खिलाड़ी बताया। लोगार्ट ने अपने बयान में कहा, "स्मिथ का क्रिकेट के सभी स्वरूपों से संन्यास संबंधी फैसला हमारे लिए चौंकाने वाला है लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। स्मिमथ एक दशक तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है।"

संन्यास के बाद स्मिथ काउंटी क्लब सरे के लिए गैर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेल सकेंगे। स्मिथ के पास आयरलैंड की नागरिकता है। स्मिथ ने सरे के साथ पहले ही करार किया था लेकिन टखने के ऑपरेशन के कारण वह इस क्लब को अपना श्रेष्ठ योगदान नहीं दे सके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: