सीबीआई की विशेष अदालत ने 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोई और कारपोरेट जगत की कुछ शीर्ष हस्तियों के बयान रिकॉर्ड करने के लिए 4 अप्रैल की तारीख नियत की है.
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी आरोपियों के बयान आज रिकॉर्ड करने वाले थे. लेकिन बयान दर्ज करने की तारीख 4 अप्रैल तय करते हुए उन्होंने कहा कि केवल आधा काम ही हो पाया है क्योंकि आरोपियों से पूछे जाने वाले सवाल तैयार करना एक लंबी प्रक्रिया है. बहरहाल, न्यायाधीश ने कहा कि वह आरोपियों को प्रश्नावली 4 अप्रैल को देंगे ताकि वह अपने लिखित जवाब एक सप्ताह के अंदर दाखिल कर सकें. उन्होंने कहा अन्य मामला (एस्सार ग्रुप और लूप टेलिकॉम के प्रमोटरों के खिलाफ) भी 4 अप्रैल के लिए ही सूचीबद्ध है. मैं तब तक दोनों मामलों में (सवालों की तैयारी) कर लूंगा. मैं दोनों पक्षों को प्रश्नावली दे दूंगा और वे एक सप्ताह के अंदर अपने लिखित जवाब सौंपेंगे.
विशेष न्यायाधीश ने यह भी कहा मैं सवाल इस तरह तैयार करने की कोशिश करुंगा कि आपका (आरोपियों का) काम आधे घंटे में हो जाएगा. अदालत ने मुख्य जांच अधिकारी और सीबीआई के पुलिस अधीक्षक विवेक प्रियदर्शी की गवाही के साथ ही 27 नवंबर 2013 को इस मामले में सीबीआई के गवाहों के बयान दर्ज करने का काम पूरा किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें